Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान करंट अफेयर्स जुलाई -2023 के टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs Mcq Questions July-2023)

इस Article में Rajasthan Current Affairs Mcq Questions July-2023 से संबंधित टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्‍न दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के Answer के साथ Explanation & Short Notes भी दिया गया है, जिसमें आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी। यह प्रश्‍न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RAS, Raj Police,Patwar, RSMSSB & RPSC) के लिए उपयोगी है। 

Rajasthan Current Affairs Mcq Questions July-2023

Q.1 4 जुलाई 2023 को ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में एक नया प्रावधान किया गया है –

  1. इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले 5 दिनों के चिकित्सा खर्च के साथ-साथ छुट्टी के बाद 15 दिनों के लिए भी कवर किया जायेगा।
  2. इस योजना के तहत महिला मुखिया को नि:शुल्क मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे।
  3. बाहरी राज्यों के नागरिक भी इस योजना के तहत अपना फ्री इलाज कर सकेंगे।
  4. प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण कराया जा सकेगा।

Ans. 4. प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण कराया जा सकेगा।
Exp. – नई गाइडलाइन के अनुसार राजस्थान के बाहर अंग प्रत्यारोपण एवं कोक्लीयर इम्प्लांट के लिए पुनर्भरण किया जाएगा। अंग प्रत्यारोपण की अनुशंसा सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में गठित ‘ट्रांसप्लांट इवैल्यूएशन’ कमेटी करेगी।

Q.2 27 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान राज्य स्थापत्य कला बोर्ड’ के गठन की मंजूरी प्रदान की, यह बोर्ड किस जाति से संबंधित है –

  1. गुर्जर
  2. मीणा 
  3. कुमावत
  4. सहरिया

Ans. 3. कुमावत
Exp. – कुमावत जाति वर्ग की समस्याओं के समाधान तथा परंपरागत स्थापत्य कला को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में ‘राजस्थान स्थापत्य कला बोर्ड’ का गठन किया जाएगा। इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा तीन अन्य गैर सरकारी सदस्य होंगे।

Q.3 राजस्थान के आईएएस अधिकारी, जिन्हें 30 जून 2023 को तमिलनाडु के 49 वें मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है –

  1. शिवदास मीणा
  2. पंकज अग्रवाल
  3. मनोज भाटी
  4. उषा शर्मा

Ans. 1. शिवदास मीणा
Exp. – 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शिवदास मीणा राजस्थान के टोंक जिले के रहने वाले हैं।

Q.4 24 जुलाई 2023 को कौन से वर्ग के वर्कर्स के कल्याण के लिए विधेयक पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है –

  1. फर्नीचर एवं प्लंबर वर्कर्स
  2. इलेक्ट्रीशियन वर्कर्स
  3. गिग (GIG) वर्कर्स
  4. रेहड़ी-पटरी वर्कर्स

Ans. 3. गिग (GIG) वर्कर्स
Exp. – राजस्थान बजट 2023-24 की अनुपालना में गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य विधानसभा द्वारा 24 जुलाई 2023 को ‘राजस्थान प्लेटफार्म आधारित गिग कर्मकार (रजिस्ट्रीकरण और कल्याण) विधेयक-2023’ पारित किया गया है, जिसका उद्देश्य ओला, स्विग्गी, उबर, जोमैटो जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से गिग वर्कर्स के रूप में जुड़े लाखों युवाओं के हितों का संरक्षण करना है।

Q.5 राजस्थान के झुंझुनू के खिलाड़ी दुष्यंत सिंह जाखड़ का संबंध किस खेल से है –

  1. कबड्डी 
  2. क्रिकेट 
  3. वॉलीबॉल 
  4. निशानेबाजी

Ans. 3. वॉलीबॉल 
Exp. – जुलाई 2023 में दुष्यंत सिंह जाखड़ को भारतीय विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टीम का कप्तान बनाया गया है।

Q.6 20 जुलाई 2023 को ‘राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधायक 2023’ राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित किया गया, जिसके तहत परिजन द्वारा धरना प्रदर्शन में शव का उपयोग करने पर कितने वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है – 

  1. एक वर्ष
  2. दो वर्ष
  3. चार वर्ष
  4. पाँच वर्ष

Ans. 2. दो वर्ष
Exp. – ‘राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधायक 2023’ के प्रावधान निम्नलिखित है – 
→ परिजन द्वारा मृत व्यक्ति का शव नहीं लेने की स्थिति में 1 वर्ष तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
→ परिजन द्वारा धरना प्रदर्शन में शव का उपयोग करने पर 2 वर्ष तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
→ परिजन से भिन्न अन्य व्यक्ति द्वारा शव नहीं लेने का विरोध करने पर छह माह से 5 वर्ष तक की सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
→ कार्यपालक मजिस्ट्रेट को मृतक का अंतिम संस्कार 24 घंटे में करने की शक्ति प्रदान की गई है।

Q.7 ‘इकोन-2023’ सम्मेलन किस रोग से संबंधित है, जिसका आयोजन 21 जुलाई 2023 को जयपुर में किया गया –

  1. कुष्ठ रोग 
  2. मिर्गी रोग
  3. टीबी 
  4. कैंसर 

Ans. 2. मिर्गी रोग
Exp. – 21 जुलाई 2023 को इंडियन एपिलेप्सी संगठन और इंडियन एपिलेप्सी समिति द्वारा संयुक्त रूप से मिर्गी रोग पर ‘इकोन 2023’ सम्मेलन का आयोजन जयपुर में किया गया, जिसका उद्घाटन राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया।

Q.8 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण किए गए ‘तिंवरी केंद्रीय विश्वविद्यालय’ का संबंध किस जिले से है –

  1. उदयपुर 
  2. नागौर 
  3. पाली 
  4. जोधपुर

Ans. 4. जोधपुर
Exp. – 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर जिले के दौरे के दौरान जोधपुर में तिंवरी तहसील में ‘केंद्रीय विश्वविद्यालय’ का लोकार्पण किया। 

Q.9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की किस दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 7 जुलाई 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया –

  1. अजमेर-गोरखपुर
  2. अजमेर-दिल्ली
  3. जयपुर-गांधीनगर
  4. जोधपुर-अहमदाबाद

Ans. 4. जोधपुर-अहमदाबाद
Exp. – इससे पहले 12 अप्रैल 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली छावनी के बीच चलने वाली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।

Q.10 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर जिले के दौरे के दौरान अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा के एक 500 किमी. से अधिक लम्बे खण्ड का लोकार्पण किया, जो राजस्थान में गुजरेगा – 

  1. हनुमानगढ़ से जालौर तक
  2. झुंझुनू से डूंगरपुर तक
  3. जयपुर से झालावाड़ तक
  4. झुंझुनू से बाड़मेर तक

Ans. 1. हनुमानगढ़ से जालौर तक
Exp. – 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले के दौरे के दौरान अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के एक 500 किमी. से अधिक 6-लेन वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे खंड का लोकार्पण किया, जो राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के जाखडावाली गांव से जालौर जिले के खेतलावास गांव तक फैला हुआ है। 
अतिरिक्त जानकारी
→ इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मेडिकल कॉलेज (बूंदी, बाराँ, करौली, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, टोंक, जैसलमेर) की आधारशिला रखी तथा 5 चिकित्सा महाविद्यालय (धौलपुर, चित्तौड़गढ़, सीकर, सिरोही, गंगानगर) का उद्घाटन किया।
→ प्रधानमंत्री ने 6 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों (उदयपुर-2, बांसवाडा-2, प्रतापगढ़, डूंगरपुर) का उद्घाटन किया।
→ प्रधानमंत्री ने सल्फर युक्त यूरिया की एक नई किस्म यूरिया गोल्ड का शुभारंभ किया। (RAS Pre 1/10/2023)
→ प्रधानमंत्री ने ‘पीएम प्रणाम योजना’ लॉन्च की, जिसके तहत जैविक खाद के उत्पादन पर बल दिया जाएगा।
→ प्रधानमंत्री ने जोधपुर में ‘तिंवरी केंद्रीय विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन किया। 

Q.11 नागौर जिले के डीडवाना की महिला इंजीनियर जिन्होंने इसरो में कार्य करते हुए चंद्रयान-3 के लिए सेंसर बनाने का कार्य किया, वह है –

  1. प्रिया ढाका 
  2. सुनीता खोखर 
  3. शिवांगी शेखावत 
  4. सुमन चौधरी 

Ans. 2. सुनीता खोखर 

Q.12 अवनी, चिरायु व चिरंजीवी किसके नाम है – 

  1. बाघिन T-111 के शावक 
  2. बाल साहित्य पुरस्कार विजेता 
  3. गार्गी पुरस्कार की प्रथम विजेता 
  4. पालनहार की प्रथम विजेता

Ans. 1. बाघिन T-111 के शावक 
Exp. – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुलाई 2023 में रणथंभौर की बाघिन T-111 के 3 शावको का नामकरण अवनी, चिरायु व चिरंजीवी नामों से किया, जिसमें से अवनी नाम पैरा ओलंपिक पदक विजेता अवनी लेखरा के नाम पर रखा गया है। 

Q.13 निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कौन सा फ्लैगशिप कार्यक्रम जुलाई 2023 में शुरू किया गया –

  1. स्वीप 
  2. वोट फ़ॉर गुड गवर्नेंस
  3. एजुकेटेड वोटर
  4. मेच्योर वोटर

Ans. 1. स्वीप 
Exp. – राजस्थान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए ‘मिशन-75’ संचालित किया जा रहा है जिसमें कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर 75% मतदान का लक्ष्य रखा गया है। इसके इसके लिए निर्वाचन आयोग ने स्वीप (SVEEP: Systematic Voters Education and Electoral Participation) कार्यक्रम शुरू किया है।

Q.14 केन्द्र सरकार की ‘मिशन वात्सल्य योजना’ को शुरू करने की स्वीकृति जुलाई 2023 में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की गई, जिसका संबंध है – 

  1. बाल संरक्षण से
  2. महिला उत्थान से
  3. ऑनलाइन एजुकेशन से
  4. भ्रष्टाचार को रोकना

Ans. 1. बाल संरक्षण से
Exp. – ‘मिशन वात्सल्य योजना’ के तहत जो बच्चे अनाथ है या सड़कों पर रह रहे हैं, उनकी संस्थागत देखरेख की जगह अब पारिवारिक देखरेख की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य एवं प्रत्येक जिला स्तर पर ‘बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति’ का गठन किया जाएगा।

Q.15 ‘सत्यव्रत रावत चुंडा पैनोरमा’ का निर्माण कहां किया जाएगा –

  1. उदयपुर 
  2. चित्तौड़गढ़ 
  3. पाली 
  4. डूंगरपुर

Ans. 2. चित्तौड़गढ़ 
Exp. – 30 जून 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ जिले में ‘सत्यव्रत रावत चुंडा पैनोरमा’ का निर्माण करने के लिए 4 करोड़ की वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। रावत चुंडा मेवाड़ के महाराणा लाखा की जेष्ठ पुत्र थे। इन्हें ‘कलयुग के भीष्म पिता’ के नाम से जाना जाता है।

Q.16 जुलाई 2023 में राजस्थान सरकार द्वारा तेली समुदाय के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए कौन से बोर्ड का गठन किया है –

  1. तेली सामाजिक विकास बोर्ड
  2. राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड
  3. तेली शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति बोर्ड
  4. राजस्थान तेली संघ विकास बोर्ड

Ans. 2. राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड
Exp. – इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 3 सदस्यों सहित कुल 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे तथा इसमें सरकारी सदस्यों की संख्या 7 होगी।

Q.17 15 वी राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र में 14 जुलाई 2023 को भारत की राष्ट्रपति  द्रोपदी मुर्मू ने विधान सभा को संबोधित किया, राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रपति का संबोधन कौनसी बार हुआ है –

  1. पहली बार 
  2. दूसरी बार 
  3. तीसरी बार 
  4. चौथी बार

Ans. 1. पहली बार

Q.18 जुलाई 2023 में पारित ‘राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा संशोधन विधेयक-2023’ के तहत पेपर लीक एवं नकल में दोषी पाने पर कारावास की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है –

  • 7 वर्ष
  • 8 वर्ष
  • 10 वर्ष
  • 16 वर्ष

Ans. 10 वर्ष
Exp. – इस संशोधित विधेयक के तहत कारावास की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष तथा अधिकतम अवधि 10 वर्ष से बढ़कर आजीवन तक करने का प्रावधान किया गया है।

Q.19 जुलाई 2023 में आसेजिक (क्रोएशिया) में आयोजित विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स (WSPS) विश्व कप में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने दो स्वर्ण पदक जीते –

  1. देवेंद्र झांझरिया
  2. रुद्रांश खंडेलवाल
  3. रजत चौहान
  4. गौरव चौधरी

Ans. 2. रुद्रांश खंडेलवाल
Exp. – रुद्रांश खंडेलवाल ने P4 मिश्रित 50 मीटर एयर पिस्टल SH-1 वर्ग में और P1 पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल SH-1 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। रुद्रांश खंडेलवाल राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले हैं।
अतिरिक्त जानकारी – आसेजिक WSPS वर्ल्ड कप में अवनी लेखरा ने भी R2 10 मीटर एयर राइफल sh1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

Q.20 मीरा पुरस्कार विजेता राजस्थान की साहित्यकार जिन्हें 1 जुलाई 2023 को ‘केरल साहित्य अकादमी का पुरस्कार प्रदान किया गया है –

  1. डॉ. आर.डी सैनी
  2. ओम नागर 
  3. डॉ. रति सक्सेना
  4. माधव राठौड़

Ans. 3. डॉ. रति सक्सेना
Exp. – जयपुर निवासी डॉ. रति सक्सेना को यह पुरस्कार मलयालम से हिंदी में अनुवाद के लिए दिया गया है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “राजस्थान करंट अफेयर्स जुलाई -2023 के टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs Mcq Questions July-2023)”

Leave a Comment