Q.41 ब्लू पॉटरी के लिए राजस्थान के किस जिले में ‘सेंटर फॉर की स्थापना की जाएगी –
- जयपुर
- कोटा
- नागौर
- राजसमंद
Q.42 बजट 2023-24 के अनुसार जनजाति क्षेत्र के युवाओं हेतु ‘इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर’ कौन से विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा?
- गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
- महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
- भारतीय प्रबंध संस्थान, उदयपुर
Q.43 राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार ‘ग्रामीण हाट’ की स्थापना कहां की जाएगी?
- नागौर और राजसमंद में
- अलवर और पुष्कर में
- पाली और झुंझुनू में
- सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ में
Q.44 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘लव कुश वाटिका’ कहां खोली जाएगी?
- उदयपुर और कोटा में
- जयपुर, अजमेर और उदयपुर में
- भीलवाड़ा और पाली में
- राजस्थान के सभी जिलों में
Q.45 राजस्थान में 100-100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के ‘कन्वेंशन व एग्जीबिशन के MICE सेंटर’ कहां स्थापित किए जाएंगे?
- बीकानेर और जैसलमेर में
- कोटा और बूंदी में
- जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर में
- भीलवाड़ा, पाली और अलवर में
Q.46 खारे पानी में झींगा पालन के लिए किस जिले में ‘खारा पानी एक्वाकल्चर प्रयोगशाला’ की स्थापना की जाएगी?
- नागौर
- सीकर
- झुंझुनू
- चूरू
Q.47 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार फूड पार्क एवं एग्रो पार्क क्रमश: स्थापित किए जाएंगे-
- अजमेर और टोंक में
- दौसा और बीकानेर में
- भीलवाड़ा और राजसमंद में
- इनमें से कोई नहीं
Q.48 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार 145 हेक्टेयर भूमि पर 18.37 करोड़ की लागत से ‘जैव विविधता वन’ विकसित किए जाएंगे –
- जयपुर
- जैसलमेर
- पाली
- अलवर
Q.49 RTI के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कहां पर सूचना आयोग की बेंच स्थापित की जाएगी?
- अजमेर
- उदयपुर
- कोटा
- जोधपुर
Q.50 राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल में कौन से साहित्य पुरस्कार शुरू किए जाने की घोषणा बजट 2023-24 में की गई –
- कन्हैया लाल सेठिया और कोमल कोठारी पुरस्कार
- सीताराम लालस और विजय दान देना पुरस्कार
- 1 व 2 दोनों
- कन्हैया लाल सेठिया और सीताराम लालस पुरस्कार
Q.51 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘राजीव गांधी सेंटर फॉर आईटी डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस’ की स्थापना की जाएगी –
- जयपुर
- अलवर
- बीकानेर
- झालावाड़
Q.52 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार 100 करोड़ की लागत से ‘ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मार्ट’ की स्थापना कहां की जाएगी?
- जोधपुर
- जयपुर
- जयपुर और जोधपुर
- जोधपुर और बीकानेर
Q.53 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार ‘खाद बीज दवाई विश्लेषण प्रयोगशाला’ की स्थापना की जाएगी –
- भरतपुर
- श्रीगंगानगर
- सीकर
- झुंझुनू
Q.54 बजट 2023-24 में ‘नवीन युवा नीति’ की घोषणा की गई, जिसके तहत ‘युवा विकास एवं कल्याण कोष’ के गठन के लिए कितने रुपए का बजट प्रस्तावित किया है?
- 100 करोड़
- 200 करोड़
- 500 करोड़
- 1000 करोड़
Q.55 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 में ‘कृषक कल्याण कोष’ की राशि को 5000 करोड़ से बढ़ाकर कितना किया गया है –
- 6000 करोड़
- 7000 करोड़
- 8000 करोड़
- 10,000 करोड़
Q.56 राजस्थान के कौन से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स’ की स्थापना की जाएगी?
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जयपुर
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजसमंद
- पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अलवर
Thanks Sir ji🙏