राजस्थान के किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में करंट अफेयर्स से संबंधित 5-10 प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान करंट अफेयर्स अक्टुम्बर-2023 के टॉप 35 महत्वपूर्ण प्रश्न (mcq) उपलब्ध कराये गए हैं, जिन्हें आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के Answer के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सकेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं ( RSMSSB, RPSC, RAS, Raj Police,Patwar etc.) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Q.1 राजस्थान की पहली नैरो गेज हेरिटेज ट्रेन चलेगी –
- गोरम घाट से हाथी नाल तक
- पगलिया की नाल से केवड़ा की नाल तक
- मारवाड़ जंक्शन और कमली घाट के बीच
- मेड़ता सिटी से फुलेरा जंक्शन तक
Q.2 9 अक्टूबर 2023 को 200 सीटों के लिए राजस्थान विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया, जिनमें से अनुसूचित जाति के लिए विधानसभा सीट कितनी आरक्षित है –
- 25
- 30
- 34
- 36
Q.3 3 अक्टुम्बर 2023 को कहां पर राजस्थान की चौथी जंगल सफारी शुरू की गई –
- नाहरगढ़ में
- टॉडगढ़ अभ्यारण्य में
- सज्जनगढ़ अभ्यारण्य में
- माउंट आबू में
Q.4 निम्न में से कौन से टाइगर रिजर्व में पहली बार पर्यटकों के लिए टाइगर सफारी 9 अक्टूबर 2023 से शुरू की गई
- रणथंभौर टाइगर रिजर्व
- रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व
- सरिस्का टाइगर रिजर्व
- मुकुंदरा टाइगर रिजर्व
Q.5 राजस्थान के बाबूलाल यादव और लेखराम खिलेरी का संबंध किस खेल से है –
- कब्बडी
- निशानेबाजी
- गोला फेंक
- नौकायन
Q.6 हाल ही में राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किए गए सी-विजिल ऐप (c-VIGIL App) के बारे में कौनसा कथन गलत है –
- सी-विजिल ऐप किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार सहिंता के उंल्लघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है।
- कोई भी आम व्यक्ति इस ऐप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है, जिसका निस्तारण 100 मिनट की समय सीमा में होगा।
- इस ऐप में शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है।
- इनमें से कोई नहीं
Q.7 6 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कौन से 3 नवीन जिले बनाए जाने की घोषणा की गई
- नवलगढ़, दांतारामगढ़ और विजयनगर
- सरवाड़, देवली और इंदरगढ़
- सुजानगढ़, मालपुरा और कुचामन
- शाहाबाद, कपासन और घाटोल
Q.8 1 अक्टूबर 2023 को राजस्थान में ‘राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कॉरपोरेशन’ (RLSDC) का गठन किया गया, जिसका उद्देश्य है –
- प्लेसमेंट एजंसियो में लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाना
- माल को समय पर गंतव्य स्थान पर पहुंचाना
- लॉजिस्टिक क्षेत्र को एक छत के नीचे कंट्रोल करना
- इनमें से कोई नहीं
Q.9 राजस्थान सरकार ने प्राकृतिक एवं अन्य आपदाओं से हुए नुकसान के कारण समय पर ऋण न चुकाने वाले किसानों को राहत देने के लिए अक्टूबर 2023 में कौन से आयोग का गठन किया है ?
- राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत योजना आयोग
- राजस्थान किसान सहायता आयोग
- राजस्थान कृषि ऋण अनुदान योजना आयोग
- राजस्थान राज्य किसान आपदा पुन:भरण आयोग
Q.10 आमजन को विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का त्वरित लाभ पहुंचाने की उद्देश्य से सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा प्रदेशवासियों के जन-आधार डेटाबेस का उपयोग करते हुए कौन सा सिस्टम विकसित किया जाएगा –
- प्रज्ञान
- राज ज्ञान
- स्वतः
- टेक राज
Q.11 17 से 23 अक्टूबर 2023 को भारतीय वायु सेना, नौसेना और सेना द्वारा राजस्थान के थार मरुस्थल में कौन सा अभियान आयोजित किया गया –
- सुदर्शन चक्र अभियान
- त्रिशक्ति बहुआयामी अभियान
- डेजर्ट ट्रिपल पावर अभियान
- थार सर्द हवा अभियान
Q.12 भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत की जीवनी पर आधारित कौन सी पुस्तक है, जिसको वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सिंह शेखावत ने लिखा है।
- माटी के लाल बाबोसा
- शेखावाटी के बाबोसा
- आधुनिक युग के ताऊ
- इनमें से कोई नहीं
Q.13 23 अक्टूबर 2023 को राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता द्वारा लांच किए गए ‘सहज भीलवाड़ा’ एप का संबंध है –
- भीलवाड़ा में चुनाव के दौरान शांति बनाए रखना
- 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को होम वोटिंग की सुविधा देना
- 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को चुनाव मतदान के लिए प्रेरित करना
- इनमें से कोई नहीं
Q.14 अक्टूबर 2023 में राजस्थान के दूसरे पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन कहां किया गया है –
- जयपुर
- कोटा
- जोधपुर
- अजमेर
Q.15 22 अक्टूबर 2023 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कौन सी महिला बाइक टीम को जयपुर से हरी झंडी दिखाकर गुजरात स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ तक की यात्रा के लिए रवाना किया –
- यशस्विनी
- भारती
- कल्पना
- योद्धा
Q.16 विश्व स्तरीय ‘राजस्थान धरोहर संग्रहालय’ कहां बनाया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण का लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा 1 अक्टूबर 2023 को किया गया –
- जोधपुर
- पाली
- जयपुर
- कोटा
Q.17 स्कूल शिक्षा, भाषा, पुस्तकालय एवं पंचायती राज विभाग द्वारा अक्टूबर 2023 में जारी पाठ्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल में पहली कक्षा से ही कंप्यूटर शिक्षा अनिवार्य होगा, इन विद्यालय में किस कक्षा से AI पढ़ाए जाने लगेगा –
- कक्षा 3 से
- कक्षा 5 से
- कक्षा 8 से
- कक्षा 10 से
Q.18 राजस्थान हाई कोर्ट में अक्टूबर 2023 में 3 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति के बाद मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या हो गई है –
- 30
- 32
- 35
- 38
Q.19 राजस्थान पुलिस में कार्यरत सब-इंस्पेक्टर जो अक्टुम्बर 2023 में हुए 19 वें एशियाई खेल में स्वर्ण पदक विजेता रही भारतीय पुरुष कब्बडी टीम में के हिस्सा थे ?
- आशीष शर्मा
- सचिन तँवर
- अर्जुनलाल जाट
- बाबूलाल यादव
Q.20 अक्टुम्बर 2023 में चीन में हुए 19 वें एशियाई खेल में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला कब्बडी टीम में राजस्थान पुलिस की 4 महिला खिलाडी शामिल थी, निम्न में से कौन उनमें शामिल नहीं है –
- निधि शर्मा
- पूजा शर्मा
- साक्षी कुमारी
- मुस्कान मलिक
नवंबर के राजस्थान current affairs जल्दी से जल्दी website पर upload करो ना, please sir ji
10th december ko