Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर -2023 के टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs MCQs September-2023)

Q.41 राजस्थान की कौन सी गैस विद्युत परियोजना की इकाई-2 (110 मेगावाट) से विद्युत का उत्पादन 21 सितंबर 2023 से प्रारंभ कर दिया गया है –

  1. धौलपुर कंबाइंड गैस विद्युत परियोजना 
  2. रामगढ़ गैस विद्युत परियोजना 
  3. अंता गैस विद्युत परियोजना
  4. झामर कोटड़ा गैस विद्युत परियोजना

Ans. 1. धौलपुर कंबाइंड गैस विद्युत परियोजना 
Exp. – 330 MW के धौलपुर कम्बाइंड साइकिल पावर प्लांट की स्थापना वर्ष 2007 में 1115 करोड रुपए की लागत से की गई थी। इसकी प्रथम इकाई से वाणिज्य उत्पादन 1 मार्च 2008 से प्रारंभ किया गया था।

Q.42 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में (सितंबर 2023) देश में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है, इनमें से राजस्थान में कितने सैनिक स्कूल खोले जाएंगे –

  • 4
  • 6
  • 2
  • 7

Ans. 4
Exp. – राजस्थान की चार स्कूलो में जयपुर का भवानी निकेतन, जोधपुर का श्री हनुमंत स्कूल चौपासन, सीकर का भारती पब्लिक स्कूल और हनुमानगढ़ का गुड डे डिफेंस स्कूल शामिल है।

Q.43 17 सितंबर 2023 को राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव का कौनसा मेला विधिवत रूप से शुरू हुआ –

  • 586 वां 
  • 611 वां 
  • 626 वां 
  • 639 वां 

Ans. 639 वां 
Exp. – बाबा रामदेव जी का मेला हर वर्ष भादवा शुक्ल पक्ष द्वितीया से एकादशी तक भरता है।

Q.44 13 सितंबर 2023 को जयपुर में आयोजित पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के वार्षिक समारोह में अकादमी का ‘लक्ष्मी कुमारी चुंडावत बाल साहित्य पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया है –

  1. पीयूष बेबले
  2. जगदीश शर्मा 
  3. अद्वैत जिंदल
  4. डॉ आईदान सिंह भाटी

Ans. 3. अद्वैत जिंदल

यह भी पढ़े – 👉 राजस्थान करंट अफेयर्स अगस्त 2023 टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर -2023 के टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs MCQs September-2023)”

  1. आपसे आग्रह है कि नवंबर माह का राजस्थान current affairs जितना जल्दी हो सके, website पर upload कर दे……सधन्यवाद सहित

    Reply

Leave a Comment