Q.41 राजस्थान की कौन सी गैस विद्युत परियोजना की इकाई-2 (110 मेगावाट) से विद्युत का उत्पादन 21 सितंबर 2023 से प्रारंभ कर दिया गया है –
- धौलपुर कंबाइंड गैस विद्युत परियोजना
- रामगढ़ गैस विद्युत परियोजना
- अंता गैस विद्युत परियोजना
- झामर कोटड़ा गैस विद्युत परियोजना
Q.42 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में (सितंबर 2023) देश में 23 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दी है, इनमें से राजस्थान में कितने सैनिक स्कूल खोले जाएंगे –
- 4
- 6
- 2
- 7
Q.43 17 सितंबर 2023 को राजस्थान के जैसलमेर के रामदेवरा गांव में बाबा रामदेव का कौनसा मेला विधिवत रूप से शुरू हुआ –
- 586 वां
- 611 वां
- 626 वां
- 639 वां
Q.44 13 सितंबर 2023 को जयपुर में आयोजित पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के वार्षिक समारोह में अकादमी का ‘लक्ष्मी कुमारी चुंडावत बाल साहित्य पुरस्कार’ किसे प्रदान किया गया है –
- पीयूष बेबले
- जगदीश शर्मा
- अद्वैत जिंदल
- डॉ आईदान सिंह भाटी
यह भी पढ़े – 👉 राजस्थान करंट अफेयर्स अगस्त 2023 टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs)
आपसे आग्रह है कि नवंबर माह का राजस्थान current affairs जितना जल्दी हो सके, website पर upload कर दे……सधन्यवाद सहित