Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के खनिज संसाधन से संबंधित टॉप 120 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan ke Khanij Sansadhan Mcq Questions)

Q.121 राजस्थान के खनिजों के बारे में निम्न में से कौनसा कथन गलत है – 

  1. खान ब्लॉकों की ई-नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य राजस्थान है। 
  2. राजस्थान खनन और भू विभाग की स्थापना 1949 में की गई थी। 
  3. राजस्थान की GDP में खनन का योगदान लगभग 5 प्रतिशत है। 
  4. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड का विलय राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड में 19 फरवरी 2009 को किया गया।  

Ans. 4. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड का विलय राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड में 19 फरवरी 2009 को किया गया।  
Exp. – राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की स्थापना 27 सितम्बर 1979 को की गई थी, जिसका विलय राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड में 19 फरवरी 2003 को किया गया।

Q.122 राजस्थान में ‘औजारों की नगरी’ किसे कहते हैं?

  1. हनुमानगढ़ 
  2. झुंझुनू 
  3. नागौर 
  4. टोंक  

Ans. 3. नागौर
Exp. – राजस्थान का नागौर जिला लौहे के औजारों के लिए प्रसिद्ध है, जिसे ‘राजस्थान का धातु नगर’ भी कहते है। इसके अलावा गजसिंहपुर (गंगानगर) व झोटवाड़ा (जयपुर) कृषिगत औजारों के लिए प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ेयह भी पढ़े – राजस्थान के खनिज तेल, प्राकृतिक गैस और लिग्नाइट कोयला से संबंधित टॉप 25 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs)

FAQ (Frequently Asked Questions)

Q. राजस्थान में सर्वाधिक खनिज कौन सा है?

  राॅक फास्फेट

Q. वोलेस्टोनाइट राजस्थान में कहां पर है –

वोलस्टोनाइट एक राजस्थान में पाया जाने वाला खनिज है, जो मुख्यत: सिरोही और पाली जिलों में मिलता है।

Q. बाबरमल कहां है –

बाबरमल खान उदयपुर में स्थित है, जहाँ से गुलाबी पत्थर का खनन किया जाता है।  

Q. टिक्की और कालागुमान क्षेत्र किसके लिए प्रसिद्ध है –

टिक्की और कालागुमान क्षेत्रों से पन्ना का उत्पादन किया जाता है। 

Q. खनिज उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है

खनिज भंडारों की दृष्टि से झारखण्ड के बाद राजस्थान देश में दूसरा स्थान रखता है। 

Q. डाबला-सिंघाना किस जिले में है –

डाबला-सिंघाना और खेतड़ी सिंघाना दोनों झुंझुन जिले में है। डाबला-सिंघाना लोहे की खान है तथा खेतड़ी सिंघाना ताँबा की खान है। 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment