Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

इंदिरा गांधी नहर कहां से निकलती है, इंदिरा गांधी नहर में कितनी लिफ्ट (शाखाएं) है ?

इंदिरा गांधी नहर पंजाब के भटिंडा शहर में स्थित हरिके बैराज बांध से निकलती है। हरिके बैराज बांध सतलज और व्यास नदियों के संगम पर 1952 में बनाया गया था। सतलज नदी हिमालय के गोविंदसागर से निकलती है, जिस पर भाखड़ा और नांगल बांध बने हुए है। व्यास नदी हिमालय के महाराणा प्रताप सागर बांध से निकलती है, जिस पर पोंग बांध बना हुआ है।  इंदिरा गांधी नहर परियोजना (IGNP) की आधारशिला तत्कालीन गृह मंत्री श्री गोविंद बल्लभ पंत ने 31 मार्च 1958 को रखी थी, जबकि इस नहर में सर्वप्रथम पानी तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा 11 अक्टूबर 1961 को हनुमानगढ़ के नौरंगदेसर से छोड़ा गया था। 

इंदिरा गांधी नहर राजस्थान

इंदिरा गांधी नहर में कितनी लिफ्ट है – 

इंदिरा गांधी नहर परियोजना में लिफ्ट नहरें की संख्या 7 है, जबकि जल वितरण हेतु शाखाओं की संख्या 9 है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना से राजस्थान के 10 जिलों (हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, सीकर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर और झुंझुनू) को जलापूर्ति की जाती है।

इंदिरा गाँधी नहर में लिफ्टइंदिरा गाँधी नहर में जल वितरण शाखाए
1. चौधरी कुंभाराम आर्य लिफ्ट नहर1. सूरतगढ़ शाखा
 2. कंवर सेन लिफ्ट नहर2. अनूपगढ़ शाखा
3. पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर3. रावतसर शाखा
4. वीर तेजाजी लिफ्ट नहर4. पूंगल शाखा
5. डॉ. करणी सिंह लिफ्ट नहर5. दंतोर शाखा
6. गुरु जम्भेश्वर लिफ्ट नहर6. बीरसलपुर शाखा
7. जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर7. शहीद बीरबल शाखा
8. सागरमल गोपा शाखा
9. चारणवाला शाखा

इंदिरा गांधी नहर राजस्थान के कितने जिलों से गुजरती है?

इंदिरा गांधी नहर राजस्थान के 5 जिलों हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर से गुजरती है। इंदिरा गांधी नहर सबसे अधिक बीकानेर जिले से तथा सबसे कम बाड़मेर जिले से होकर गुजराती है। 

यह भी पढ़े – 👉 राजस्थान की सिंचाई परियोजनाओं से संबंधित टॉप 150 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs)
👉 राजस्थान की नदियाँ संबंधित टॉप 170 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment