Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Rajasthan current affairs (MCQs) January-2023 in Hindi

Q.41 20-22 जनवरी 2023 को 9 वाँ ‘बर्ड फेस्टिवल-2023’ कहां आयोजित किया गया?

  1. अलवर 
  2. भरतपुर 
  3. उदयपुर
  4. बांसवाड़ा

Ans. 3. उदयपुर
Exp. – 9 वाँ बर्ड फेस्टिवल का उद्घाटन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा द्वारा उदयपुर के गोल्डन पार्क में किया गया। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने जिले में वन विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पक्षियों के लिए विश्वविख्यात ‘मेनार तालाब’ को शीघ्र ही वेटलैंड घोषित किया जाएगा।

Q.42 ‘राजस्थान इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव-2023’ का आयोजन 16-17 जनवरी 2023 को कहां किया गया?

  1. जयपुर 
  2. अलवर 
  3. कोटा 
  4. पाली

Ans. 1. जयपुर 
Exp. – उद्योगपतियों को राजस्थान में इन्वेस्ट करने के उद्देश्य’ से राजस्थान इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव-2023′ का आयोजन राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आई स्टार्ट तथा स्टार्ट-अप चौपाल की ओर से जयपुर के झालाना स्थित भामाशाह टेक्नोहब में 16-17 जनवरी 2023 को किया गया।

Q.43 जनवरी 2023 में दुनिया की सबसे छोटी चम्मच बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले जयपुर के व्यक्ति हैं – 

  1. मोहनलाल प्रजापति 
  2. नवरतन प्रजापति
  3. अर्जुन सोनी
  4. इनमें से कोई नही

Ans. 2. नवरतन प्रजापति
Exp. – नवरत्न द्वारा बनाई गई चम्मच की लंबाई 2 मिली मीटर है और इसका हैंडल एक बाल के बराबर मोटा है। इस चम्मच के आगे का प्याला 0.75 मिलीमीटर का है। नवरतन ने वर्ष 2006 में सबसे छोटी लालटेन बनाई थी, जिसकी ऊंचाई 2.3 सेमी थी, जिसको लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था।

Q.44 19 जनवरी 2023 को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सुप्रसिद्ध शायर और संवाद लेखक जावेद अख्तर पर अरविंद मंडलोई द्वारा लिखित किस पुस्तक का लोकार्पण किया?

  1. जादूनामा
  2. अनजान साक्षी
  3. नई सोच नये आयाम
  4. रेत समाधि

Ans. 1. जादूनामा

Q.45 राजीविका सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2023 का आयोजन 14- 24 जनवरी 2023 को किया गया-

  1. जयपुर 
  2. उदयपुर 
  3. बीकानेर 
  4. अलवर

Ans. 2. उदयपुर 
Exp. – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका द्वारा सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला-2023 का आयोजन उदयपुर ने किया।

Q.46 स्वास्थ्य बीमा योजना से अधिक संख्या में जुड़े होने के आधार पर ‘नेशनल हेल्थ फैमिली हेल्थ सर्वे-5’ की रिपोर्ट के अनुसार देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है?

  1. प्रथम 
  2. द्वितीय
  3. तृतीय 
  4. चतुर्थ

Ans. 1. प्रथम 
Exp. – ‘नेशनल हेल्थ फैमिली हेल्थ सर्वे-5’ की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 88% परिवार ‘स्वास्थ्य बीमा योजना’ से जुडे हुए है।

Q.47 केंद्रीय भूजल बोर्ड की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के 33 जिलों में से कितने जिलों के भूजल में यूरेनियम की मात्रा 0.03 mg प्रति लीटर से अधिक है?

  • 17
  • 20
  • 25
  • 28

Ans. 28

Q.48 राजस्थान सौर ऊर्जा पंपों की स्थापना में देश में कौन से स्थान पर है?

  1. प्रथम 
  2. द्वितीय 
  3. तृतीय
  4. चतुर्थ

Ans. 1. प्रथम
Exp. –  राजस्थान में कृषकों को सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापित करने पर 60% तक अनुदान दिया जाता है।

Q.49 पर्यावरण विभाग राजस्थान सरकार ने 20 जिलों के कितनी स्थलों को आर्द्रभूमि (Wetland) अधिसूचित करने की अनुमति प्रदान की है – (RAS Pre 1/10/2023)

  • 25
  • 45
  • 50
  • 60

Ans. 50
Exp. – राज्य भूमि प्राधिकरण द्वारा 20 जिलों में स्थित 50 आर्द्रभूमि स्थलों को अधिसूचित करने की अनुमति 2 जनवरी 2023 को प्रदान की गई है।

Q.50 16 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी में की गई विशेष प्रावधान के अंतर्गत बेहतर बिजनेस आइडिया पर राज्य सरकार बतौर इक्विटी कितना निवेश करेगी?

  • 1 करोड़ तक 
  • 2 करोड़ तक 
  • 4 करोड़ तक 
  • 5 करोड़ तक

Ans. 5 करोड़ तक
Exp. – युवाओं के आईडिया पर अब राज्य सरकार निवेश करेगी आपका स्टार्टअप बिजनेस आइडिया सरकार को पसंद आया तो बतौर इक्विटी 5 करोड रुपए तक निवेश होगा, मतलब बिजनेस में लाभ और हानि में सरकार की हिस्सेदारी होगी।

Q.51 देश का पहला गो (Cow) IVF सेंटर की शुरुवात कहां की गई –

  1. जोजावर गांव (पाली)
  2. भीनमाल (जालौर)
  3. लोहारवा गांव (बाड़मेर)
  4. भादरिया गांव (जैसलमेर)

Ans. 1. जोजावर गांव (पाली)
Exp. – पाली जिले के जोजावर गांव में देशी गो वंश में एब्रियो ट्रांसप्लांट (भ्रूण प्रत्यारोपण) तकनीक केंद्र की शुरुवात हुई है। 

Q.52 हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने राजस्थान के किस जिले में “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ को गोद भराई समारोह के रूप में मनाने की नई पहल की सराहना की है ? (2nd GRADE G.K  30-7-23)

  1. जोधपुर
  2. अजमेर. 
  3. जयपुर  
  4. दौसा

Ans. 4. दौसा
Exp. – राजस्थान के दौसा जिले में  “प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ को गोद भराई समारोह के रूप में मनाया गया, जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य के लिए सभी गर्भवती महिलाएं को ‘पोषण किट’ दी जाती है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment