इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Current Affairs MCQs September-2023 के टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्न उपलब्ध कराये गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के Answer के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सकेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं ( RSMSSB, RPSC, RAS, Raj Police,Patwar etc.) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Q.1 12 सितंबर 2023 को राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी पर बने विश्व के पहले हेरिटेज ‘चम्बल रिवर फ्रंट’ का उद्घाटन किसने किया –
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
- विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
- केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
Q.2 10 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ राजस्थान के कौन से गांव से किया गया –
- बोरुंदा
- कुचेरा
- खरदिया
- झिलाय
Q.3 राजस्थान का पहला खनन विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जाएगा –
- डबोक (उदयपुर)
- निंबाहेड़ा (चितौड़गढ़)
- किशनगढ़ (अजमेर)
- सिसवाल (बाराँ)
Q.4 6 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना’ का शुभारंभ राजस्थान के कौनसे कस्बे से किया है –
- भीनमाल
- गुलाबपुरा
- सोजत
- बहरोड़
Q.5 11 सितंबर 2023 को खेले गए पहले राजस्थान प्रीमियर लीग RPL की विजेता टीम बनी है –
- जयपुर इंडियंस
- भीलवाड़ा बुल्स
- शेखावाटी सोल्जर सीकर
- जोधपुर सनराइजर्स
Q.6 मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब जीतने वाली प्रियन सेन राजस्थान के किस जिले से संबंधित है –
- जयपुर
- अलवर
- जोधपुर
- सीकर
Q.7 24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राजस्थान की तीसरे वंदे भारत ट्रेन का रूट होगा –
- चित्तौड़गढ़ से सवाई माधोपुर तक
- उदयपुर से जयपुर तक
- अलवर से भीलवाड़ा तक
- हनुमानगढ़ से बाड़मेर तक
Q.8 विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी ‘प्लेस ओन व्हील्स’ ने वर्ष 2023-24 पर्यटन सत्र की पहली ऑपरेशनल यात्रा 27 सितंबर 2023 से शुरू कर दी है, यह शाही रेलगाड़ी कहां से शुरू होती है –
- दिल्ली
- जयपुर
- सवाई माधोपुर
- भरतपुर
Q.9 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में पहली बार विधानसभा आम चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा किसके लिये शुरू की जाएगी –
- 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए
- 60 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के लिए
- दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए
- 1 व 3 दोनों
Q.10 15 -17 सितंबर 2023 को भारतीय वायुसेना द्वारा राजस्थान के किस जिले में ‘एयर शो सूर्य किरण’ का आयोजन किया गया –
- जैसलमेर
- जोधपुर
- जयपुर
- बाड़मेर
Q.11 राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर ग्रामीण जिले में किस स्थान पर ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म’ की स्थापना की जाएगी –
- चाकसू
- बस्सी
- चौमू
- आमेर
Q.12 17 सितंबर 2023 को वर्ष 2022-23 के लिए किसको ‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया –
- इंदर सिंह कुदरत
- कृपाल सिंह शेखावत
- मोहनलाल कुमावत
- इनमें से कोई नहीं
Q.13 7 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान विभिन्न पैनोरमाओ का शिलान्यास किया, निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है –
- सत्यव्रत राव चुंडा मनोरमा – बस्सी, चित्तौड़गढ़
- संत ईश्वर दासजी पैनोरमा – जालीपा, बाड़मेर
- राजा हेमू पैनोरमा – डीग, भरतपुर
- राजा बूंदा मीणा पैनोरमा – बूंदी
Q.14 राजस्थान का दूसरा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय कहां खोला जा रहा है, जिसकी स्थापना की अधिसूचना 21 सितंबर 2023 को जारी कर दी गई है –
- सांचौर
- जोबनेर
- गुड्डा मलानी
- नीमकाथाना
Q.15 27 सितंबर 2023 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहां पर ICAR के ‘क्षेत्रीय बाजार अनुसंधान केंद्र’ का शिलान्यास किया –
- चौहटन
- देशनोक
- गुड्डा मलानी
- फलोदी
Q.16 2 सितंबर 2023 को अजमेर में संपन्न राजस्थान बॉक्सिंग संघ कार्यकारिणी के चुनाव में किसे ‘राजस्थान बॉक्सिंग संघ’ का अध्यक्ष चुना गया है –
- धीरेंद्र चौधरी
- बलवीर सिंह
- अजय खसाना
- मनीष शेखावत
Q.17 6 सितंबर 2023 को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित 30 वें मथुरादास माथुर क्रिकेट अवार्ड सीनियर वर्ग में किसे प्रदान किया गया –
- अखिल यादव
- प्रदीप जाखड़
- मानव सुथार
- मनोज चौधरी
Q.18 सितंबर 2023 में न्यूनतम आयु की गारंटी देने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य बना है –
- प्रथम
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
Q.19 27 सितंबर 2023 को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा राजस्थान के कौन से दो गांवों को ‘ग्रामीण पर्यटन ग्राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है –
- कटराथल और रशिदपुरा
- संगलिया और कुंकवाली
- मीनल और नौरंगाबाद
- पंचोरी और जैतसर
Q.20 जयपुर की रहने वाली दिव्यकीर्ति सिंह का संबंध किस खेल से है –
- निशानेबाजी
- बास्केटबॉल
- घुड़सवारी
- एथलेटिक्स
आपसे आग्रह है कि नवंबर माह का राजस्थान current affairs जितना जल्दी हो सके, website पर upload कर दे……सधन्यवाद सहित