Q.21 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं संविधान केंद्र’ की स्थापना की जाएगी –
- ब्लॉक स्तर पर
- पंचायत/वार्ड स्तर पर
- जिला स्तर पर
- संभाग स्तर पर
Q.22 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान में कौन से जिले में ‘स्पोर्ट्स कंपलेक्स’ बनाए जाने की घोषणा की गई-
- अलवर
- भरतपुर
- भीलवाड़ा
- झुंझुनू
Q.23 वैदिक संस्कृति के प्रोत्साहन एवं संरक्षण हेतु राजस्थान के कितने जिलों में वेद विद्यालय खोले जाएंगे-
- 7 जिलों में
- 16 जिलो में
- 21 जिलों में
- सभी जिलों में
Q.24 राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए कौन सा मिशन शुरू किया जाएगा?
- डेजर्ट टू ग्रीन स्टेट
- राजस्थान ग्रीनिंग एवं रिबिल्डिंग मिशन
- राजस्थान हरित क्रांति मिशन
- राज ग्रीन स्टेट
Q.25 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार ‘रोड सेफ्टी टास्क फोर्स’ का गठन किया जाएगा –
- जिला स्तर पर
- संभाग स्तर पर
- ब्लॉक स्तर पर
- पंचायत समिति स्तर पर
Q.26 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में ‘एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी’ खोला जाएगा?
- जोधपुर
- जयपुर
- कोटा
- अलवर
Q.27 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में प्लैनेटेरियम (नक्षत्रालय) खोला नहीं जाएगा?
- जयपुर
- कोटा
- जोधपुर
- उदयपुर
Q.28 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में ‘राजीव गांधी सिविल एविएशन यूनिवर्सिटी’ खोले जाने की घोषणा की गई?
- उदयपुर
- कोटा
- बांसवाड़ा
- जयपुर
Q.29 राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सुधार के लिए कहां पर ‘फैकल्टी डेवलपमेंट अकादमी’ स्थापित की जाएगी?
- जयपुर
- उदयपुर
- भीलवाड़ा
- सीकर
Q.30 बजट 2023-24 के अनुसार राजस्थान में कहां पर ‘सलीम दुर्रानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल’ स्थापित किए जाएंगे?
- जयपुर, अजमेर और कोटा
- सभी जिलों में
- सभी संभागों में
- जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर
Q.31 बजट 2023-24 के अनुसार राजकीय महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए प्रतिष्ठित संस्थानों में रिसर्च एंड ट्रेनिंग के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा?
- राजस्थान इंटरफेस फॉर एक्सीलेंस
- राजस्थान डेवलपमेंट फॉर कॉलेज
- राजस्थान रिसर्च एंड ट्रेनिंग फॉर टीचर्स
- इनमें से कोई नही
Q.32 राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा के अनुसार ‘3डी सिटी परियोजना’ कौन से जिलों में लागू की जाएगी –
- जयपुर और जोधपुर में
- सीकर और झुंझुनूं में
- अलवर, भरतपुर और सवाई माधोपुर में
- जोधपुर, जयपुर, कोटा और अजमेर में
Q.33 बजट 2023-24 में अनेक खेल अकादमी शुरू करने की घोषणा की गई, निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है –
- बीकानेर – साइकिलिंग अकादमी
- भीलवाड़ा – कुश्ती अकादमी
- बाड़मेर – बास्केटबॉल अकादमी
- झुंझुनू – फुटबॉल अकादमी
Q.34 बजट 2023-24 के अनुसार ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर कितने रुपए करने की घोषणा की गई?
- 15 लाख
- 20 लाख
- 25 लाख
- 30 लाख
Q.35 बजट 2023-24 में मानसिक तनाव व अवसाद से बचने के लिए राजस्थान के 3 जिलों में ‘साइकोलॉजिकल काउंसलिंग सेंटर’ शुरू किए जाने की घोषणा की गई, निम्न में से कौन सा जिला इनमें शामिल नहीं है-
- जयपुर
- अजमेर
- कोटा
- जोधपुर
Q.36 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार 500 करोड़ की लागत से कहां पर ‘मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी’ की स्थापना की जाएगी –
- जोधपुर
- बीकानेर
- बाड़मेर
- जालौर
Q.37 आयुर्वेद, वेलनेस और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किस महाविद्यालय में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म’ खोला जाएगा?
- महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर
- राज ऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर
- डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद राजस्थान विश्वविद्यालय, जोधपुर
- आयुर्वेद, योग व नेचुरोपैथी एकीकृत महाविद्यालय, चाकसू जयपुर
Q.38 राजस्थान बजट 2023-24 की घोषणा अनुसार निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है –
- माइनिंग यूनिवर्सिटी – कोटा संभाग में
- महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय- जयपुर में
- विशेष योग्यजन महाविद्यालय- भरतपुर एवं उदयपुर में
- सरकारी मेडिकल कॉलेज – प्रतापगढ़, जालौर, राजसमंद में
Q.39 राजस्थान बजट 2023-24 में महिलाओं को रोडवेज बसों के किराए में छूट 30% से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया गया है?
- 40%
- 50%
- 45%
- 60%
Q.40 राजस्थान बजट 2023-24 में ‘सामूहिक विवाह अनुदान योजना’ में दी जाने वाली राशि को 18,000 से बढ़ाकर कितने रुपए कर दिया गया है?
- ₹20,000
- ₹25,000
- ₹30,000
- ₹36,000
Thanks Sir ji🙏