Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान में गुलाबी संगमरमर (मार्बल) कहाँ पाया जाता है ?

राजस्थान में गुलाबी संगमरमर (मार्बल) मुख्यत: उदयपुर स्थित बाबरमल खान से प्राप्त होता है। भरतपुर जिले की रूपी तहसील से भी गुलाबी मार्बल प्राप्त किया जाता है, जिसकी उत्पत्ति 600 मिलियन वर्ष पहले हुई थी। इसके अलावा राजस्थान में गुलाबी संगमरमर उदयपुर के देवीमाता, केवड़ा-बाबर भात स्थानों से तथा अजमेर जिले के भाटसूरी, दौलतपुरा, सलेमाबाद क्षेत्रों से भी प्राप्त किया जाता है। राजस्थान में सबसे अच्छी किस्म का मार्बल मकराना (नागौर) से प्राप्त होता है तथा सर्वाधिक मार्बल राजसमंद जिले से प्राप्त किया जाता है। राजस्थान में किशनगढ़ देश की प्रसिद्ध मार्बल मंडी है।

राजस्थान में गुलाबी संगमरमर

राजस्थान में सतरंगा मार्बल कहां मिलता है ?

राजस्थान में सतरंगा मार्बल

राजस्थान में सतरंगा मार्बल पाली जिले के खांदरा गांव से प्राप्त किया जाता है।  इस मार्बल में सफेद, पीला, नीला, हरा, लाल, काला और गुलाबी रंग के अलग-अलग धारियां होती हैं। सतरंगा मार्बल अपनी सुंदरता और विशिष्टता के लिए प्रसिद्ध है। इसे विभिन्न प्रकार के उपयोगों के लिए किया जाता है, जैसे कि भवन निर्माण, सजावट, और मूर्तिकला।

हरा संगमरमर किस जिले में पाया जाता है ?

हरा संगमरमर राजस्थान

हरा संगमरमर राजस्थान के मुख्यत: उदयपुर और डूँगरपुर जिलों में पाया जाता है। उदयपुर जिले के ऋषभदेव-केसरयाजी, मंसारो की ओबरी, खैरवाड़ा, झाड़ोल, गोगुन्दा क्षेत्रों में तथा डूँगरपुर जिले के देवल, सुराता, डेचकी, हिराला, सीमलवाड़ा क्षेत्रों में पाया जाता है। हरे संगमरमर की सुंदरता और गुणवत्ता के कारण इसे “उदयपुर हरा संगमरमर” के नाम से जाना जाता है।   

राजस्थान में काला संगमरमर कहाँ पाया जाता है ?

राजस्थान में काला संगमरमर मुख्यत: जयपुर जिले के भैंसलाना क्षेत्र में पाया जाता है, जबकि काला-हरा संगमरमर डूंगरपुर-कोटा क्षेत्र में पाया जाता है।

संगमरमर का प्रकार संबंधित खनन क्षेत्र 
सफेद संगमरमर (कैल्सिटिक)मकराना (नागौर), राजसमंद, सेरवा-पेरवा (सिरोही)
हरा संगमरमर (सरपेंटाइन)उदयपुर, डूंगरपुर
बैंगनी संगमरमरत्रिपुरा सुंदरी* (बाँसवाडा)
लाल संगमरमरधौलपुर
काला संगमरमरभैसलाना (जयपुर)
बादामी संगमरमरजोधपुर*
पीला संगमरमर (डोलोमिटिक)पीथला (जैसलमेर)
गुलाबी संगमरमर बाबरमल* (उदयपुर), भरतपुर
सतरंगी संगमरमरखान्दरी* (पाली)
लहरदार-चितकबराराजसमंद
पिस्ता मार्बलआंधी (जयपुर)

राजस्थान में संगमरमर से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य 

राजस्थान में सभी पत्थरों में संगमरमर सर्वाधिक मूल्य अर्जित करता है। 

राजस्थान में संगमरमर की प्रथम खान आर. के. मार्बल्स के नाम से राजसमंद में खोली गई। 

जयपुर जिला संगमरमर की मूर्तियां हेतु प्रसिद्ध है तो जैसलमेर जिला संगमरमर की जालियों हेतु प्रसिद्ध है। 

राजनगर (राजसमंद) विश्व का सबसे बड़ा मार्बल उत्पादक क्षेत्र है। 

चूना पत्थर एक अवसादी चट्टान का उदहारण है तो, संगमरमर एक कायांतरित चट्टान है। 

संगमरमर उत्पादक का प्रमुख क्षेत्र नागौर का मकराना नामक स्थान है, जो दिल्ली महासमूह की चट्टानों से संबंधित है। 

राजस्थान में जैसलमेर का संगमरमर जुरैसिक काल का है, तो शेष राज्य का संगमरमर कैम्ब्रियन पूर्व की चट्टानों में मिलता है।     

यह भी पढ़े – 👉 राजस्थान के खनिज संसाधन से संबंधित टॉप 120 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs) with Short Notes

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment