Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान बजट 2023-24 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24 in hindi)

Q.41 ब्लू पॉटरी के लिए राजस्थान के किस जिले में ‘सेंटर फॉर की स्थापना की जाएगी – 

  1. जयपुर 
  2. कोटा 
  3. नागौर 
  4. राजसमंद

Ans. 1. जयपुर 

Q.42 बजट 2023-24 के अनुसार जनजाति क्षेत्र के युवाओं हेतु ‘इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर’ कौन से विश्वविद्यालय में स्थापित किया जाएगा?

  1. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा
  2. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
  3. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
  4. भारतीय प्रबंध संस्थान, उदयपुर

Ans. 1. गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा

Q.43 राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार ‘ग्रामीण हाट’ की स्थापना कहां की जाएगी?

  1. नागौर और राजसमंद में 
  2. अलवर और पुष्कर में 
  3. पाली और झुंझुनू में
  4. सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ में

Ans. 2. अलवर और पुष्कर में 

Q.44 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘लव कुश वाटिका’ कहां खोली जाएगी?

  1. उदयपुर और कोटा में
  2. जयपुर, अजमेर और उदयपुर में
  3. भीलवाड़ा और पाली में 
  4. राजस्थान के सभी जिलों में

Ans. 4. राजस्थान के सभी जिलों में
Exp. – इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान के प्रत्येक जिले में एक-एक ‘लव कुश वाटिका’ खोली जाएगी।

Q.45 राजस्थान में 100-100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के ‘कन्वेंशन व एग्जीबिशन के MICE सेंटर’ कहां स्थापित किए जाएंगे?

  1. बीकानेर और जैसलमेर में 
  2. कोटा और बूंदी में 
  3. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर में
  4. भीलवाड़ा, पाली और अलवर में

Ans. 3. जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर में
Exp. – यहां MICE means – Meeting, Incentives, conferences and exhibitions है।

Q.46 खारे पानी में झींगा पालन के लिए किस जिले में ‘खारा पानी एक्वाकल्चर प्रयोगशाला’ की स्थापना की जाएगी?

  1. नागौर 
  2. सीकर 
  3. झुंझुनू 
  4. चूरू

Ans. 4. चूरू

Q.47 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार फूड पार्क एवं  एग्रो पार्क क्रमश: स्थापित किए जाएंगे-

  1. अजमेर और टोंक में 
  2. दौसा और बीकानेर में
  3. भीलवाड़ा और राजसमंद में
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. 2. दौसा और बीकानेर में

Q.48 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार 145 हेक्टेयर भूमि पर 18.37 करोड़ की लागत से ‘जैव विविधता वन’ विकसित किए जाएंगे –

  1. जयपुर 
  2. जैसलमेर
  3. पाली
  4. अलवर

Ans. 1. जयपुर
Exp. – जयपुर के नींदड़ बेनार्ड वन क्षेत्र में 135 हेक्टेयर भूमि पर तथा कालवाड़ रोड पर गोविंदपुरा की 10 हेक्टेयर भूमि पर ‘जैव विविधता वन’ विकसित किए जाएंगे।

Q.49 RTI के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कहां पर सूचना आयोग की बेंच स्थापित की जाएगी?

  1. अजमेर 
  2. उदयपुर 
  3. कोटा 
  4. जोधपुर

Ans. 4. जोधपुर

Q.50 राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल में कौन से साहित्य पुरस्कार शुरू किए जाने की घोषणा बजट 2023-24 में की गई –

  1. कन्हैया लाल सेठिया और कोमल कोठारी पुरस्कार
  2. सीताराम लालस और विजय दान देना पुरस्कार
  3. 1 व 2 दोनों 
  4. कन्हैया लाल सेठिया और सीताराम लालस पुरस्कार

Ans. 3. 1 व 2 दोनों 

Q.51 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘राजीव गांधी सेंटर फॉर आईटी डेवलपमेंट एंड ई-गवर्नेंस’ की स्थापना की जाएगी –

  1. जयपुर 
  2. अलवर 
  3. बीकानेर
  4. झालावाड़

Ans. 1. जयपुर 

 

Q.52 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार 100 करोड़ की लागत से ‘ऑर्गेनिक प्रोडक्ट मार्ट’ की स्थापना कहां की जाएगी?

  1. जोधपुर  
  2. जयपुर  
  3. जयपुर और जोधपुर 
  4. जोधपुर और बीकानेर 

Ans. 3. जयपुर और जोधपुर

Q.53 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 के अनुसार ‘खाद बीज दवाई विश्लेषण प्रयोगशाला’ की स्थापना की जाएगी –

  1. भरतपुर 
  2. श्रीगंगानगर 
  3. सीकर 
  4. झुंझुनू

Ans. 3. सीकर 
Exp. – इसके साथ ही हनुमानगढ़ में ‘कृषि विज्ञान केंद्र’ की स्थापना की जाएगी।

Q.54 बजट 2023-24 में ‘नवीन युवा नीति’ की घोषणा की गई, जिसके तहत ‘युवा विकास एवं कल्याण कोष’ के गठन के लिए कितने रुपए का बजट प्रस्तावित किया है?

  • 100 करोड़ 
  • 200 करोड़ 
  • 500 करोड़ 
  • 1000 करोड़ 

Ans. 500 करोड़ 

Q.55 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 में ‘कृषक कल्याण कोष’ की राशि को 5000 करोड़ से बढ़ाकर कितना किया गया है –

  • 6000 करोड़ 
  • 7000 करोड़ 
  • 8000 करोड़ 
  • 10,000 करोड़

Ans. 7000 करोड़ 

Q.56 राजस्थान के कौन से पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स’ की स्थापना की जाएगी?

  1. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर 
  2. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जयपुर 
  3. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय राजसमंद
  4. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अलवर

Ans. 2. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जयपुर 
Exp. – इसके साथ ही पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर नॉन कन्वेंशनल एनर्जी‘ की स्थापना की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान बजट 2023-24 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24 in hindi)”

Leave a Comment