Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya) – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs), Short Notes, questions और Map

Q.61 निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है – 

  1. तपसी की बावड़ी – बाराँ 
  2. बड़ गांव की बावड़ी – कोटा
  3. चमना बावड़ी- चित्तौड़गढ़
  4. बाई राज की बावड़ी- भीलवाड़ा

Ans. 3. चमना बावड़ी- चित्तौड़गढ़
Exp. – चमना बावड़ी भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा में स्थित तीन मंजिला बावड़ी है। इस बावड़ी का निर्माण उम्मेद सिंह-I ने अपनी गणिका चमना के नाम पर करवाया था। बाई राज की बावड़ी व चोखी बावड़ी भी भीलवाड़ा जिले में स्थित है। बड़गांव की बावड़ी कोटा जिले में स्थित है, जिसका निर्माण कोटा के शासक शत्रुसाल की पटरानी जादौणा ने करवाया था।

Q.62 निम्न में से सिरोही जिले में स्थित नहीं है-

  1. कोदरा बांध
  2. दूध बावड़ी
  3. ओरा टैंक बांध 
  4. कहाणा बांध

Ans. 4. कहाणा बांध
Exp. – कहाणा बांध बांसवाड़ा जिले में स्थित है। दूध बावड़ी सिरोही जिले में स्थित है, जबकि दूध तलाई सरोवर पिछोला झील के किनारे स्थित है।

Q.63 निम्न में से कौन सा कथन गलत है?

  1. गांधी सागर बांध मध्य प्रदेश में स्थित है।
  2. जाखम बांध उदयपुर में स्थित राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है।
  3. माही बजाज सागर बांध राजस्थान का सबसे लंबा बांध है।
  4. राणा प्रताप सागर बांध की भराव क्षमता सर्वाधिक है।

Ans. 2. जाखम बांध उदयपुर में स्थित राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध है।
Exp. – जाखम बांध प्रतापगढ़ जिले में स्थित राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध (81 मीटर) है। बांसवाड़ा जिले में स्थित माही बजाज सागर बांध राजस्थान का सबसे लंबा बांध (3.1 किमी.) है। गांधी सागर बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मानपुरा-भानपुरा पठारो के मध्य बनाया गया है। राणा प्रताप सागर बांध की भराव क्षमता सर्वाधिक है, जबकि कोटा बैराज बांध का केचमेंट एरिया (जल ग्रहण क्षेत्र) सर्वाधिक है।

Q.64 कौन सा सही सुमेलित नहीं है –

  1. गलवा बांध – टोंक
  2. अणगौर बांध – अलवर
  3. अड़वाना बांध – भीलवाड़ा
  4. इंडोलाई का तालाब – जोधपुर

Ans. 2. अणगौर बांध – अलवर
Exp. – अणगौर बांध (आगोर बांध) सिरोही जिले में है, जबकि अड़वाना बांध भीलवाड़ा जिले में है। इंडोलाई का तालाब राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है, जहां डोलोमाइट पाया जाता है।

Q.65 पिचियाक बांध किस नदी के किनारे स्थित है?

  1. कांतली
  2. लूनी 
  3. लिलड़ी
  4. सुकड़ी 

Ans. 2. लूनी 
Exp. – पिचियाक बांध (जसवंत सागर बांध) लूनी नदी के किनारे जोधपुर में स्थित है।

Q.66 ‘तख्त सागर’ नामक जलाशय राजस्थान के किस जिले में स्थित है? (कर सहायक 2018)

  1. जोधपुर 
  2. जयपुर 
  3. जालौर 
  4. झुंझुनू

Ans. 1. जोधपुर 
Exp. – पिचियाक बांध (जसवंत सागर बांध), तख्तसागर, फतेहसागर, रानीसर, पदमसर आदि बांध जोधपुर जिले में स्थित है।

Q.67 महिला बाग का झालरा (बावड़ी) कहां स्थित है?

  1. अलवर 
  2. उदयपुर 
  3. अजमेर 
  4. जोधपुर

Ans. 4. जोधपुर
Exp. – महिला बाग का झालरा (बावड़ी) मंडोर (जोधपुर) में स्थित है जहां महिलाओं के द्वारा ‘लोटियों का मेला’ लगता है।

Q.68 निम्न में से कौन सी बावड़ी जोधपुर में स्थित है?

  1. तापी बावड़ी 
  2. तपसी बावड़ी 
  3. कातन बावड़ी
  4. 1 और 3 दोनों 

Ans. 1 और 3 दोनों 
Exp. – तापी बावड़ी का निर्माण 1618 को जोधपुर रियासत के दीवान वीर गिरधरजी व्यास के छोटे भाई नाथोजी व्यास ने अपने पिता तापोजी की स्मृति में कराया था। कातन बावड़ी जोधपुर के ओसियां में स्थित है। तपसी/ औस्तीजी की बावड़ी बाराँ जिले में स्थित है।

Q.69 जवाहर सागर बांध किस जिले में है – (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2013)

  1.  झालावाड़ 
  2. चित्तौड़गढ़ 
  3. सवाई माधोपुर 
  4. कोटा-बूंदी

Ans. 4. कोटा-बूंदी
Exp. – जवाहर सागर बांध मुख्यत: कोटा में है। इसका कुछ भाग बूंदी जिले में भी आता है। यह एक पिकअप बांध है जिसमें गांधी सागर व राणा प्रताप सागर बांध का पानी आता है।

Q.70 माही बजाज सागर परियोजना का मुख्य बांध किस स्थल पर निर्मित है –  

  1. खांदू 
  2. बोरखेड़ा 
  3. घाटोल 
  4. कडाणा

Ans. 2. बोरखेड़ा 
Exp. – माही बजाज सागर बांध बांसवाड़ा जिले के बोरखेड़ा गांव में स्थित है। जबकि माही नदी राजस्थान में बांसवाड़ा के खांदू गांव से प्रवेश करती है।

Q.71 वह बांध कौनसा है जिसकी सभी मोरिया (गेट) खोलने पर बांध में एक बूंद भी जल नहीं रहता है?

  1. बीसलपुर बांध 
  2. टोरडी सागर बांध
  3. कानोता बांध
  4. बंद बारेठा बांध

Ans. 2. टोरडी सागर बांध
Exp. – टोरडी सागर बांध सोहदरा नदी पर टोडारायसिंह कस्बे (टोंक) में स्थित है। यह बांध 1887 में सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित है।

Q.72 गढ़सीसर सरोवर कहां स्थित है? (2nd Grade maths 2011) (जेल प्रहरी 2018)

  1. माउंट आबू 
  2. उदयपुर 
  3. जैसलमेर 
  4. बीकानेर

Ans. 3. जैसलमेर 
Exp. – जैसलमेर का गढ़सीसर सरोवर प्रवासी कुरंजा पक्षियों का आश्रय स्थल है। इसका निर्माण रावल गढ़सीसिंह ने 1340 ई. में करवाया था।

Q.73 छापी बांध किस जिले में है – (महिला पर्यवेक्षक 2015) 

  1. बाराँ 
  2. कोटा 
  3. झालावाड़ 
  4. टोंक

Ans. 3. झालावाड़ 
Exp. – छापी बांध परवन नदी की सहायक नदी छापी नदी पर झालावाड़ जिले में स्थित है। इसके अलावा झालावाड़ जिले में भीमसागर, गागरीन, पीपल्दा और चौली बांध स्थित है।

Q.74 बाँध व जिलों को सुमेलित कीजिए- (LDC 2016) 
(a) गागरिन (1) बूंदी 
(b) गरदड़ा (2) सिरोही
(c) मोरा सागर (3)सवाई माधोपुर 
(d)ओरा टैंक   (4) झालावाड़ 

  1. a-1, b-2, c-3, d-4
  2. a-2, b-3, c-1, d-4
  3. a-3, b-1, c-4, d-1
  4. a-4, b-1, c-3, d-2

Ans. 4. a-4, b-1, c-3, d-2
Exp. – गागरीन –  झालावाड़, गरदड़ा – बूंदी,  मोरा सागर – सवाई माधोपुर, ओरा टैंक – सिरोही जिले में स्थित है।

Q.75 सुमेलित कीजिए – (P.S.I. 2011) 
(a) शाही कुंड   – (1) झुंझुनू 
(b) गोप सागर  – (2) करौली
(c) रामेलाव तालाब – (3) डूंगरपुर
(d)पन्नाशाह तालाब – (4)सोजत
                             (5) अलवर  

  1. a-2, b-3, c-4, d-1
  2. a-2, b-1, c-5, d-3
  3. a-1, b-2, c-5, d-4
  4. a-1, b-3, c-4, d-5

Ans. 1. a-2, b-3, c-4, d-1
Exp. – पन्नाशाह तालाब झुंझुनू में, रामेलाव तालाब सोजत में, गोप सागर (गैप सागर) डूंगरपुर में एवं शाही कुंड करौली में स्थित है।

Q.76 जैत सागर तालाब कहां स्थित है – (JEN यांत्रिकी डिग्री 2020)

  1. उदयपुर 
  2. बूंदी 
  3. अजमेर 
  4. माउंट आबू

Ans. 2. बूंदी 
Exp. – जैत सागर, नवल सागर, जिगजैग बांध (लाखेरी में) और हिंडोली तालाब बूंदी में स्थित है।

Q.77 पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है?

  1. पिचियाक बांध
  2. टोकरा बांध 
  3. जवाई बांध
  4. हेमावास बांध

Ans. 3. जवाई बांध
Exp. – जवाई बांध की भराव क्षमता 61.25 फिट है।

Q.78 बंद बरेठा बांध कहां स्थित है?

  1. अलवर 
  2. भरतपुर 
  3. धौलपुर 
  4. चित्तौड़गढ़

Ans. 2. भरतपुर 
Exp. – बंद बरेठा बांध भरतपुर का सबसे बड़ा बांध है, जिसका निर्माण कुकुन्द नदी पर 1897 में राम सिंह के समय करवाया गया था। इस बांध की बनावट एक जहाज जैसी है। भरतपुर के अन्य बांध –  सीकरी बांध, अजान बांध, शाही बांध, लालपुर बांध है।

Q.79 मदार बांध किस नदी पर बनाया गया था? (REET Mains 25-2-2023)

  1. सोम 
  2. माही
  3. साबरमती 
  4. बेड़च  

Ans. 4. बेड़च 
Exp. – उदयपुर के गोगुंदा से निकलने वाली आयड़/बेड़च नदी पर बड़ी मदार झील के पास मदार बांध बना हुआ है, जबकी मदान बांध भरतपुर की बयाना तहसील में बना हुआ है। 

Q.80 विपरीत पिरामिड के आकार में बना धाभाई कुंड, जिसे जेल कुंड भी कहा जाता है, अवस्थित है- (REET Mains panjabi 28/2/2023)

  1. पाली में 
  2. बूंदी में 
  3. उदयपुर में 
  4. करौली में

Ans. 2. बूंदी में 
Exp. – बूंदी जिले में स्थित विपरीत पिरामिड आकार में बने, धाभाई कुण्ड को जेल कुण्ड भी कहा जाता है। इसमें बनी कलात्मक, उत्कीर्णनयुक्त सीढ़ियाँ इसका मुख्य आकर्षण हैं।

Q.81 जवाई बांध को सदानीरा बनाये रखने के लिए कौनसे दो नए बांध बनाये जा रहे है-

  1. सेई बांध डाउनस्ट्रीम और साबरमती नदी बांध 
  2. बुजा व चक सांडमारिया बांध
  3. सेलवाड़ा बांध व सालगाँव बांध
  4. इनमें से कोई नहीं 

Ans. 1. सेई बांध डाउनस्ट्रीम और साबरमती नदी बांध 
Exp. – जवाई बांध (पाली) अब कभी भी खाली नहीं हो पायेगा। इसके लिए उदयपुर जिले में सेई बांध डाउनस्ट्रीम और साबरमती नदी बांध बनाये जायेंगे। इसके परियोजना के लिए राज्य सरकार 2554 करोड़ की वित्तीय मंजूरी दे चूकि है। 

Q.82 राजस्थान बजट 2023-24 के अनुसार कौन से बांध को ‘इको एडवेंचर टूरिज्म साइट’ के रूप में विकसित नहीं किया जाएगा –

  1. हेमावास बांध
  2. जवाई बांध  
  3. नेवटा बांध 
  4. कानोता बांध

Ans. 2. जवाई बांध  
Exp. – जयपुर का नेवटा बांधकानोता बांध, भरतपुर का बंध बरेठा बांध, जोधपुर के कायलानासुरपुरा बांध, पाली के हेमावास बांध, झुंझुनू का कोट बांध (उदयपुरवाटी में) आदि को ‘इको एडवेंचर टूरिज्म साइट’ के रूप में विकसित किया जाएगा।

Q.83 केंद्रीय जल आयोग ने देश के 17 बांधों में से राजस्थान के किस एकमात्र बांध को देश का आईकॉनिक बांध माना है –

  1. बीसलपुर बांध 
  2. राणा प्रताप सागर बांध 
  3. जवाई बांध 
  4. पांचना बांध

Ans. 2. राणा प्रताप सागर बांध 
Exp. – चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित राणा प्रताप सागर बांध का लोकार्पण 9 फरवरी 1970 को किया गया था।

Short Notes
कुछ महत्वपूर्ण बांध और उनसे संबंधित जिले –
उर्मिला सागर बांध – धौलपुर
सैंथल सागर बांध – दौसा
कालखोह बांध- दौसा
कालख सागर बांध  – दौसा 
गलाई सागर बांध – सवाई माधोपुर
बिनोरी सागर बांध – सवाई माधोपुर
मोरा सागर बांध – सवाई माधोपुर
गलवा बांध – टोंक
कोदरा बांध – सिरोही
अणगौर (आगोर) बांध – सिरोही
अड़वाना बांध – भीलवाड़ा
ओरा टैंक बांध  – सिरोही 
सूरवाल बांध – – सवाई माधोपुर
सुरवानिया बांध  – बांसवाड़ा
सोनियाना बांध – चित्तौड़गढ़
हरीश चंद्र बांध – झालावाड़ जिलें 
पार्वती बांध – धौलपुर (पार्वती-II नदी पर)
गरदड़ा बांध – बूंदी 
सावन-भादो बांध – कोटा 
आलनिया बांध – कोटा
खारी बांध- आसींद (भीलवाड़ा) खारी नदी पर 
सरेरी बाँध- भीलवाड़ा (रायला गाँव) मान्सी नदी पर
नाकोड़ा बांध – बाड़मेर में
बाटाडू का कुआ – बाड़मेर में 
कहाणा बांध – बांसवाड़ा 
शाही बांध – भरतपुर
शाही – कुंड करौली
लालपुर बांध – भरतपुर (बाणगंगा नदी पर)
मंगलसर बाँध – अलवर (सरिस्का टाइगर रिजर्व के पास)
भंवर समंद बांध – प्रतापगढ़ 
जयसमंद बांध – अलवर
लसाडिया बांध – अजमेर (डाई नदी पर)  
नेवटा बांध  – जयपुर (भांकरोटा में )
रेनी बांध- अलवर
चिकलवास बांध – राजसमन्द
सालगाँव बांध – सिरोही
सेलवाड़ा बांध – सिरोही
मदान बांध – भरतपुर
मदार बांध – उदयपुर
जाडला बांध – कठूमर (अलवर)
अलसीगढ़/देवास बांध – उदयपुर (मानसी वाकल बांध के पास)
कसोटिया बांध – वल्लभनगर (उदयपुर), गोमती नदी पर (निर्माणधीन)
इंडोलाई का तालाब – जोधपुर
पन्ना शाह तालाब – झुंझुनू 
पन्ना मीणा की बावड़ी – आमेर 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya) – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs), Short Notes, questions और Map”

Leave a Comment