इस Article में Rajasthan Current Affairs MCQs August -2023 से संबंधित टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के Answer के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सके। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RAS, Raj Police,Patwar, RSMSSB & RPSC) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Q.1 10 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुप्रतीक्षित ‘इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना’ का शुभारंभ किया, इस योजना में निम्न में से कौन सी महिलाएं/छात्राएं पात्र नहीं है –
- विधवा महिलायें/ एकल नारी
- आंगनबाड़ी में कार्यरत महिलाएं
- कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राएं
- सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में अध्ययनरत छात्राएं
Q.2 22 अगस्त 2023 को केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्रालय की मंजूरी के बाद राजस्थान का पाँचवाँ टाइगर रिज़र्व बनेगा – (RAS Pre 1/10/2023)
- सज्जनगढ़ अभ्यारण्य
- धौलपुर-करौली क्षेत्र
- नाहरगढ़ अभ्यारण्य
- शेरगढ़ अभ्यारण्य
Q.3 स्वामी महेश्वरानंद द्वारा राजस्थान में कहां पर धरती का सबसे बड़े ॐ आकृति का शिव मंदिर बनाया गया है –
- जाडन गाँव (पाली)
- खीचिया (बीकानेर)
- पाटोदी (बाड़मेर)
- बसनी (नागौर)
Q.4 निम्न में से कौनसा जिला राजस्थान के नवगठित जिलों में शामिल नहीं है –
- डीग
- ओसियां
- अनूपगढ़
- सलूंबर
Q.5 सबसे अधिक जिलों का पुनर्गठन करके बनने वाला राजस्थान का नवगठित जिला है –
- शाहपुरा
- ब्यावर
- केकड़ी
- डीग
Q.6 राजस्थान में 19 नए जिले और 3 संभागों के गठन के बाद निम्न में से सर्वाधिक जिलों वाला संभाग है –
- जोधपुर
- उदयपुर
- अजमेर
- बीकानेर
Q.7 27 अगस्त 2023 से शुरू हुए ‘राजस्थान प्रीमियर लीग’ (RPL) में खेलने वाली टीम नहीं है –
- सीकर शेखावाटी शोल्डर
- राजसमंद रॉयल्स
- भीलवाड़ा बुल्स
- जयपुर इंडियन
Q.8 15 अगस्त 2023 को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना’ के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को कितने दिन के अंतराल के बाद फूड पैकेट का वितरण किया जायेगा –
- 15 दिन बाद
- 30 दिन बाद
- 45 दिन बाद
- 2 महीने बाद
Q.9 5 अगस्त 2023 को राजस्थान की किस योजना को राष्ट्रीय स्तर पर ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इन सोशल सेक्टर’ श्रेणी में गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया –
- जन आधार योजना
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- इंदिरा रसोई योजना
- मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना
Q.10 राजस्थान का 11 वां नगर निगम बना है –
- अलवर
- सीकर
- नागौर
- पाली
Q.11 1 अगस्त 2023 को केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के पाँच हैंडीक्राफ्ट्स को भौगोलिक संकेतक (GI Tag) प्रदान किया गया, निम्न में से कौनसा उत्पाद उनमें शामिल नहीं है –
- नाथद्वारा की पिछवाई कला
- बीकानेर की उस्त कला
- चितौड़गढ़ का जाजम प्रिंट
- जोधपुर की बंधेज कला
Q.12 15 अगस्त 2023 स्वतन्रता दिवस के अवसर पर स्कुल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किये गए “सुरक्षित स्कुल, सुरक्षित राजस्थान” अभियान का संबन्ध है –
- सुरक्षित और शिक्षित माहौल में पढ़ाई करना
- गुड टच बेड टच के बारे में समझ विकसित करना
- स्कुल के बच्चों का सड़क दुर्घटना होने से रोकना
- स्कुल की पुरानी इमारतों का पुननिर्माण करना
Q.13 राजस्थान की शिक्षिका जिसे वर्ष 2023 का ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा –
- आशा रानी सुमन
- अंजू दाहिया
- शीला आसोपा
- 1 व 3 दोनों
Q.14 हाल ही में राजस्थान के किस जिले में सबसे लम्बी गर्दन वाले शाकाहारी ‘डिक्रियोसरीड डायनासोर’ के सबसे पुराने जीवाश्म अवशेषों की खोज की गई है –
- बाड़मेर
- जैसलमेर
- बारां
- हनुमानगढ़
Q.15 अगस्त 2023 में गठित किया गया ‘राजस्थान राज्य बालीनाथ बोर्ड’ किस जाति से संबंधित है –
- यादव
- सहरिया
- बैरवा
- कथौड़ी
Q.16 17 से 19 अगस्त 2023 तक हुए तीन दिवसीय ‘आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल 2023’ की थीम थी –
- ओलम्पिक खेल हर बच्चे का हक
- खेलेगा हर बच्चा, पढ़ेगा हर बच्चा
- खेल खेल में पढाई
- इनमें से कोई नहीं
Q.17 25 अगस्त 2023 को केंद्र सरकार द्वारा घोषित ‘नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022’ में देश में राजस्थान का कौन सा स्थान रहा है ?
- प्रथम
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
Q.18 25 अगस्त 2023 को केंद्र सरकार द्वारा घोषित ‘नेशनल स्मार्ट सिटी अवार्ड 2022’ में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में देश में प्रथम स्थान राजस्थान के किस शहर ने प्राप्त किया है?
- जयपुर
- उदयपुर
- कोटा
- जोधपुर
Q.19 21-22 अगस्त 2023 को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (CPA) का 9 वां भारत क्षेत्र सम्मेलन राजस्थान में कहां आयोजित किया गया?
- उदयपुर
- जयपुर
- जोधपुर
- अजमेर
Q.20 7 अगस्त 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में 19 नए जिले और 3 संभागों की शिला पट्टिकाओं का अनावरण करके इनकी विधिवत स्थापना की, निम्न में से कौन सी देश की पहली ग्राम पंचायत है, जिसे सीधा जिला बनाया गया –
- सलूंबर
- खैरथल
- डीग
- दुदू
Thanks sir ji