Q.21 3 अक्टूबर 2023 को राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा 2023-24 के लिए विभिन्न पुरस्कार घोषित किए गए, जिसमें अकादमी का महाकवि पृथ्वीराज राठौड़ सम्मान किसे दिया जाएगा।
- मालचंद तिवाड़ी
- निर्मला राठौर
- सुरेंद्र कुमार स्वामी
- कीर्ति शर्मा
Q.22 स्वामी आत्मारामजी लक्ष्य पनोरमा का निर्माण कहां किया जाएगा –
- जयपुर
- भरतपुर
- सवाई माधोपुर
- भीलवाड़ा
Q.23 1 अक्टूबर 2023 को राज्य मंत्रिमंडल ने ‘राजस्थान प्राकृत भाषा एवं साहित्य अकादमी’ की स्थापना की स्वीकृति दी है, जिससे संरक्षण मिलेगा –
- संस्कृत भाषा साहित्य को
- जैन भाषा साहित्य को
- हिंदी भाषा साहित्य को
- अंग्रेजी भाषा साहित्य को
Q.24 तंबाकू नियंत्रण एवं रोकथाम की दिशा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए राजस्थान राष्ट्रीय स्तर पर कौन से स्थान पर रहा है –
- प्रथम
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
Q.25 राजस्थान के किस जिले के कालासर एवं जोगनाथ नगर में 370 MW के सोलर प्रोजेक्ट की स्थापना की जाएगी –
- जैसलमेर
- बीकानेर
- जोधपुर
- नागौर
Q.26 अक्टूबर 2023 में राजस्थान सरकार ने ‘राज्य राजस्व खुफिया महानिदेशालय’ को विघटित कर ‘राजस्व खुफिया और आर्थिक अपराधों का महानिदेशालय’ (DoRIEO) में परिवर्तित किया है, जिसका महानिदेशक बनाया गया है –
- आनंद स्वरूप
- प्रकाश मेहरा
- राजेश श्रीवास्तव
- राकेश शर्मा
Q.27 केंद्र सरकार की वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा स्थापित ‘सेवा निर्यात संवर्धन परिषद’ का अध्यक्ष राजस्थान से किसे चुना गया है –
- करण राठौड़
- जोगिंदर शर्मा
- विष्णु जाखड़
- मनीष सैनी
Q.28 एशियाई पैरा खेल 2022 में राजस्थान की अवनी लेखरा ने किस श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है –
- S1
- SH1
- T64
- F52
Q.29 राजस्थान का पहला विश्वस्तरीय सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ फुटबॉल मैदान कहाँ बनाया जा रहा है –
- जयपुर
- कोटा
- उदयपुर
- झुंझुनू
Q.30 राजस्थान में फोर्टिफाइड चावल का पहला प्लांट किस जिले में लगाया जा रहा है ?
- बांसवाड़ा
- कोटा
- बूंदी
- उदयपुर
नवंबर के राजस्थान current affairs जल्दी से जल्दी website पर upload करो ना, please sir ji
10th december ko