राजस्थान का पहला थर्मल पावर प्लांट (कोयला आधारित विद्युत संयंत्र) ‘कोटा थर्मल स्टेशन’ है, जिसकी स्थापना 1978 में की गई थी। इस पॉवर प्लांट की पहली इकाई को 17 जनवरी 1983 को शुरू किया गया था। हालाँकि राजस्थान का प्रथम सुपर थर्मल पॉवर प्लांट सूरतगढ़ है क्योंकि इस प्लांट की 1000 MW से अधिक क्षमता कोटा थर्मल स्टेशन से पहले हो गई थी।
अतिरिक्त जानकारी 👇
राजस्थान का दूसरा थर्मल पावर प्लांट कौनसा है?
राजस्थान का दूसरा थर्मल पॉवर प्लांट सूरतगढ़ है, जिसकी स्थापना 1998 में की गई थी। इस पॉवर प्लांट की पहली इकाई ने 1 फरवरी 1999 से विद्युत उत्पादन शुरू किया था।
राजस्थान का पहला गैस थर्मल पावर प्लांट कौनसा है?
राजस्थान का पहला गैस थर्मल पॉवर प्लांट जैसलमेर स्थित ‘रामगढ़ गैस पॉवर प्रोजेक्ट’ है, जिसकी स्थापना वर्ष 1994 में की गई थी, हालाँकि राजस्थान में केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 1989 में स्थापित किया गया पहला गैस थर्मल पॉवर प्लांट बारां जिले में स्थित ‘अंता विद्युत गैस परियोजना’ है। इस गैस थर्मल पॉवर प्लांट को NTPC (नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन) द्वारा स्थापित किया गया है।
यह भी पढ़े – 👉 राजस्थान के ऊर्जा संसाधन से संबंधित टॉप 90 महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs) with Short Notes