Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान बजट 2023-24 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24 in hindi)

इस Post में राजस्थान बजट 2023-24 से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24) दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं तथा Answer गलत हो जाने पर उन प्रश्‍नो को Explanation द्वारा समझ सकते हैं। यह प्रश्‍न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं में पूछे जा सकते है।

Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24

Q.1 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए  कुल कितना बजट प्रस्तुत किया है?

  • 2,14,977 करोड़ 
  • 2,46,182 करोड़ 
  • 3,90,856 करोड़ 
  • 4,14,977 करोड़ 

Ans. 3,90,856 करोड़ 
Exp. – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3,90,856 करोड़ का बजट वित्त वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत किया है, जिसमें 24,895.67 करोड़ राजस्व घाटा (Revenue Deficit) तथा 62,771.92 करोड़ राजकोषीय घाटा (Fiscal Deficit) होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।

Q.2 वित्त वर्ष 2023-24 के राज्य बजट में राजकोषीय घाटा राज्य सकल घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है?

  • 3.98%
  • 4.36%
  • 5.16%
  • 5.86%

Ans. 3.98%
Exp. – वित्त वर्ष 2023-24 में राजकोषीय घाटा 62,771.92 करोड़ (3.98%) रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है जबकि पिछली बार यह 4.36% था।

Q.3 राजस्थान बजट 2023-24 में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना’ लागू की जाने की घोषणा की गई, जिसके संबंध में कौन सा कथन गलत है – 

  1. इस योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिकों एवं स्ट्रीट वेंडर्स को अस्पताल में भर्ती होने पर मिल पाता है।
  2. इस योजना से 21 से 50 वर्ष तक के आयु वाले श्रमिक ही लाभ उठा सकते हैं।
  3. इस योजना का लाभ अस्पताल में भर्ती होने के बाद केवल 7 दिन तक ही मिल पाएगा।
  4. इस योजना के तहत श्रमिकों को ₹200 प्रतिदिन की सहायता प्रदान की जाएगी।

Ans. 2. इस योजना से 21 से 50 वर्ष तक के आयु वाले श्रमिक ही लाभ उठा सकते हैं।
Exp. – ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना’ के तहत 25 से 60 वर्ष के पंजीकृत श्रमिकों व स्ट्रीट वेंडर्स को अस्पताल में भर्ती के दौरान ऑटो DBT के माध्यम से 7 दिन तक ₹200 प्रतिदिन की सहायता प्रदान की जाएगी।

Q.4 बजट 2023-24 में घोषित ‘मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ के संबंध में कौन सा कथन सही है-

  1. इस योजना के तहत 8 रुपये में भोजन पैक करके घर तक पहुंचाया जाएगा।
  2. पैकेट में एक 1 किलो दाल, चीनी व नमक और 1 लीटर खाद्य तेल दिया जाएगा।
  3. फूड पैकिंग के लिए सरकारी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।
  4. इनमें से कोई नही

Ans. 2. पैकेट में एक 1 किलो दाल, चीनी व नमक और 1 लीटर खाद्य तेल दिया जाएगा।

Q.5 बजट 2023-24 के अनुसार हस्तशिल्प, केशकला व माटी कला कारीगर और घुमंतू आदि को स्वरोजगार के लिए कौन सी योजना शुरू की जाएगी?

  1. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना
  2. स्वरोजगार कल्याण योजना
  3. कला कारीगर कल्याण योजना
  4. इनमें से कोई नही

Ans. 1. विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना

Q.6 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘इंटीग्रेटेड रिसोर्स रिकवरी पार्क’ की स्थापना की जाएगी – 

  1. जमवारामगढ़ 
  2. पुष्कर 
  3. मंडोर 
  4. भिवाड़ी

Ans. 1. जमवारामगढ़ 

Q.7 बजट 2023-24 में ‘राजस्थान लॉजिस्टिक सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन’ (RLSDC) के गठन की घोषणा की गई, जिसका उद्देश्य है – 

  1. लॉजिस्टिक सर्विस की निपुणता के लिए सरकारी वेयर हाउस का निर्माण करना।
  2. ठेके पर संविदा कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करना।
  3. लॉजिस्टिक सर्विस की निपुणता के लिए प्राइवेट वाहनों का संचालन करना।
  4. इनमें से कोई नहीं।

Ans. 2. ठेके पर संविदा कार्मिक लेने की प्रथा को समाप्त करना।

Q.8 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘सैनिक सदन एवं महिला कौशल विकास केंद्र’ का निर्माण किया जाएगा –

  1. सीकर 
  2. झुंझुनू 
  3. पाली 
  4. भीलवाड़ा

Ans. 1. सीकर
Exp. – इसके अलावा जोधपुर में 75 करोड़ की लागत से ‘मेजर शैतान सिंह शहीद स्मारक एवं म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा।

Q.9 राजस्थान में कहां पर अंजीर का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की घोषणा बजट 2023-24 में की गई –

  1. झालावाड़ 
  2. उदयपुर 
  3. बांसवाड़ा 
  4. सिरोही

Ans. 4. सिरोही
Exp. – इसके अलावा सवाई माधोपुर में ‘अमरूद उत्कृष्टता प्रशिक्षण केंद्र’ खोला जाएगा, जबकी दौसा के बहरावंडा (सिकराय) में पपीते का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित किया जाएगा।

Q.10 बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार अब बीपीएल और पीएम उज्जवला योजना में शामिल निम्न आय वर्ग के लोगों को एक सिलेंडर कितने रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा?

  • 500 रुपये
  • 700 रुपये
  • 800 रुपये
  • 1050 रुपये

Ans. 500 रुपये

Q.11 बजट 2023-24 के अनुसार युवाओं को स्टार्टअप तथा आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग स्थापित करने के लिए 250 करोड़ की राशि का कौन सा फंड उपलब्ध कराया जाएगा?

  1. राजस्थान युवा स्टार्टअप फंड 
  2. राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड
  3. तकनीकी युवा स्टार्टअप फंड
  4. राजीव फंड

Ans. 2. राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड

Q.12 बजट 2023-24 के अनुसार कौन सी कक्षा के विद्यार्थियों हेतु ‘राजस्थान टैलेंट सर्च एग्जाम’ (RTSE) स्कॉलरशिप शुरू की जाएगी?

  1. कक्षा 8 
  2. कक्षा 10 
  3. कक्षा 12 
  4. कक्षा 5

Ans. 2. कक्षा 10 
Exp. – यह स्कॉलरशिप 10,000 मेधावी छात्रों को दी जाएगी।

Q.13 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 में ‘नवीन पशुपालन विश्वविद्यालय’ की स्थापना की जाएगी –

  1. सांचौर 
  2. भीनमाल
  3. जोबनेर 
  4. पुष्कर

Ans. 3. जोबनेर 

Q.14 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 में घोषित ‘मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना’ के तहत प्रत्येक परिवार में कितने दुधारू पशुओं का बीमा किया जाएगा-

  1. एक
  2. दो
  3. तीन 
  4. चार

Ans. 2. दो
Exp. – इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार के दो-दो दुधारू पशुओं का ₹40,000 प्रति पशु बीमा किया जाएगा। इसके साथ ही पशुपालकों को डोर स्टेप पर पशुओं हेतु विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘पशु मित्र योजना’ शुरू की जाएगी।

Q.15 बजट 2023-24 के अनुसार कितने वर्ष तक के उद्यमियों हेतु ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी?

  • 18 से 35 वर्ष
  • 21 से 35 वर्ष
  • 21 से 30 वर्ष
  • 25 से 40 वर्ष

Ans. 18 से 35 वर्ष

Q.16 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में ‘विवेकानंद यूथ हॉस्टल’ बनाए जाने की घोषणा की गई?

  1. जयपुर, जोधपुर व उदयपुर
  2. अजमेर और कोटा
  3. जयपुर सीकर और झुनझुनु 
  4. सभी जिला मुख्यालयों में

Ans. 4. सभी जिला मुख्यालयों में

Q.17 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार कौन से बांध को ‘इको एडवेंचर टूरिज्म साइट’ के रूप में विकसित नहीं किया जाएगा –

  1. हेमावास बांध
  2. जवाई बांध  
  3. नेवटा बांध 
  4. कानोता बांध

Ans. 2. जवाई बांध 
Exp. – जयपुर का नेवटा बांधकानोता बांध, भरतपुर का बंध बरेठा बांध, जोधपुर के कायलानासुरपुरा बांध, पाली के हेमावास बांध, झुंझुनू का कोट बांध (उदयपुरवाटी में) आदि को ‘इको एडवेंचर टूरिज्म साइट’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

Q.18 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘महात्मा गांधी मिनिमम गारंटीड इनकम योजना’ के तहत कितने दिन का प्रतिवर्ष रोजगार गारंटी दिया जाएगा?

  • 100 दिन
  • 125 दिन
  • 150 दिन
  • 200 दिन

Ans. 125 दिन
Exp. – इस योजना के तहत सभी परिवारों को प्रति वर्ष 125 दिवस का रोजगार गारंटी दिया जाएगा, साथ ही वृद्ध/ दिव्यांग/एकल महिला होने की स्थिति में 1000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन दी जाएगी।

Q.19 कौन से विरासत नगर को ‘आइकोनिक डेस्टिनेशन’ (Iconic destination) के रूप में विकसित किया जाएगा?

  1. मंडोर 
  2. आमेर 
  3. झालरापाटन
  4. दांतारामगढ़

Ans. 2. आमेर 

Q.20 बजट 2023-24 में ‘मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके तहत कितने दिन का रोजगार प्रतिवर्ष लोक कलाकारों को दिया जाएगा –

  • 75 दिन
  • 100 दिन
  • 125 दिन
  • 150 दिन

Ans. 100 दिन
Exp. – इस योजना के तहत 100 करोड़ का ‘लोक कलाकार कल्याण कोष’ का गठन भी किया जाएगा, साथ ही एक कला से संबंधित उपकरण हेतु एक बारी में ₹5000 की सहायता प्रदान की जाएगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान बजट 2023-24 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24 in hindi)”

Leave a Comment