Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के खनिज तेल, प्राकृतिक गैस और लिग्नाइट कोयला से संबंधित टॉप 25 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs)

Q.21 राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ किस्म का लिग्नाइट कोयला पाया जाता है – 

  1. कपूरड़ी 
  2. जालीपा
  3. पलाना
  4. बरसिंगसर

Ans. 3. पलाना
Exp. – राजस्थान में सर्वाधिक कोयला कपूरड़ी (बाड़मेर) में, जबकि सर्वश्रेष्ठ किस्म का लिग्नाइट कोयला पलाना (बीकानेर) में मिलता है।

Q.22 ‘कपूरड़ी’ खनन क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है – (Lab Assistant 2022)

  1. जोधपुर
  2. बीकानेर 
  3. बाड़मेर 
  4. नागौर

Ans. 3. बाड़मेर 
Exp. – राजस्थान में सर्वाधिक लिग्नाइट कोयला कपूरड़ी (बाड़मेर) में मिलता है।

Q.23 राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र स्थित है – (Patwar Mains 2016)

  1. पलाना, सोनू और कपूरड़ी 
  2. मेड़ता, पलाना और सोनू 
  3. कपूरड़ी, मेड़ता और बरसिंगसर
  4. बरसिंगसर, आगूचा और मेड़ता 

Ans. 3. कपूरड़ी, मेड़ता और बरसिंगसर
Exp. – सोनू (जैसलमेर) और आगुचा (भीलवाड़ा) क्षेत्र में लिग्नाइट कोयला नहीं मिलता है।

Short Notes
लिग्नाइट कोयला खनन क्षेत्र – कपूरड़ी, जालीपा, गिरल, जोगेश्वरतला (बाड़मेर), पलाना, बरसिंगसर, केसरदेसर* , गुढा, बिठनोक*, हाड़ला (बीकानेर), मेड़तारोड़, मातासुख, सोनारी, कसनाऊ-इग्यार, मोकला (नागौर)

Q.24 एच. पी. सी. एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) को किस वर्ष निगमित किया गया – (राजस्थान पुलिस 2022)

  • 2012
  • 2013
  • 2014
  • 2015

Ans. 2013
Exp. – पचपदरा (बाड़मेर) के पास साजियावाली गाँव में 22 सितम्बर 2013 को राजस्थान की रिफाइनरी का श्रीमती सोनिया गाँधी के द्वारा शिलान्यास किया गया।   

Q.25 राजस्थान रिफाइनरी, पचपदरा के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है – (महिला पर्यवेक्षक 2019)

  1. इसमें HPCL का हिस्सा 80 प्रतिशत तथा राजस्थान का हिस्सा 20 प्रतिशत है। 
  2. इसकी परियोजना लागत 43,129 करोड़ रुपये है। 
  3. यह देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमे रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स का सम्मिश्रण है। 
  4. यह HPCL तथा राजस्थान सरकार का सयुक्त उपक्रम है।

Ans. 1. इसमें HPCL का हिस्सा 80 प्रतिशत तथा राजस्थान का हिस्सा 20 प्रतिशत है। 
Exp. –   राजस्थान में रिफाइनरी का सर्वप्रथम शिलान्यास श्रीमती सोनिया गाँधी ने बाड़मेर के पचपदरा में 22 सितम्बर 2013 को किया। इसके बाद इस रिफाइनरी में कुछ परिवर्तन और अपग्रेड के बाद दूसरी बार उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी 2018 को पचपदरा (बाड़मेर) में किया, जिसकी क्षमता 9 मिलियन मेट्रिक टन वार्षिक है।
इस परियोजना की महत्वपूर्ण विशेषताएं निम्नलिखित है –
1. यह देश में अपने तरह की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमें पेट्रो-केमिकल काम्प्लेक्स भी सम्मलित है।
2. इस परियोजना की लागत 43,129 करोड़ रुपये है।
3. यह परियोजना HPCL और राजस्थान सरकार की 74:26 अनुपात में सयुक्त उपक्रम है।
4. यह देश की पहली आधुनिक बीएस-6 मानक की रिफाइनरी होगी।

Q.26 निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है – (Superintendent Garden 2021)

  1. राजस्थान के राजसमंद एवं अजमेर जिलों में पन्ना निक्षेप पाये जाते है। 
  2. राजस्थान भारत में जिप्सम का लगभग अकेला उत्पादक राज्य है। 
  3. राजस्थान में कार्बोनिफेरस युगीन लिग्नाइट कोयले के सर्वाधिक निक्षेप पाये जाते है। 
  4. अजमेर राजस्थान में फेल्सपार का अग्रणी उत्पादक है। 

Ans. 3. राजस्थान में कार्बोनिफेरस युगीन लिग्नाइट कोयले के सर्वाधिक निक्षेप पाये जाते है। 
Exp. –   राजस्थान में तृतीय महाकल्प (Eocene Age) लिग्नाइट कोयला है। यह टर्शरी कालीन निम्न श्रेणी का लिग्नाइट कोयला माना जाता है। 

यह भी पढ़ेराजस्थान के खनिज संसाधन से संबंधित टॉप 120 महत्वपूर्ण प्रश्न

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment