Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के खनिज संसाधन से संबंधित टॉप 120 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan ke Khanij Sansadhan Mcq Questions)

Q.61 तिलवाड़ा और कालाखूँटा खनन क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है – 

  1. टंगस्टन 
  2. तांबा 
  3. मैगनीज 
  4. रॉक फास्फेट

Ans. 3. मैगनीज 
Exp. –  बांसवाड़ा जिले में तिलवाड़ा और कालाखूँटा खानों से मैगनीज का उत्पादन किया जाता है। 

Q.62 निम्न में से कौनसा ताँबा खनन क्षेत्र झुंझुनू जिले में स्थित नहीं है – 

  1. कोलिहान
  2. भगोनी  
  3. डोलमाला 
  4. आकवाली

Ans. 2. भगोनी 
Exp. –  खो-दरीबा, भगोनी, थानागाजी, कुशलगढ़, सेनपरी, भगत का बास ताम्र खनन क्षेत्र अलवर जिले में स्थित है। 

Q.63 राजस्थान में दांता, भूणास और बनेड़ी खनन क्षेत्र किस खनिज से संबंधित है – 

  1. यूरेनियम 
  2. टंगस्टन 
  3. अभ्रक 
  4. ताँबा 

Ans. 3. अभ्रक 
Exp. –  भीलवाड़ा जिले में दांता, भूणास और बनेड़ी खनन क्षेत्र से अभ्रक निकाला जाता है।

Q.64 निम्न में से कौनसा एक ताम्र खनन क्षेत्र नहीं है – 

  1. बसंतगढ़ 
  2. इंद्रगढ़ 
  3. कुशलगढ़ 
  4. हनोतिया 

Ans. 2. इंद्रगढ़ 
Exp. –  इंद्रगढ़ बूंदी जिले में एक लौहा खनन क्षेत्र है। 

Q.65 राजस्थान में स्वर्ण उत्पादन की सबसे प्रसिद्ध खान है – 

  1. कालागुमान
  2. कालाखूँटा
  3. बाबरमल 
  4. आनंदपुर भूकिया

Ans. 4. आनंदपुर भूकिया
Exp. –  ऑस्ट्रेलिया कंपनी ‘इंडो गोल्ड’ ने 2007 में बांसवाड़ा जिले के आनंदपुर भूकिया और जगतपुरा भूकिया क्षेत्र में 105.81 मिलियन टन स्वर्ण भंडार की खोज की है। बांसवाड़ा में जगपुरा-भूकिया क्षेत्र में स्वर्ण दोहन का कार्य ‘हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड कंपनी’ द्वारा किया जाता है। देवतलाई (भीलवाड़ा) राजस्थान की पहली सोने की खान है, जिसके उत्खनन के लिए अधिसूचना 2022 में जारी कर दी गई है।

Q.66 निम्न में से कौन-सी खान सीसा-जस्ता खनन क्षेत्र से संबंधित है – 

  1. नाथरा की पाल
  2. मोचिया-मगरा 
  3. सलूम्बर 
  4. हनोतिया  

Ans. 2. मोचिया-मगरा 
Exp. – राजस्थान में सर्वाधिक सीसा-जस्ता जावर क्षेत्र उदयपुर से निकाला जाता है। इस क्षेत्र से लगभग 5-6 करोड टन सीसा-जस्ता प्राप्त होता है। इस क्षेत्र की प्रमुख खाने मोचिया-मगरा, जावरमाला और बहरोड-मगरा है। इनमें से मोचिया-मगरा की खानों में सर्वाधिक सीसा-जस्ता निकाला जाता है। इस क्षेत्र में सीसा-जस्ता का उत्पादन 1965 से हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। 

Q.67 भीलवाड़ा जिले की आगूचा-गुलाबपुरा क्षेत्र से कौन सा खनिज प्राप्त होता है –  (उद्योग निरीक्षक 2018)

  1.  जस्ता 
  2. अभ्रक  
  3. तांबा 
  4. कैल्साइट

Ans. 1. जस्ता 
Exp. – भीलवाड़ा जिले के रामपुरा-आगूचा एवं गुलाबपुरा क्षेत्र से सीसा-जस्ता का खनन किया जाता है।

Q.68 राजस्थान में सीसा व जस्ता की रामपुरा-आगूचा की खान जिस जिले में स्थित है, वह है – (लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी 2022) 

  1. भीलवाड़ा 
  2. उदयपुर 
  3. प्रतापगढ़ 
  4. झुंझुनू 

Ans. 1. भीलवाड़ा 
Exp. – भीलवाड़ा जिले के रामपुरा आगूचा एवं गुलाबपुरा क्षेत्र से सीसा-जस्ता का खनन किया जाता है।

Q.69 कौन सा स्थान जिंक खदानों से संबंधित है – (JEN सिविल डिग्री 2021) 

  1. मोचिया  
  2. डिंगोर  
  3. बलारिया 
  4. डाडिया 
  5. जावर माला 
  • 2, 3 और 4 
  • 1,3 और 5
  • 1, 2 और 3 
  • 3, 4 और 5

Ans. 1,3 और 5
Exp. – मोचिया-मगरा, बलारिया और जावरमाला उदयपुर में स्थिति सीसा-जस्ता की खाने है। 

Q.70 राजस्थान में सीसा-जस्ता प्रद्रावक अवस्थित है – 

  1. देबारी 
  2. चंदेरिया  
  3. निम्बाहेड़ा
  4. 1 व 2 दोनों  

Ans. 4. 1 व 2 दोनों
Exp. – उदयपुर के देबारी गांव में भारत सरकार का ‘हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड’ का सीसा-जस्ता शोधक सयंत्र (Hindusthan Zinc Smelter Plant) स्थित है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी जिंक खनन करने वाली कंपनी है। चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया में भी ब्रिटेन की सहायता से सुपर जिंक स्मेल्टर संयंत्र/सीसा-जस्ता प्रद्रावक स्थापित किया गया है, जिसका एशिया में प्रथम स्थान है। 

Q.71 निम्न में से कौनसे काल की चट्टानों में सीसा तथा जस्ता मिलता है – (कनिष्ठ अनुदेशक कोपा 2019)

  1. आर्कियन व प्रोटेरोजोइक काल
  2. प्रोटेरोजोइक व मेसोजोइक 
  3. सिनोजोइक व प्रोटेरोज़ोइक 
  4. केम्ब्रियन व कार्बोनिफेरस 

Ans. 1. आर्कियन व प्रोटेरोजोइक काल
Exp. – राजस्थान में सीसा-जस्ता मिश्रित रूप में मिलता है, जिसे ‘गैलेना’ कहते हैं।  राजस्थान में सीसा तथा जस्ता आर्कियन व प्रोटेरोजोइक काल की चट्टानों में मिलता है। 

Q.72 चांदी उत्पादन में राजस्थान का देश में स्थान है – 

  1. प्रथम 
  2. द्वितीय 
  3. तृतीय 
  4. चतुर्थ

Ans. 1. प्रथम
Exp. – चांदी के भंडार व उत्पादन की दृष्टि से भारत में राजस्थान प्रथम स्थान पर है। राजस्थान में चांदी के देश के 80% सुरक्षित भंडार है। हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया प्लांट से भारत में सर्वाधिक चांदी का उत्पादन होता है। 

Q.73 राजस्थान में इस धात्विक खनिज के भंडार मुख्य रूप से बांसवाड़ा जिले में पाए जाते हैं, जहां यह गोरिया से रथिमुरी तक 22 किमी की दूरी तक फैली हुई पट्टी तक संकुचित है। इसके छोटे निक्षेप, गांव नेगेड़ियां (राजसमंद), छोटी सर, बड़ी सर (उदयपुर) के पास भी स्थित है। धात्विक खनिज की पहचान करें – (राजस्थान पुलिस 2022) 

  1. टंगस्टन 
  2. मैंगनीज 
  3. सोना 
  4. लोहा

Ans. 2. मैंगनीज

Q.74 राजस्थान के किस जिले में लीलवानी खान स्थित है – (महिला पर्यवेक्षक 2019) 

  1. जयपुर 
  2. बांसवाड़ा 
  3. डूंगरपुर 
  4. उदयपुर

Ans. 2. बांसवाड़ा 
Exp. – बांसवाड़ा में स्थित लीलवानी खान मैगनीज उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। 

Q.75 राजस्थान में ‘टंगस्टन’ धातु की खाने निम्न जिलों में है – (पशुधन सहायक 2022)

  1. उदयपुर और भीलवाड़ा 
  2. नागौर और सिरोही 
  3. जयपुर और दौसा 
  4. चूरू व नागौर 

Ans. 2. नागौर और सिरोही 
Exp. – देश की सबसे बड़ी टंगस्टन की खान डेगाना (नागौर जिले) के भाकरी गाँव में रेव पहाड़ी पर स्थित है। दूसरे स्थान पर टंगस्टन सिरोही जिले के वाल्दा क्षेत्र में पाया जाता है। इनके अलावा अजमेर-नागौर जिलों की सीमा पर सेवरिया, पीपलिया, बीजाथल गाँवो में तथा पाली जिले के नाना-कराब, बार-बाबरा गाँवो में टंगस्टन के भण्डार मिले है।

Q.76 ‘गोठ-मांगलोद’ क्षेत्र का संबंध किस खनिज से है – (RAS 2016)  

  1. मैगनीज 
  2. जिप्सम 
  3. रॉक फॉस्फेट 
  4. टंगस्टन 

Ans. 2. जिप्सम 
Exp. – नागौर जिले में स्थित ‘गोठ-मांगलोद’ क्षेत्र जिप्सम के लिए प्रसिद्ध है। 

Q.77 राजस्थान का कौनसा जिला वर्तमान में जिप्सम का अधिकतम उत्पादन करता है – (JEN 21/8/2016) 

  1. बीकानेर 
  2. जैसलमेर 
  3. हनुमानगढ़ 
  4. नागौर 

Ans. 1. बीकानेर 
Exp. – राजस्थान में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादन क्रमश: बीकानेर, नागौर और गंगानगर जिलों में होता है।

Q.78 राजस्थान में सेलेनाइट के खनन क्षेत्र है –

  1. अलवर और जयपुर जिलों में 
  2. अजमेर और पाली 
  3. चूरू और झुंझुनू 
  4. बाड़मेर और बीकानेर

Ans. 4. बाड़मेर और बीकानेर
Exp. –  For More Information – Click Here

Q.79 राजस्थान में हीरे की खान कहाँ स्थित है – (JEN यांत्रिकी डिग्री 2016) 

  1. केसरपुरा 
  2. जगपुरा 
  3. कालागुमान 
  4. राजमहल

Ans. 1. केसरपुरा 
Exp. –  प्रतापगढ़ के केसरपुरा में हिरे की खान स्थित है। जबकि आनंदपुरी-भूकिया बाँसवाड़ा जिले में सोने की प्रसिद्ध खान है। हाल ही में किये गए भू-सर्वेक्षणो द्वारा राजस्थान के बाड़मेर जिले की ‘मालाणी रायोलाइट्स’ की चट्टानों से हिरा प्राप्त होने की संभावना व्यक्त की गई है।  

Q.80 रोहिल खाने किस खनिज से संबंधित है – (Lab Assitant 2022)

  1. थोरियम 
  2. यूरेनियम 
  3. बेरिलियम 
  4. अभ्रक 

Ans. 2. यूरेनियम 
Exp. –  राजस्थान में यूरेनियम के भण्डार रोहिल, सुहागपुरा (खंडेला, सीकर), उमरा (उदयपुर) और भूणास (भीलवाड़ा) क्षेत्रों में पाये जाते है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment