Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के ऊर्जा संसाधन से संबंधित टॉप 90 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan ke Urja Sansadhan Mcq Questions)

Q.81 ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर राजस्थान के निम्नलिखित में से किन जिलों से गुजरेगा – (RAS 2021)

  1. अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर 
  2. जोधपुर, जयपुर, अलवर 
  3. उदयपुर, भीलवाड़ा, जयपुर 
  4. कोटा, अजमेर, जोधपुर

Ans. 1. अजमेर, चित्तौड़गढ़, बीकानेर 
Exp. – For More Details  – Click Here

Q.82 ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर राजस्थान के किन जिलों से गुजरेगा – (वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक 2022)

  1. अलवर, भरतपुर, जयपुर 
  2. जयपुर, टोंक, कोटा 
  3. बीकानेर, नागौर, जोधपुर 
  4. कोटा, बारां, झालावाड़

Ans.  3. बीकानेर, नागौर, जोधपुर 
Exp. – Q.81प्रश्न का Explanation देखे 

Q.83 आर्थिक समीक्षा 2021-22 के अनुसार, दिसम्बर 2021 तक राजस्थान में स्थापित बायोमास ऊर्जा सयंत्र की संख्या थी – (Asst. Statistical Officer 2022)

  • 13
  • 15
  • 11
  • 9

Ans.  13
Exp. – आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार भी दिसम्बर 2022 तक राजस्थान में स्थापित बायोमास ऊर्जा सयंत्र की संख्या 13 ही थी, जिनसे 120.45 MW क्षमता की बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। सर्वाधिक बायोमास  सयंत्र उदयपुर जिले में स्थित है। राजस्थान का पहला बायोमास प्लांट (7.8 MW का) श्रीगंगानगर के पदमपुरा गांव में ‘कल्पतरु पॉवर ट्रांसमिशन लि. कंपनी’ द्वारा 2003 में स्थापित किया गया था। 

Q.84 राजस्थान का प्रथम सरसो की खल पर आधारित बायोमास सयंत्र कहाँ स्थित है –

  1. कोटपूतली (जयपुर)
  2. खेड़ली (अलवर)
  3. भवरगढ़ (बारां)
  4. सांचौर (जालौर)

Ans.  2. खेड़ली (अलवर)

Short Notes
राजस्थान में विभिन्न पदार्थो पर आधारित बायोमास सयंत्र निम्नलिखित है – 
सरसो की तूड़ी पर आधारित – पदमपुरा (गंगानगर)
सरसों की खल पर आधारित – खेड़ली (अलवर)
विलायती बबूल पर आधारित – नोला बाँस (अजमेर)
चावल की भूसी पर आधारित – देवली (टोंक)
अवशिष्ट शहरी कचरा पर आधारित – बालोतरा (बाड़मेर)
कृषि अवशिष्ट पर आधारित – नानी गांव (सीकर)

अतिरिक्त जानकारी
सौर ऊर्जा का सर्वाधिक उत्पादन – जोधपुर में
पवन ऊर्जा का सर्वाधिक उत्पादन – जैसलमेर में
बायोगैस का सर्वाधिक उत्पादन – उदयपुर में
बायोमास का सर्वाधिक उत्पादन – गंगानगर में

Q.85 राजस्थान राज्य विद्युत मंडल (RSEB) की स्थापना कब की गई –

  • 1 जुलाई 1957 
  • 1 मार्च 1967 
  • 22 मार्च 1978 
  • 4 जनवरी 1995

Ans. 1 जुलाई 1957  

Q.86 राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड को 5 सरकारी कंपनियों में कब बांटा गया था?

  • 22 नवम्बर 1995 
  • 19 जुलाई 2000 
  • 23 मार्च 2002 
  • 8 सितम्बर 2008 

Ans. 19 जुलाई 2000 
Exp. – 1 जुलाई 1957 राजस्थान राज्य विद्युत मंडल (RSEB) की स्थापना की गई थी, जिसे 19 जुलाई, 2000 को भंग करके पाँच कंपनियों में बाँट दिया गया, जो की निम्नलिखित है –

Short Notes
राजस्थान विद्युत बोर्ड को पाँचो कम्पनियाँ निम्नलिखित है –

कंपनी मुख्यालयजिले 
राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि.(RVUNL)जयपुरसभी जिले
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि.(RVPNL) जयपुरसभी जिले
जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. (JVVNL)जयपुर12 जिले
अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. (AVVNL)अजमेर11 जिले 
जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. (JdVVNL)जोधपुर10 जिले

Q.87 राजस्थान विद्युत उत्पादन, प्रसार एव वितरण की कितनी कंपनियों का मुख्यालय जयपुर में है – (जेल प्रहरी 2017)

  1. एक 
  2. पाँच 
  3. दो 
  4. तीन 

Ans. 4. तीन 
Exp. – RVUNL, RVPNL और  JVVNL के मुख्यालय जयपुर में स्थित है। 

Q.88 राजस्थान बजट 2021-22 की अनुपालना में राज्य में ऊर्जा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु किस समयकाल के लिए ऊर्जा नीति जारी की जाएगी –

  1. ऊर्जा नीति : 2021 – 2030
  2.  ऊर्जा नीति : 2025 – 2040
  3.  ऊर्जा नीति : 2022 – 2030
  4.  ऊर्जा नीति : 2021 – 2050

Ans. 4. ऊर्जा नीति : 2021 – 2050
Exp. – राजस्थान में 30 वर्षो के लिए पर्याप्त ऊर्जा उपलब्धता के उद्देश्य से ऊर्जा निति : 2021 – 2050 जारी की जाएगी।

Q.89 पावर पैक परियोजना संबंधित है – (RAS 2007) 

  1. दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण  
  2. स्वचालित मशीनों से सामान की पैकिंग करना 
  3. सीमेंट उत्पादन की बंद प्रक्रिया 
  4. पैकिंग सामान को ऊर्जा के द्वारा तैयार करना

Ans. 1. दूरस्थ ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण  
Exp. – पावर पैक योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के उन दूरदराज इलाकों को सम्मिलित किया गया है, जहां निकट भविष्य में चार-पांच साल तक विद्युतीकरण की कोई योजना नहीं है। वहां सौर ऊर्जा से विद्युत कनेक्शन दिए जाते हैं। 
कुटीर ज्योति योजना –  1988-89 में प्रारंभ इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़े परिवारों को एक प्रकाश बिंदु का घरेलू कनेक्शन प्रदान किया जाता है। 

Q.90 राजस्थान को निम्न में से किस स्रोत से सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है – (कॉलेज व्याख्याता 2019) 

  1. सौर ऊर्जा 
  2. तापीय 
  3. जल विद्युत 
  4. पवन 

Ans. 2. तापीय 
Exp. – राजस्थान में ऊर्जा का प्रमुख स्रोत (कोयला, गैस, नेफ्था, तेल, तरल ईंधन आदि) है। 

Q.91 ‘राजस्थान स्टेट पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ कंपनी का गठन कब किया गया था – 

  1. वर्ष 2008 में 
  2. वर्ष 2001 में 
  3. वर्ष 2012 में 
  4. वर्ष 2015 में

Ans. 3. वर्ष 2012 में
Exp. – ‘राजस्थान स्टेट पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ की की स्थापना 21 दिसम्बर 2012 को पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में की गई। इसका नाम 14 अक्टुम्बर 2015 को बदलकर ‘राजस्थान स्टेट पॉवर फाइनेंस एण्ड फिनांसिअल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ कर दिया गया।  यह राजस्थान सरकार के स्वामित्व वाली एक पूर्णतया गैर- बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non Banking Financial Institution) है। यह कंपनी सस्ती दरों पर ऋण प्राप्त कर विद्युत कंपनियों को ऋण उपलब्ध करवाती है। 
अतिरिक्त जानकारी
→  ‘राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड’ (RUVNL) कंपनी का गठन 4 दिसम्बर  2015 को किया गया। जिसका कार्य राज्य की विद्युत वितरण कंपनियों के लिए विद्युत व्यवसाय करना है। 
→ राजस्थान विद्युत नियामक प्राधिकरण (Rajasthan Electricity Regulatory Authority) का गठन 2 जनवरी 2000 को की गई, जिसका उद्देश्य नई विद्युत कंपनियों को लाइसेंस देना, वितरण कंपनियों के लिए विद्युत दर तय करना और पाँचो कंपनियों पर नियंत्रण करना है। 

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. राजस्थान में सबसे ज्यादा विद्युत उत्पादन किससे होता है –

थर्मल पॉवर प्लांट से 

Q. राजस्थान में कुल विद्युत उत्पादन 2023

राजस्थान में विद्युत की कुल अधिष्ठापित क्षमता 23,487.46 MW है।  (दिसम्बर 2022 तक)

Q. गौरीर सोलर प्लांट कहां पर है –

झुंझुनू में 

Q. राजस्थान परमाणु ऊर्जा परियोजना किस वर्ष में परिचालित हुई थी –

राजस्थान में सबसे पहले परमाणु ऊर्जा सयंत्र रावतभाटा में 1965 में लगाया गया था। 

Q. राजस्थान में सोलर सिटी कौन कौन सी है –

राजस्थान से जयपुर, अजमेर और जोधपुर शहरों का चयन सोलर सिटी बनाने में किया गया है।

Q. राजस्थान में कुसुम योजना कब शुरू हुई?

अप्रैल 2021 से 

Q. बिथड़ी पवन ऊर्जा परियोजना राजस्थान में कहाँ स्थित है –

जोधपुर 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “राजस्थान के ऊर्जा संसाधन से संबंधित टॉप 90 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan ke Urja Sansadhan Mcq Questions)”

  1. महोदय , कुछ और टॉपिक भी जोड़ दो इनमे , जैसे पॉलिटी, कल्चर, हिस्ट्री आदि के

    Reply
  2. श्रीमान राजस्थान इतिहास, कला संस्कृति और राजनीति तथा भारतीय राजनीति, भूगोल इत्यादि विषय भी शामिल करो 🙏🏻🙏🏻

    Reply

Leave a Comment