Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya) – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs), Short Notes, questions और Map

इस आर्टिकल में राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya), बांध और बावड़ियों की स्थिति, Map (मानचित्र), उनका इतिहास, नदियां पर स्थित बांध, बांध की भराव क्षमता, लम्बाई, ऊंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs) दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं तथा Answer गलत हो जाने पर उन प्रश्‍नो को Explanation & Map द्वारा समझ सकते हैं। यह प्रश्‍न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। इस प्रकार आप अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते है और कम समय में ज्यादा आउटपुट प्राप्त कर सकते है। 

राराजस्थान के बांध और बावड़ियां Map

Q.1 कौन सा बांध पान की खेती के लिए प्रसिद्ध है?

  1. जवाई बांध
  2. मेजा बांध
  3. मोरासागर बांध
  4. मोरेल बांध 

Ans. – 3. मोरासागर बांध
Exp. – मोरा सागर बांध सवाई माधोपुर जिले के सिक्रोली गाँव में स्थित है।

Q.2 हाल ही में बने कोटा के कौन से बांध से बीसलपुर बांध में पानी आएगा?

  1. जवाहर सागर बांध 
  2. किशोर सागर बांध 
  3. नोनेरा बांध
  4. कोटा बैराज बांध 

Ans. – 3. नोनेरा बांध
Exp. – नोनेरा बांध कोटा जिले दिगोद तेहसील के बूढ़ादीत गांव के पास में कालीसिंध नदी पर 2022 में बनाया गया है (वनरक्षक 11-12-2022)। जयपुर और अजमेर सहित 13 जिलों की प्यास बुझाने के लिए कोटा के नोनेरा बांध से टोंक के बीसलपुर बांध में पानी लाया जाएगा।

Q.3 विश्व की सबसे गहरी बावड़ी ‘चांद बावड़ी’ की गहराई और उसमें स्थित सीढ़ियों की संख्या लगभग है?

  • 10 मीटर, 2000
  • 20 मीटर, 2500
  • 16 मीटर, 2800
  • 30 मीटर, 3500

Ans. – 30 मीटर, 3500
Exp. – दौसा के आभानेरी गांव में स्थित विश्व की सबसे गहरी और बड़ी बावड़ी 13 मंजिला चांद बावड़ी की गहराई लगभग 100 फीट (30 मीटर) है तथा इसमें सीढ़ियों की संख्या (अनुमानित) 3500 है।

Q.4 कौनसा बांध जालौर जिले में स्थित नहीं है-

  1. बांकली बांध
  2. बीठन बांध 
  3. टोकरा बांध 
  4. बालसमंद बांध 

Ans. – 3. टोकरा बांध 
Exp. – टोकरा बांध सिरोही जिले में माउंट आबू के पास स्थित है। बांकली बांध जालौर जिले में सुकड़ी नदी पर स्थित है। बालसमंद बांध जालौर जिले में भीनमाल के पास स्थित है। बीठन बांध जालौर के रामसीन क्षेत्र में है।

Q.5 चूलिया जलप्रपात के नीचे की ओर राजस्थान में कौन सा बांध बना है – (आर्थिक अन्वेषक 2018) (JEN यांत्रिकी/ विद्युत डिग्री 2020) 

  1. जवाहर सागर बांध 
  2. गांधी सागर बांध 
  3. राणा प्रताप सागर बांध 
  4. नांगल बांध

Ans. – 3. राणा प्रताप सागर बांध 
Exp. – चूलिया जलप्रपात (18 मी.) चंबल नदी पर राणा प्रताप सागर बांध और भैंसरोडगढ़ के मध्य रावतभाटा में स्थित है।

Q.6 छापरवाड़ा बांध कहां स्थित है?

  1. बारां
  2. कोटा
  3. जयपुर
  4. झालावाड़

Ans. – 3. जयपुर
Exp. – छापरवाड़ा बांध जयपुर के दूदू कस्बे में स्थित है।

Q.7 निम्नलिखित में से कौन सा बांध कोट बांध भी कहलाता है –(राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020)

  1. मोरेल 
  2. घोसुंडा 
  3. खांडिप 
  4. सरजु सागर

Ans. – 4. सरजु सागर
Exp. – सरजू सागर बांध झुंझुनू में उदयपुरवाटी से 13 किलोमीटर दूर स्थित है। इसे कोट बांध के नाम से भी जाना जाता है। बांध का निर्माण 1923-24 के बीच सिंचाई और जल भंडारण के प्रयोजन के लिए किया गया था।

Q.8 हिंगोनिया बांध कहां स्थित है?

  1. जयपुर 
  2. उदयपुर 
  3. चित्तौड़गढ़ 
  4. भीलवाड़ा

Ans. – 1. जयपुर 
Exp. – हिंगोनिया बांध जयपुर की बस्सी तहसील में स्थित है। गूलर बांध जयपुर के सांगानेर में द्रव्यवती नदी पर है। जयपुर का रामगढ़ बांध बाणगंगा नदी पर है। कानोता बांध से सर्वाधिक मछली बीज उत्पादन होता है।

Q.9 संत पीपा की गुफा किस तालाब/झील के किनारे स्थित है?

  1. बुद्ध सागर 
  2. टोरडी सागर
  3. भीम सागर
  4. जय सागर

Ans. – 1. बुद्ध सागर 
Exp. – टोडारायसिंह कस्बे (टोंक) में स्थित बुद्धि /शुद्ध सागर तालाब के नजदीक पहाड़ी के ऊपर संत पीपा की गुफा स्थित है। ध्यान रहे गागरोन, झालावाड़ में संत पीपा की कोई गुफा नहीं है (पटवारी परीक्षा 24-10-21 के तीसरी पारी के प्रश्न संख्या 135 पर हाई कोर्ट के विवाद के अनुसार) दैनिक भास्कर न्यूज़ link

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pali/news/first-toda-in-the-answer-key-then-the-cave-of-saint-pipa-told-in-gagron-130249933.html

Q.10 जयसमंद बांध कहां पर स्थित है?

  1. उदयपुर 
  2. अलवर 
  3. बांसवाड़ा 
  4. सिरोही

Ans. – 2. अलवर 
Exp. – जयसमंद बांध/जयसागर अलवर जिले में है, जबकि जयसमंद झील उदयपुर जिले में है। अलवर शहर से करीब 8 किलोमीटर दूर जयसमंद बांध महाराजा जयसिंह ने 1910 में बनवाया था। इस बांध के किनारे करीब 14 सुंदर छतरियां बनी हुई है। मंगलसर बांध अलवर में सरिस्का टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा पर स्थित है। 

Q.11 बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने हेतु निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना तैयार की गई है? (JEN सिविल डिग्री 2022)

  1. माही-बनास 
  2. ब्राह्मणी-बनास
  3. ओराई 
  4. सेई 

Ans. – ब्राह्मणी-बनास
Exp. – नदी जोड़ो अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ से निकलने वाली ब्राह्मणी नदी को बनास नदी से जोड़कर बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाई जाएगी। इससे जयपुर और अजमेर को पानी की अधिक सप्लाई हो सकेगी, इसके साथ ही नागौर और टोंक जिले को भी पानी की सप्लाई शुरू की जाएगी। इसके लिए ब्राह्मणी नदी पर रावतभाटा के पास श्रीपुरा-दौलतपुरा गांव में 6000 करोड़ की लागत से बांध बनाया जाएगा। ब्राह्मणी नदी भैंसरोडगढ़ के पास चंबल नदी में मिलकर अपना जल यमुना नदी में गिराती है।

Q.12 बीसलपुर बांध से निम्न में से कौन से जिले को जलापूर्ति नहीं होती है?

  1. जयपुर 
  2. दौसा 
  3. अजमेर 
  4. टोंक

Ans. – 2. दौसा 
Exp. – बीसलपुर बांध से जयपुर, अजमेर और टोंक को पेयजल सप्लाई होती है तथा सवाई माधोपुर और टोंक जिलों को सिंचाई के लिए जलापूर्ति होती है। इसके अलावा अजमेर के नसीराबाद से 15 बैगन वाली ट्रेन से 2.5 मिलियन लीटर पानी की सप्लाई भीलवाड़ा जिले में की जाती है। बीसलपुर बांध परियोजना राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है, जो राजमहल (टोडारायसिंह) में बनास, खारी और डाई त्रिवेणी संगम पर स्थित है। यह राजस्थान का एकमात्र कंक्रीट से बना बांध है।

Q.13 बीसलपुर बांध की भराव क्षमता है –

  • 315.5 आरएल मीटर
  • 325.7 आरएल मीटर
  • 333.3 आरएल मीटर
  • 350.7 आरएल मीटर

Ans. – 315.5 आरएल मीटर
Exp. – बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315.5 आरएल मीटर है (यह समुद्र तल से बांध के जलस्तर की ऊंचाई है)। बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 38.70 टी.एम.सी है (Thousand Million Cubic feet) जिसमें से 16.23 टी.एम.सी पेयजल आपूर्ति के लिए है और 8 टी.एम.सी सिंचाई के लिए आरक्षित रखा गया है। बीसलपुर बांध का निर्माण 1988-89 में शुरू होकर सन 1999* में पूरा हुआ तथा इससे दो नहरे निकाली गई है।
(* RAJ. CET 8-1-2023)

Q.14 जाखम बांध का शिलान्यास निम्न में से किनके द्वारा किया गया –  (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020) 

  1. मोहनलाल सुखाड़िया 
  2. बरकतुल्लाह खान 
  3. हरिदेव जोशी 
  4. जगन्नाथ पहाड़िया

Ans. – 1. मोहनलाल सुखाड़िया 
Exp. – जाखम बांध का शिलान्यास 14 मई 1968 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया द्वारा किया गया था।

Q.15 गांधी सागर बांध की ऊंचाई कितनी है (कनिष्ठ अनुदेशक फिटर 2019)

  • 62 मीटर
  • 63 मीटर
  • 92 मीटर
  • 93 मीटर

Ans. 62 मीटर
Exp. – मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित गांधी सागर बांध की ऊंचाई 62.17 मीटर (204 फीट) है।

Q.16 नारायण सागर बांध स्थित है? (वनरक्षक 2013)

  1. सीकर 
  2. अजमेर 
  3. कोटा 
  4. उदयपुर

Ans. 2. अजमेर 
Exp. – नारायण सागर बांध खारी नदी पर है। इसे ‘अजमेर जिले का समुंदर’ कहते हैं।

Q.17 लसाडिया बांध कौन सी नदी पर स्थित है?

  1. सोम
  2. जाखम
  3. डाई 
  4. खारी 

Ans. 3. डाई 
Exp. – लसाडिया बांध अजमेर जिले के केकड़ी के पास डाई नदी पर स्थित है। इसके अलावा मुंडोती बांध, नारायण सागर बांध और डिग्गी तालाब भी अजमेर जिले में स्थित है। लसाड़िया का पठार उदयपुर जिले में स्थित है। 

Q.18 खारी बांध कहां स्थित है?

  1. पाली
  2. जालौर
  3. भीलवाड़ा 
  4. अजमेर

Ans. 3. भीलवाड़ा 
Exp. – खारी बांध भीलवाड़ा के आसींद शहर के पास खारी नदी पर स्थित है।

Q.19 निम्न में से कौन सा बांध भीलवाड़ा में स्थित नहीं है?

  1. खारी बांध 
  2. सरेरी बांध 
  3. मेजा बांध 
  4. उर्मिला सागर बांध

Ans. 4. उर्मिला सागर बांध
Exp. – उर्मिला सागर बांध धौलपुर जिले के खानपुरा गांव के पास स्थित है। मांडलगढ़ कस्बे से 8 किलोमीटर दूर कोठारी नदी पर 1972 में निर्मित मेजा बांध भीलवाड़ा शहर व 57 गांवों  की को पेयजल मिलता है और सिंचाई भी की जाती है। इस बांध के समीप एक हरा-भरा पार्क (मेजा पार्क) है, जिसे ‘ग्रीन माउंट’ के नाम से जाना जाता है।

Q.20 सरेरी बांध कौन सी नदी पर स्थित है?

  1. मान्सी
  2. डाई 
  3. बेड़च 
  4. कोठारी

Ans. 1. मान्सी
Exp. – सरेरी बाँध भीलवाड़ा जिले के रायला गाँव में मान्सी नदी पर स्थित है। 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya) – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs), Short Notes, questions और Map”

Leave a Comment