Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya) – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs), Short Notes, questions और Map

Q.41 आभानेरी स्थित चांद बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था?

  1. राजा जयसिंह 
  2. राजा विजय सिंह 
  3. राजा चांद
  4. राजा मानसिंह

Ans. 3. राजा चांद
Exp. – चांद बावड़ी दौसा जिले में आभानेरी गाँव में स्थित है। 9वीं शताब्दी में निर्मित इस बावडी का निर्माण गुर्जर प्रतिहार वंश के राज मिहिर भोज (जिन्हें कि चाँद नाम से भी जाना जाता था) ने करवाया था।

Q.42 निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?

  1. रानीजी की बावड़ी – बूंदी 
  2. नौलखा बावड़ी – डूंगरपुर 
  3. उदय बावड़ी – उदयपुर
  4. अनारकली की बावड़ी – बूंदी

Ans. 3. उदय बावड़ी – उदयपुर
Exp. – उदय बावड़ी डूंगरपुर में स्थित है, जिसका निर्माण महारावल उदयसिंह ने करवाया था।

Q.43 घोसुंडा बांध कहां स्थित है?

  1. राजसमंद 
  2. भीलवाड़ा
  3. चित्तौड़गढ़
  4. प्रतापगढ़

Ans. 3. चित्तौड़गढ़
Exp. – घोसुंडा बांध चित्तौड़गढ़ जिले में बेड़च नदी पर स्थित है। जिसका निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा 1980 ई. में किया गया था। घोसुंडा बावड़ी व घोसुंडी का शिलालेख भी चित्तौड़गढ़ जिले में है। यह अभिलेख संस्कृत भाषा व  ब्रह्मा लिपि में लिखा गया है।

Q.44 नौलखा बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था?

  1. रानी अनारकली
  2. रानी प्रेमल देवी
  3. रानी रामरसदे
  4. रानी गायत्री देवी

Ans. 2. रानी प्रेमल देवी
Exp. – नौलखा बावड़ी डूंगरपुर जिले में स्थित है। इस बावड़ी का निर्माण 1586 ई. में आसकरण की चौहान वंश रानी प्रेमल देवी ने करवाया था।

Short Notes
नौलखा बावड़ी – डूंगरपुर में 
नवलखा झील – बूंदी में 
नवलखा दुर्ग – झालावाड़ में 
नवलखा महल – चितौड़गढ़ दुर्ग में
नवलगढ़ – झुंझुनू में 
नौलखा दरवाजा – रणथंबोर दुर्ग में
नवल बाण तोप – शेरगढ़ (बारां) में

Q.45 कोदरा बांध कहां स्थित है?

  1. कोटा
  2. चित्तौड़गढ़ 
  3. बांसवाड़ा 
  4. सिरोही

Ans. 4. सिरोही
Exp. – कोदरा बांध सिरोही जिले में नक्की झील के पास दक्षिण दिशा में स्थित है।

Q.46 जवाई बांध से कौन से जिलों को जलापूर्ति होती है?

  1. केवल पाली को
  2. पाली और जोधपुर को
  3. पाली और जालौर को
  4. पाली, जोधपुर और जालौर को

Ans. 4. पाली, जोधपुर और जालौर को
Exp. – जोधपुर में पेयजल समस्या के निवारण के लिए जवाई बांध की आधारशिला 13 मई 1946 को जोधपुर के पूर्व नरेश उम्मेद सिंह ने पाली जिले के सुमेरपुर के निकट पहाड़ियों के बीच रखी। इसके बाद यह 1956 में पूरा हुआ। बांध बनने के बाद जोधपुर को जवाई बांध से पेयजल की आपूर्ति होती थी, लेकिन बाद में जोधपुर में इंदिरा गांधी नहर का पानी आने लगा। वर्तमान में जवाई बांध से पाली और जालौर जिलो को पानी की सबसे अधिक सप्लाई होती है।

Q.47 जवाई बांध से सिंचित जिले हैं – (संगणक 2021) 

  1. सिरोही और पाली 
  2. पाली और जालौर 
  3. सिरोही और जालौर 
  4. पाली और बाड़मेर

Ans. 2. पाली और जालौर 
Exp. – जवाई बांध जोधपुर व पाली जिले का प्रमुख पेयजल स्रोत है तथा जालौर और पाली जिले का प्रमुख सिंचाई स्रोत है। जवाई बांध को ‘मारवाड़ का अमृत’ सरोवर कहते हैं।

Q.48 जवाई बांध में किस बांध से पानी की सप्लाई की जाती है?

  1. बांकली बांध
  2. सेई बांध 
  3. हेमावास बांध 
  4. टोकरा बांध 

Ans. 2. सेई बांध 
Exp. – सेई बांध उदयपुर में कोटड़ा तेहसील के पिंडवाड़ा के पास साबरमती की सहायक नदी सेई नदी पर बना हुआ है। सेई बांध से पानी जवाई बांध में लाने के लिए पहाड़ में 7 किलोमीटर लंबी सुरंग तैयार कर सर्वप्रथम 7 अगस्त 1977 में पानी की सप्लाई की गई।

Q.49 कौन सा सही सुमेलित नहीं है –

  1. सैंथल सागर बांध – दौसा
  2. लालपुर बांध – भरतपुर 
  3. मंगलसर बाँध – धौलपुर 
  4. आलनिया बांध – कोटा

Ans. 3. मंगलसर बाँध – धौलपुर 
Exp. – मंगलसर बांध अलवर जिले में सरिस्का टाइगर रिजर्व के दक्षिण में स्थित है। लालपुर बांध भरतपुर जिले में बाणगंगा नदी पर बनाया हुआ है।

Q.50 कौन सा बांध नागौर जिले में स्थित नहीं है?

  1. पीर जी का नाका बांध 
  2. अजीत सागर बांध
  3. हरसौर बांध 
  4. भेरुंदा बांध

Ans. 2. अजीत सागर बांध
Exp. – अजीत सागर बांध झुंझुनू के खेतड़ी में स्थित है।

Q.51 मेड़तणी जी की बावड़ी स्थित है? (जेल प्रहरी 2017) 

  1. सीकर 
  2. झुंझुनू 
  3. जोधपुर 
  4. बूंदी

Ans. 2. झुंझुनू 
Exp. – शार्दुल सिंह शेखावत की रानी मेड़तनी जी ने सन 1783 ई० मे मेड़तणी जी की बावड़ी का निर्माण झुंझुनू में करवाया था। चेतनदास की बावड़ी भी झुंझुनू के लोहागर्ल क्षेत्र में स्थित है।

Q.52 कौन सा बांध बूंदी जिले में स्थित नहीं है?

  1. अड़वाना बांध
  2. गरदड़ा बांध 
  3. गुढ़ा बांध 
  4. चाकण बांध 

Ans. 1. अड़वाना बांध
Exp. – अड़वाना बांध भीलवाड़ा जिले में मान्सी नदी पर स्थित है।

Q.53 रानीजी की बावड़ी राजस्थान में किस जिले में स्थित है? (कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक भौतिक 2019)

  1. बूंदी 
  2. बीकानेर 
  3. जयपुर 
  4. जोधपुर

Ans. 1. बूंदी 
Exp. – बूंदी में सैकड़ों बावड़ियो (रानी जी की बावड़ी, अनारकली की बावड़ी, भावल देवी बावड़ी, काका जी बावड़ी, गुल्ला की बावड़ी, चंपा बाग की बावड़ी व पठान की बावड़ी आदि) के स्थित होने के कारण बूंदी को city of stepwells (बावड़ियो का शहर) कहा जाता है।

Q.54 ‘बावड़ियों का सिरमौर’ राजस्थान की किस बावड़ी को कहते हैं?

  1. चांद बावड़ी 
  2. रानीजी की बावड़ी 
  3. अनारकली बावड़ी
  4. मेड़तणी की बावड़ी 

Ans. 2. रानीजी की बावड़ी 
Exp. – ‘बावड़ियों का सिरमौर’ बूंदी जिले की रानीजी की बावड़ी को कहते हैं।

Q.55 बूंदी में स्थित रानी जी की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया था – (PSI 2021)

  1. रानी पद्मिनी 
  2. रानी नाथावती 
  3. रानी विजया देवी 
  4. रानी गायत्री

Ans. 2. रानी नाथावती 
Exp. – बूंदी जिले में स्थित रानी जी की बावड़ी का निर्माण राव राजा अनिरुद्ध की विधवा रानी नाथावती ने 1699 ई. में करवाया था।

Q.56 कौन सा बांध जिला सही सुमेलित नहीं है- (VDO Mains 2022)

  1. घोसुंडा बांध – चित्तौड़गढ़ 
  2. हिंगोनिया बांध – जयपुर 
  3. मोरा सागर बांध – टोंक 
  4. पांचना बांध – करौली

Ans. 3. मोरा सागर बांध – टोंक
Exp. – मोरा सागर बांध सवाई माधोपुर जिले के सिक्रोली में स्थित है, जो कि पान की खेती के लिए प्रसिद्ध है।

Q.57 किस स्थल पर चंबल नदी सर्वाधिक प्रदूषित हुई है – (JEN सिविल डिग्री 2016)

  1. गांधी सागर बांध 
  2. राणा प्रताप सागर बांध 
  3. जवाहर सागर बांध 
  4. कोटा बैराज

Ans. 4. कोटा बैराज
Exp. – कोटा बैराज बांध कोटा शहर के पास स्थित होने के कारण अधिक प्रदूषित हुआ है।

Q.58 निम्न में से कौन सा बांध जल विद्युत उत्पादन नहीं कर रहा है – (JEN यांत्रिकी/विद्युत डिप्लोमा 2020)

  1. गांधी सागर बांध 
  2. माही बजाज सागर बांध 
  3. कोटा बैराज 
  4. जवाहर सागर बांध

Ans. 3. कोटा बैराज
Exp. – कोटा बैराज बांध चंबल नदी का एकमात्र बांध है, जिससे सिंचाई होती है।(विद्युत उत्पादन नहीं होता है)

Q.59 मुहाने से उद्गम की ओर चंबल नदी पर स्थित बांधों का सही क्रम है – (RPSC LDC 2014)

  1.  गांधी सागर – राणा प्रताप सागर – जवाहर सागर 
  2. जवाहर सागर – राणा प्रताप सागर – गांधी सागर 
  3. गांधी सागर – जवाहर सागर – राणा प्रताप सागर 
  4. राणा प्रताप सागर – गांधी सागर – जवाहर सागर

Ans. 2. जवाहर सागर – राणा प्रताप सागर – गांधी सागर 
Exp. – जवाहर सागर कोटा जिले में है। राणा प्रताप सागर चित्तौड़गढ़ जिले में है और गांधी सागर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है। (उद्गम से मुहाने की ओर चंबल नदी पर स्थित बांधों के क्रम की ट्रिक – GR JK)

Q.60 निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है-

  1. रूपारेल बांध – भरतपुर
  2. ओराई बांध – चित्तौड़गढ़
  3. सावन-भादो बांध – कोटा 
  4. आलनिया बांध – कोटा

Ans. 1.रूपारेल बांध – भरतपुर
Exp. – रूपारेल बांध चित्तौड़गढ़ के बेगू क्षेत्र में स्थित है,जबकि रूपारेल नदी अलवर-भरतपुर जिलों में बहती है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya) – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs), Short Notes, questions और Map”

Leave a Comment