Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर -2023 के टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs MCQs September-2023)

इस आर्टिकल के माध्यम से Rajasthan Current Affairs MCQs September-2023 के टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्‍न उपलब्ध कराये गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के Answer के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सकेगी। यह प्रश्‍न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं ( RSMSSB, RPSC, RAS, Raj Police,Patwar etc.) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। 

Rajasthan Current Affairs MCQs September-2023

Q.1 12 सितंबर 2023 को राजस्थान के कोटा जिले में चंबल नदी पर बने विश्व के पहले हेरिटेज ‘चम्बल रिवर फ्रंट’ का उद्घाटन किसने किया –

  1. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 
  2. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी 
  3. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
  4. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

Ans. 2. विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी 
Exp. – राजस्थान के कोटा जिले के कोटा बैराज से नयापुरा पुलिया तक 2.75 किलोमीटर लंबाई का चंबल रिवर फ्रंट विकसित किया गया है। इस चंबल रिवर फ्रंट के दोनों तटों पर 27 घाटों का निर्माण किया गया है। यहां वृंदावन गार्डन की तर्ज पर ‘चंबल माता घाट मय गार्डन’ भी विकसित किया है। इस घाट पर 42 मीटर ऊंची वियतनाम मार्बल से निर्मित चंबल माता की मूर्ति सुशोभित है। यूआईटी ने चंबल रिवर फ्रंट का ब्रांड एंबेसडर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को बनाया है।

Q.2 10 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इंदिरा रसोई योजना (ग्रामीण) का शुभारंभ राजस्थान के कौन से गांव से किया गया – 

  1. बोरुंदा
  2. कुचेरा 
  3. खरदिया
  4. झिलाय

Ans. 4. झिलाय
Exp. – इस योजना का उद्घाटन टोंक जिले की निवाई तहसील के झिलाय गांव से किया गया। इस योजना को 5000 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण कस्बों में प्रारंभ किया गया है। उल्लेखनीय है कि इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत 20 अगस्त 2020 से की गई थी।

Q.3 राजस्थान का पहला खनन विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जाएगा – 

  1. डबोक (उदयपुर)
  2. निंबाहेड़ा (चितौड़गढ़)
  3. किशनगढ़ (अजमेर)
  4. सिसवाल (बाराँ)

Ans. 4. सिसवाल (बाराँ)
Exp. – 200 करोड़ से बनने वाला इस माइनिंग यूनिवर्सिटी को ‘राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनिरल्स’ स्थापित करेगा।

Q.4 6 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना’ का शुभारंभ राजस्थान के कौनसे कस्बे से किया है –

  1. भीनमाल
  2. गुलाबपुरा
  3. सोजत
  4. बहरोड़ 

Ans. 2. गुलाबपुरा
Exp. – इस योजना की शुरुआत भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे से की गई है, जिसके तहत पशुपालकों को दुधारू पशु (गौ/भैंस) की अकाल मृत्यु के कारण संभावित नुकसान की भरपाई कराने की दृष्टि से प्रत्येक परिवार के दो-दो दुधारू पशुओं का अधिकतम ₹40000 तक प्रति पशु बीमा नि:शुल्क करवाया जाएगा।

Q.5 11 सितंबर 2023 को खेले गए पहले राजस्थान प्रीमियर लीग RPL की विजेता टीम बनी है –

  1. जयपुर इंडियंस   
  2. भीलवाड़ा बुल्स 
  3. शेखावाटी सोल्जर सीकर
  4. जोधपुर सनराइजर्स

Ans. 1. जयपुर इंडियंस   
Exp. – 11 सितंबर को खेले गए आरपीएल के फाइनल मैच में जयपुर इंडियंस ने जोधपुर सनराइजर्स को पराजित कर आरपीएल का खिताब अपने नाम किया है। RPL के ब्रांड एंबेसडर कपिल देव थे तथा इस लीग की टैगलाइन ‘चलेगा बल्ला तो मचेगा हल्ला’ थी।

Q.6 मिस अर्थ इंडिया 2023 का खिताब जीतने वाली प्रियन सेन राजस्थान के किस जिले से संबंधित है –

  1. जयपुर 
  2. अलवर 
  3. जोधपुर
  4. सीकर

Ans. 4. सीकर
Exp. – मिस अर्थ इंडिया का खिताब जीतने वाली प्रियन सेन राजस्थान की पहली सुंदरी है।

Q.7 24 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई राजस्थान की तीसरे वंदे भारत ट्रेन का रूट होगा –

  1. चित्तौड़गढ़ से सवाई माधोपुर तक
  2. उदयपुर से जयपुर तक
  3. अलवर से भीलवाड़ा तक
  4. हनुमानगढ़ से बाड़मेर तक

Ans. 2. उदयपुर से जयपुर तक
Exp. – राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर तक चलेगी, जिसका नियमित ठहराव राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर और किशनगढ़ में होगा। 

राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन 12 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी, जो अजमेर और दिल्ली छावनी के बीच चलती है। राजस्थान की दूसरी वंदे भारत ट्रेन 7 जुलाई 2023 को शुरू की गई थी, जो जोधपुर से साबरमती गुजरात तक चलती है।

Q.8 विश्व प्रसिद्ध शाही रेलगाड़ी ‘प्लेस ओन व्हील्स’ ने वर्ष 2023-24 पर्यटन सत्र की पहली ऑपरेशनल यात्रा 27 सितंबर 2023 से शुरू कर दी है, यह शाही रेलगाड़ी कहां से शुरू होती है –

  1. दिल्ली 
  2. जयपुर 
  3. सवाई माधोपुर 
  4. भरतपुर

Ans. 1. दिल्ली
Exp.भारतीय रेल और राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) द्वारा संचालित यह ट्रेन अपनी एक सप्ताह के सफर के तहत (सितंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक प्रत्येक बुधवार को) नई दिल्ली से जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा होती हुई पुन: नई दिल्ली पहुंचेगी।

Q.9 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान में पहली बार विधानसभा आम चुनाव में होम वोटिंग की सुविधा किसके लिये शुरू की जाएगी –

  1. 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 
  2. 60 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं के लिए
  3. दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए
  4. 1 व 3 दोनों 

Ans. 4. 1 व 3 दोनों 
Exp. – गठित मतदान दल द्वारा मतदाताओं को पोस्टल बैलट के जरिए मतदान करवाया जायेगा।

Q.10 15 -17 सितंबर 2023 को भारतीय वायुसेना द्वारा राजस्थान के किस जिले में ‘एयर शो सूर्य किरण’ का आयोजन किया गया –

  1. जैसलमेर 
  2. जोधपुर 
  3. जयपुर
  4. बाड़मेर

Ans. 3. जयपुर
Exp. – वायु सेवा द्वारा जयपुर के जल महल पर ‘एयर शो सूर्य किरण’ के तहत 15 से 17 सितंबर 2023 को अदम्य साहस एवं हैरतअंगेज कलाबाजियों का प्रदर्शन किया गया।

Q.11 राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर ग्रामीण जिले में किस स्थान पर ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म’ की स्थापना की जाएगी –

  1. चाकसू 
  2. बस्सी 
  3. चौमू  
  4. आमेर

Ans. 1. चाकसू 
Exp. – मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट 2023-24 में चाकसू में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन पंचकर्म’ खोले जाने के लिये घोषणा की थी, जिसके लिए 40 करोड रुपए की वितीय स्वीकृति सितंबर 2023 में प्रदान की है।

Q.12 17 सितंबर 2023 को वर्ष 2022-23 के लिए किसको ‘राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया –

  1. इंदर सिंह कुदरत
  2. कृपाल सिंह शेखावत
  3. मोहनलाल कुमावत
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. 1. इंदर सिंह कुदरत
Exp. – इंदर सिंह कुदरत जयपुर के रहने वाले मीनाकारी के कलाकार हैं। उल्लेखनीय है कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी में कुल 9 उधमियो को ‘राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया जाएगा।

Q.13 7 सितंबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चित्तौड़गढ़ दौरे के दौरान विभिन्न पैनोरमाओ का शिलान्यास किया, निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है –

  1. सत्यव्रत राव चुंडा मनोरमा – बस्सी, चित्तौड़गढ़
  2. संत ईश्वर दासजी पैनोरमा – जालीपा, बाड़मेर
  3. राजा हेमू पैनोरमा – डीग, भरतपुर
  4. राजा बूंदा मीणा पैनोरमा – बूंदी

Ans. 3. राजा हेमू पैनोरमा – डीग, भरतपुर
Exp. – राजा हेमू पैनोरमा का शिलान्यास माचड़ी, अलवर में किया गया।

Q.14 राजस्थान का दूसरा पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय कहां खोला जा रहा है, जिसकी स्थापना की अधिसूचना 21 सितंबर 2023 को जारी कर दी गई है –

  1. सांचौर 
  2. जोबनेर
  3. गुड्डा मलानी 
  4. नीमकाथाना

Ans. 2. जोबनेर
Exp. – राजस्थान का पहला पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर जिले में 1954 में स्थापित किया गया था।

Q.15 27 सितंबर 2023 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहां पर ICAR के ‘क्षेत्रीय बाजार अनुसंधान केंद्र’ का शिलान्यास किया – 

  1. चौहटन 
  2. देशनोक
  3. गुड्डा मलानी
  4. फलोदी

Ans. 3. गुड्डा मलानी
Exp. – राजस्थान में बाजरे की सर्वाधिक पैदावार होने के कारण बाड़मेर के गुड्डा मलानी के 40 हेक्टेयर क्षेत्र में ‘क्षेत्रीय बाजरा अनुसंधान केंद्र’ बनाया जाएगा। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने बीकानेर में ‘मूंगफली अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन भी किया। 

Q.16 2 सितंबर 2023 को अजमेर में संपन्न राजस्थान बॉक्सिंग संघ कार्यकारिणी के चुनाव में किसे ‘राजस्थान बॉक्सिंग संघ’ का अध्यक्ष चुना गया है – 

  1. धीरेंद्र चौधरी
  2. बलवीर सिंह
  3. अजय खसाना
  4. मनीष शेखावत

Ans. 1. धीरेंद्र चौधरी
Exp. – धीरेंद्र चौधरी भरतपुर जिले के गुण्डवा गांव के रहने वाले हैं।

Q.17 6 सितंबर 2023 को राज्य स्तरीय प्रतिष्ठित 30 वें मथुरादास माथुर क्रिकेट अवार्ड सीनियर वर्ग में किसे प्रदान किया गया – 

  1. अखिल यादव
  2. प्रदीप जाखड़
  3. मानव सुथार
  4. मनोज चौधरी

Ans. 3. मानव सुथार
Exp. – यह अवार्ड जूनियर वर्ग में मुकुल चौधरी और सब जूनियर वर्ग में पर्व झालानी को दिया गया है।

Q.18 सितंबर 2023 में न्यूनतम आयु की गारंटी देने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य बना है – 

  1. प्रथम 
  2. द्वितीय 
  3. तृतीय 
  4. चतुर्थ

Ans. 1. प्रथम 
Exp. – 24 सितंबर 2023 को राज्यपाल की मंजूरी के बाद राजस्थान में न्यूनतम आयु की गारंटी कानून लागू हो गया है। प्रदेशवासियों को अब आवेदन के 15 दिन में पंचायती शहरी निकाय द्वारा रोजगार प्रदान किया जाएगा, रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। शहरी/ग्रामीण निकाय द्वारा साल में न्यूनतम 125 दिन का रोजगार प्रदान करना अनिवार्य होगा।

Q.19 27 सितंबर 2023 को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा राजस्थान के कौन से दो गांवों को ‘ग्रामीण पर्यटन ग्राम पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है –

  1. कटराथल और रशिदपुरा 
  2. संगलिया और कुंकवाली
  3. मीनल और नौरंगाबाद
  4. पंचोरी और जैतसर

Ans. 3. मीनल और नौरंगाबाद
Exp. – ‘ग्रामीण पर्यटन ग्राम पुरस्कार’ के तहत देश के 35 ग्रामीण पर्यटन गांवो में से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के मीनल गांव को रजत और अलवर जिले के नौरंगाबाद गांव को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है।

Q.20 जयपुर की रहने वाली दिव्यकीर्ति सिंह का संबंध किस खेल से है –

  1. निशानेबाजी 
  2. बास्केटबॉल 
  3. घुड़सवारी  
  4. एथलेटिक्स

Ans. 3. घुड़सवारी  
Exp. – जयपुर निवासी दिव्या कीर्ति सिंह का संबंध घुड़सवारी से है और उनकी टीम ने एशियाई गेम्स 2023 में घुड़सवारी में ड्रेसाज इवेंट में 26 सितंबर 2023 को स्वर्ण पदक जीता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “राजस्थान करंट अफेयर्स सितम्बर -2023 के टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs MCQs September-2023)”

  1. आपसे आग्रह है कि नवंबर माह का राजस्थान current affairs जितना जल्दी हो सके, website पर upload कर दे……सधन्यवाद सहित

    Reply

Leave a Comment