Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान बजट 2023-24 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24 in hindi)

Q.21 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र’ की स्थापना की जाएगी –

  1. ब्लॉक स्तर पर 
  2. पंचायत/वार्ड स्तर पर
  3. जिला स्तर पर
  4. संभाग स्तर पर

Ans. 2. पंचायत/वार्ड स्तर पर

Q.22 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान में कौन से जिले में ‘स्पोर्ट्स कंपलेक्स’ बनाए जाने की घोषणा की गई-

  1. अलवर 
  2. भरतपुर 
  3. भीलवाड़ा 
  4. झुंझुनू

Ans. 2. भरतपुर 

Q.23 वैदिक संस्कृति के प्रोत्साहन एवं संरक्षण हेतु राजस्थान के कितने जिलों में वेद विद्यालय खोले जाएंगे- 

  1. 7 जिलों में 
  2. 16 जिलो में 
  3. 21 जिलों में 
  4.  सभी जिलों में

Ans. 4. सभी जिलों में
Exp. – राजस्थान के 19 जिलों में पहले ही वेद विद्यालय खोले जा चुके हैं, जबकि बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार शेष 13 जिलों में भी वेद विद्यालय खोले जाना प्रस्तावित किया है।

Q.24 राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए कौन सा मिशन शुरू किया जाएगा?

  1. डेजर्ट टू ग्रीन स्टेट
  2. राजस्थान ग्रीनिंग एवं रिबिल्डिंग मिशन
  3. राजस्थान हरित क्रांति मिशन
  4. राज ग्रीन स्टेट

Ans. 2. राजस्थान ग्रीनिंग एवं रिबिल्डिंग मिशन

Q.25 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘रोड सेफ्टी टास्क फोर्स’ का गठन किया जाएगा –

  1. जिला स्तर पर 
  2. संभाग स्तर पर 
  3. ब्लॉक स्तर पर
  4. पंचायत समिति स्तर पर

Ans. 1. जिला स्तर पर 

Q.26 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में ‘एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’ खोला जाएगा?

  1. जोधपुर 
  2. जयपुर 
  3. कोटा 
  4. अलवर

Ans. 2. जयपुर 

Q.27 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में प्लैनेटेरियम (नक्षत्रालय) खोला नहीं जाएगा?

  1. जयपुर 
  2. कोटा 
  3. जोधपुर 
  4. उदयपुर

Ans. 1. जयपुर
Exp. – कोटा, जोधपुर और उदयपुर में 10 करोड़ रुपए की लागत से प्लैनेटेरियम (नक्षत्रालय)/तारामंडल खोला जायेगा।

Q.28 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में ‘राजीव गांधी सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी’ खोले जाने की घोषणा की गई?

  1. उदयपुर 
  2. कोटा 
  3. बांसवाड़ा 
  4. जयपुर

Ans. 4. जयपुर
Exp. – इस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पायलट ट्रेनिंग अकादमी, एएमई,  एविएशन मैनेजमेंट कोर्स, ड्रोन आदि से संबंधित कोर्स शुरू किए जाएंगे।

Q.29 राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार के लिए कहां पर ‘फैकल्टी डेवलपमेंट अकादमी’ स्थापित की जाएगी?

  1. जयपुर 
  2. उदयपुर 
  3. भीलवाड़ा 
  4. सीकर

Ans. 1. जयपुर 

Q.30 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान में कहां पर ‘सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल’ स्थापित किए जाएंगे?

  1. जयपुर, अजमेर और कोटा
  2. सभी जिलों में 
  3. सभी संभागों में
  4. जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर

Ans. 3. सभी संभागों में
Exp. – राजस्थान के प्रत्येक संभाग में 105 करोड़ की लागत से ‘सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल’ स्थापित किए जाएंगे।

Q.31 बजट 2023-24 के अनुसार राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्च एंड ट्रेनिंग के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा?

  1. राजस्थान इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस
  2. राजस्थान डेवलपमेंट फॉर कॉलेज
  3. राजस्थान रिसर्च एंड ट्रेनिंग फॉर टीचर्स
  4. इनमें से कोई नही

Ans. 1. राजस्थान इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस

Q.32 राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार ‘3डी सिटी परियोजना’ कौन से जिलों में लागू की जाएगी –

  1. जयपुर और जोधपुर में
  2. सीकर और झुंझुनूं में
  3. अलवर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में
  4. जोधपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर में  

Ans. 4. जोधपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर में  
Exp. – इस परियोजना में 3D डिजाइन से शहरों का नक्शा तैयार किया जाएगा।

Q.33 बजट 2023-24 में अनेक खेल अकादमी शुरू करने की घोषणा की गई, निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है –

  1. बीकानेर – साइकिलिंग अकादमी
  2. भीलवाड़ा – कुश्ती अकादमी
  3. बाड़मेर – बास्केटबॉल अकादमी
  4. झुंझुनू – फुटबॉल अकादमी

Ans. 4. झुंझुनू – फुटबॉल अकादमी
Exp. – बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार कोलिडा (सीकर) व बांसवाड़ा में फुटबॉल, बीकानेर में साइकिलिंग, भीलवाड़ा में कुश्ती, राजगढ़ (चूरू) में एथलेटिक्स तथा बाड़मेर व सीकर में बास्केटबॉल अकादमी शुरू की जाएगी।

Q.34 बजट 2023-24 के अनुसार ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर कितने रुपए करने की घोषणा की गई?

  • 15 लाख 
  • 20 लाख 
  • 25 लाख 
  • 30 लाख 

Ans. 25 लाख 
Exp. – इसके अलावा ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना’ में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की गई।

Q.35 बजट 2023-24 में मानसिक तनाव व अवसाद से बचने के लिए राजस्थान के 3 जिलों में ‘साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर’ शुरू किए जाने की घोषणा की गई, निम्न में से कौन सा जिला इनमें शामिल नहीं है-

  1. जयपुर 
  2. अजमेर 
  3. कोटा 
  4. जोधपुर

Ans. 2. अजमेर 

Q.36 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार 500 करोड़ की लागत से कहां पर ‘मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी’ की स्थापना की जाएगी –

  1. जोधपुर 
  2. बीकानेर 
  3. बाड़मेर 
  4. जालौर

Ans. 1. जोधपुर 

Q.37 आयुर्वेद, वेलनेस और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस महाविद्यालय में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म’ खोला जाएगा?

  1. महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर
  2. राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर
  3. डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद राजस्थान विश्वविद्यालय, जोधपुर
  4. आयुर्वेद, योग व नेचुरोपैथी एकीकृत महाविद्यालय, चाकसू जयपुर

Ans. 4. आयुर्वेद, योग व नेचुरोपैथी एकीकृत महाविद्यालय, चाकसू (जयपुर)

Q.38 राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा अनुसार निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है –

  1. माइनिंग यूनिवर्सिटी – कोटा संभाग में 
  2. महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय- जयपुर में  
  3. विशेष योग्यजन महाविद्यालय- भरतपुर एवं उदयपुर में 
  4. सरकारी मेडिकल कॉलेज – प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में

Ans. 2. महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय- जयपुर में  
Exp. – महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय, जोधपुर में खोला जाना प्रस्तावित है।

Q.39 राजस्थान बजट 2023-24 में महिलाओं को रोडवेज बसों के किराए में छूट 30% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया गया है?

  • 40%
  • 50%
  • 45%
  • 60%

Ans. 50%

Q.40 राजस्थान बजट 2023-24 में ‘सामूहिक विवाह अनुदान योजना’ में दी जाने वाली राशि को 18,000 से बढ़ाकर कितने रुपए कर दिया गया है? 

  • ₹20,000 
  • ₹25,000 
  • ₹30,000
  • ₹36,000

Ans. ₹25,000 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान बजट 2023-24 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan budget Mcq Questions 2023-24 in hindi)”

Leave a Comment