Q.21 राजस्थान में सर्वश्रेष्ठ किस्म का लिग्नाइट कोयला पाया जाता है –
- कपूरड़ी
- जालीपा
- पलाना
- बरसिंगसर
Q.22 ‘कपूरड़ी’ खनन क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है – (Lab Assistant 2022)
- जोधपुर
- बीकानेर
- बाड़मेर
- नागौर
Q.23 राजस्थान में लिग्नाइट कोयला उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र स्थित है – (Patwar Mains 2016)
- पलाना, सोनू और कपूरड़ी
- मेड़ता, पलाना और सोनू
- कपूरड़ी, मेड़ता और बरसिंगसर
- बरसिंगसर, आगूचा और मेड़ता
Short Notes
लिग्नाइट कोयला खनन क्षेत्र – कपूरड़ी, जालीपा, गिरल, जोगेश्वरतला (बाड़मेर), पलाना, बरसिंगसर, केसरदेसर* , गुढा, बिठनोक*, हाड़ला (बीकानेर), मेड़तारोड़, मातासुख, सोनारी, कसनाऊ-इग्यार, मोकला (नागौर)
Q.24 एच. पी. सी. एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HRRL) को किस वर्ष निगमित किया गया – (राजस्थान पुलिस 2022)
- 2012
- 2013
- 2014
- 2015
Q.25 राजस्थान रिफाइनरी, पचपदरा के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है – (महिला पर्यवेक्षक 2019)
- इसमें HPCL का हिस्सा 80 प्रतिशत तथा राजस्थान का हिस्सा 20 प्रतिशत है।
- इसकी परियोजना लागत 43,129 करोड़ रुपये है।
- यह देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिसमे रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल काम्प्लेक्स का सम्मिश्रण है।
- यह HPCL तथा राजस्थान सरकार का सयुक्त उपक्रम है।
Q.26 निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है – (Superintendent Garden 2021)
- राजस्थान के राजसमंद एवं अजमेर जिलों में पन्ना निक्षेप पाये जाते है।
- राजस्थान भारत में जिप्सम का लगभग अकेला उत्पादक राज्य है।
- राजस्थान में कार्बोनिफेरस युगीन लिग्नाइट कोयले के सर्वाधिक निक्षेप पाये जाते है।
- अजमेर राजस्थान में फेल्सपार का अग्रणी उत्पादक है।
यह भी पढ़े – राजस्थान के खनिज संसाधन से संबंधित टॉप 120 महत्वपूर्ण प्रश्न