इस Article में Rajasthan Current Affairs MCQs March-2023 से संबंधित टॉप 60 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं तथा Answer गलत हो जाने पर उन प्रश्नो को Explanation द्वारा समझ सकते हैं। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RAS, Raj Police, EO/RO, RSMSSB & RPSC) में पूछे जा सकते है।
Q.1 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की, निम्न में से कौन सी देश की पहली ग्राम पंचायत है, जिसे सीधा जिला मनाया जाएगा –
- खैरथल
- सलूंबर
- डीग
- दुदू
Q.2 17 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की, निम्न में से कौन सा नया संभाग नहीं बनाया जाएगा –
- सीकर
- डूंगरपुर
- बांसवाड़ा
- पाली
Q.3 20 मार्च 2023 को राजस्थान विधानसभा द्वारा किस विधायक को वर्ष 2023 का सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार दिया गया –
- अमिन खाँ
- कैलाश चंद्र मेघवाल
- गणेश घोघरा
- अनीता भदेल
Q.4 भारतीय जनता पार्टी ने चन्द्र प्रकाश जोशी (सी. पी. जोशी) को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है, वह किस लोकसभा सीट से सांसद है –
- बाँसवाड़ा
- उदयपुर
- भीलवाड़ा
- चितौड़गढ़
Q.5 चौंप जयपुर में बनाए जा रहे विश्व के तीसरे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का नामांकन 30 मार्च 2023 को किया गया, जो अब किस नाम से जाना जाएगा –
- सवाई माधो सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- श्रीमती गायत्री देवी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- सवाई जयसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
- अनिल अग्रवाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
Q.6 18 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक आयोजित होने वाले बाड़मेर के प्रसिद्ध ‘मल्लिनाथ पशु मेले’ में कौनसी प्रतियोगिता मुख्य रूप से आयोजित होती है –
- ऊँट दौड़ प्रतियोगिता
- दुधारू गाय प्रतियोगिता
- बैलून सफारी प्रतियोगिता
- मटका रेस प्रतियोगिता
Q.7 राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए राजस्थान में कौन सा अभियान मार्च 2023 में चलाया गया –
- ढोला मारू री बात
- नरसी रो मायरो
- हेला मायड़ रो
- मरुवाणी
Q.8 मार्च 2023 में शुरू की गई ‘डॉ सविता बेन अम्बेडकर योजना’ का सम्बन्ध है –
- ओबीसी आरक्षण से
- अंतर्जातीय विवाह करने से
- बाल विवाह रुकवाने से
- मुस्लिम आरक्षण से
Q.9 20 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री आश्रित सेवा योजना’ का संबंध है –
- इस योजना के तहत आवागमन में असमर्थ लाभार्थियों के पास सेवा प्रदायक को भेजकर सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जायेगा।
- इस योजना के तहत प्रत्येक पंचयात समिति में वृद्धा आश्रम खोले जायेंगे।
- इस योजना के तहत दिव्यांगजन, वृद्धजन और विधवा महिलाओं के लिए खाना घर पर भिजवाया जायेगा।
- इस योजना के तहत दिव्यांगजन, वृद्धजन और विधवा महिलाओं के लिए पालनहार नियुक्त किये जायेंगे।
Q.10 10 मार्च 2023 को राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एव अधिकारिता विभाग की 3 योजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर ‘स्कॉच अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया, निम्न में से कौनसी योजना इनमें शामिल नहीं है –
- पालनहार योजना
- अंतर्जातीय विवाह योजना
- उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना
- मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
Q.11 मार्च 2023 में शुरू की गई ‘नंदन कानन योजना’ का सम्बन्ध है –
- राजस्थान के सरकारी स्कुल के बच्चो को देवस्थानों पर विजिट करवाया जायेगा।
- राजस्थान के मंदिरो की भूमि की चारदीवारी कर उन्हें सरंक्षित और विकसित किया जायेगा।
- वनों के आसपास ग्रामीण इलाको में उचित रेट पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराई जाएगी।
- ग्रामीण इलाको में सड़को के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा।
Q.12 21 मार्च 2023 को राजस्थान राज्य विधानसभा द्वारा ‘राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक-2022 (राइट टू हैल्थ बिल) पारित किया गया, निम्न में से कौनसा कथन इस विधेयक के बारे में गलत है –
(a)इस विधेयक के पारित हो जाने से कोई भी मरीज केवल पुलिस की रिपोर्ट प्राप्त करने के आधार पर उपचार में देरी नहीं कर सकेगा।
(b)इस विधेयक में शामिल अस्पतालों में उपचार के लिए मरीजों को मना नहीं किया जा सकता है।
(c)राजस्थान राइट टू हैल्थ बिल पारित करने वाला देश का द्वितीय राज्य है।
(d)इमरजेंसी में उपचार का व्यय संबंधित मरीज द्वारा वहन नहीं करने की स्थिति में पुनर्भरण राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा।
(e) राइट टू हैल्थ विधेयक के तहत मरीजों की शिकायत सुनने के लिए जिला और राज्य स्तर पर ‘स्वास्थ्य प्राधिकरण’ का गठन किया जायेगा।
(f) जिला और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण 20 हजार से लेकर 30 हजार रूपये तक जुर्माना भी कर सकेंगे।
- केवल c
- केवल d
- c और f
- c, d और f
Q.13 ‘राजीव गाँधी जल संचय योजना’ के बारे में निम्न में से कौनसा कथन गलत है –
- राजीव गाँधी जल संचय योजना के प्रथम चरण की शुरुवात 20 अगस्त 2019 को की गई।
- राजीव गाँधी जल संचय योजना के द्वितीय चरण की शुरवात 22 मार्च 2023 को की गई।
- इस योजना का उद्देश्य वर्षा जल का संग्रहण एवं संरक्षण करके भू-जल स्तर में वृद्धि करना है।
- यह योजना केंद्र सरकार की अटल भू-जल योजना के स्थान पर शुरू की गई है।
Q.14 राजस्थान सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर कितना कर दिया है –
- 21 हजार
- 30 हजार
- 40 हजार
- 50 हजार
Q.15 ‘महाराज शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी’ की स्थापना कहाँ की जाएगी –
- सीकर
- झुंझुनू
- बाँसवाड़ा
- अलवर
Q.16 ‘भादरा शहरी पेयजल योजना’ का सम्बन्ध किस जिले से है, जिसके लिए बजट घोषणा 2023-24 के अनुसरण में 95.64 करोड़ की मंजूरी मार्च 2023 में दी गई –
- सवाईमाधोपुर
- राजसमंद
- पाली
- हनुमानगढ़
Q.17 राजस्थान में ‘सुंदर कांति जोशी पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया जाता है –
- कबड्डी
- महिला क्रिकेट
- साहित्य
- पुरुष वॉलीबॉल
Q.18 वर्ष 2023 का ‘सुंदर कांति जोशी पुरस्कार’ सीनियर वर्ग में राजस्थान की किस महिला क्रिकेटर को दिया गया –
- सुमन मीणा
- प्रिया ढाका
- पूजा चौधरी
- ममता गुर्जर
Q.19 आशा कुमारी लोधा किस जिले की सोन गाँव की सरपंच है, जिसे अंतराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से नेपाल के उपराष्ट्रपति परमानन्द झा द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया –
- भरतपुर
- नागौर
- पाली
- बाड़मेर
Q.20 राजस्थान की किस गायिका को वर्ष 2023 का ‘राष्ट्रीय महिला गौरव अवार्ड’ प्रदान किया गया है –
- सीमा मिश्रा
- ममता वाजपेयी
- अहिल्या बाई
- गुलाबो सपेरा
March month question number 37 plz update answer