इस Article में Rajasthan Current Affairs Mcq Questions June-2023 से संबंधित टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के उत्तर के साथ Explanation भी दिया गया है, जिसमें आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RAS, Raj Police,Patwar, RSMSSB & RPSC) के लिए उपयोगी है।
Q.1 राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में विकास कार्य करवाने वाले भामाशाह द्वारा कितने रुपए से अधिक सहयोग राशि देने पर उन्हें ‘शिक्षा भूषण सम्मान’ प्रदान किया जाएगा –
- 15 लाख
- 20 लाख
- 30 लाख
- 50 लाख
Q.2 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 जून 2023 को किस जिले में 643 करोड़ व्यय वाली ‘कालीतीर लिफ्ट परियोजना’ का लोकार्पण किया –
- कोटा
- जोधपुर
- पाली
- धौलपुर
Q.3 जून 2023 में शुरू की गई ‘सहकार ग्राम आवास योजना’ के तहत किसानों को खेत पर आवास बनाने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा कितने रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा –
- 20 लाख
- 25 लाख
- 40 लाख
- 50 लाख
Q.4 17 जून 2022 में राष्ट्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा प्रदान किये गए चौथे ‘राष्ट्रीय जल पुरस्कार’ में राजस्थान के किस एनजीओ को सर्वश्रेष्ठ एनजीओ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया –
- दिशा फाउंडेशन
- अपना घर आश्रम
- अर्पण सेवा संस्थान
- विद्या भवन सोसायटी
Q.5 ‘सिलावट एनीकट परियोजना’ का निर्माण कौनसी नदी पर किया जायेगा जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 7 जून 2023 को किया –
- बाणगंगा नदी
- कालीसिंध नदी
- पार्वती नदी
- उटंगन नदी
Q.6 जून 2023 में ‘राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार’ के तहत चार पुरस्कार श्री कन्हैयालाल सेठिया, श्री कोमल कोठारी, डॉ सीताराम लालच एवं श्री विजय दान देना के नाम से देने की स्वीकृति मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दी गई, प्रत्येक पुरस्कार में कितने रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी-
- ₹1 लाख रुपये
- ₹2 लाख रुपये
- ₹5 लाख रुपये
- ₹11 लाख रुपये
Q.7 उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने भारत के किस राज्य में नवनिर्मित ‘राजस्थानी संघ भवन’ का उद्घाटन 28 जून 2023 को किया है?
- कर्नाटक
- तमिलनाडु
- मध्य प्रदेश
- गुजरात
Q.8 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यादव समाज के लिए किस बोर्ड के गठन की घोषणा 25 जून 2023 को की है –
- देवनारायण बोर्ड
- श्री कृष्ण बोर्ड
- यदुवंश बोर्ड
- राजा भर्तृहरि बोर्ड
Q.9 युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना ने राजस्थान के किस टाइगर रिजर्व में पहली जंगल सफारी का शुभारंभ 23 जून 2023 को किया है –
- रणथंभौर टाइगर रिजर्व
- सरिस्का टाइगर रिजर्व
- मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व
- रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य
Q.10 जून 2023 में आयोजित 66 वें नेशनल स्कूल गेम्स में भारोत्तोलन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्र केसव बिस्सा का संबंध राजस्थान के किस जिले से हैं –
- जयपुर
- झुंझुनू
- बीकानेर
- अलवर
Q.11 जून 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कौनसे क्षेत्र का सांस्कृतिक और धार्मिक विकास करने के लिए विकास बोर्ड के गठन की मंजूरी दी है –
- मेवाड़ क्षेत्र
- शेखावाटी क्षेत्र
- ब्रज क्षेत्र
- हाड़ोती क्षेत्र
Q.12 जुलाई 2023 से आयोजित होने वाले ‘राजस्थान युवा महोत्सव’ का आयोजन किस स्तर पर किया जाएगा –
- ब्लॉक स्तर
- जिला स्तर
- राज्य स्तर
- सभी
Q.13 राजस्थान में पाली जिले में कहां पर लेपर्ड कंजर्वेशन रिजर्व विकसित करने के प्रस्ताव को 21 जून 2023 को मंजूरी दी गई है –
- सोजत
- देसूरी
- नाडोल
- फालना
Q.14 राजस्थान में महर्षि नवल पैनोरमा का निर्माण कहां किया जाएगा –
- जोधपुर
- बाड़मेर
- उदयपुर
- चित्तौड़गढ़
Q.15 राजस्थान के किस उत्पाद के लिए जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड लॉजिस्टिक पार्क की स्थापना की जाएगी –
- ब्लू पॉटरी
- कागजी पॉटरी
- जाजम प्रिंट
- मसूरिया साड़ी
Q.16 राजस्थान में राजकीय स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही भावी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य की राह तैयार करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कौन से कार्यक्रम की शुरुआत की है – (2nd GRADE G.K 30-7-23)
- स्कुल की राह
- राज भविष्य
- विद्यार्थी भविष्य
- डायल फ्यूचर
Q.17 16-18 जून 2023 को ‘राजस्थान किसान महोत्सव’ का आयोजन कहां पर किया गया –
- झुंझुनू
- जयपुर
- भरतपुर
- पाली
Q.18 राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के प्रयास के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किस स्तर पर ‘रोड सेफ्टी टास्क फोर्स’ के गठन को मंजूरी दी है –
- ग्राम पंचायत स्तर
- तहसील स्तर
- ब्लॉक स्तर
- जिला स्तर
Q.19 जून 2023 में ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना 2023’ के प्रारूप को मंजूरी दी गई ,जिसके तहत किस आयु वर्ग के पंजीकृत श्रमिक एवं चिन्हित स्ट्रीट वेंडर को अस्पताल में भर्ती के दौरान आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
- 21 से 50 वर्ष
- 18 से 50 वर्ष
- 25 – 60 वर्ष
- 30 – 65 वर्ष
Q.20 जून 2023 में केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के तहत कार्यरत नोएडा SEZ के विकास आयुक्त ने राजस्थान के किस वित्तीय संस्था को वाणिज्यिक निर्यात की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ SEZ विकासकर्ता का पुरस्कार दिया है –
- रिको (RIICO)
- राजफेड (RajFED)
- रूडा (RUDA)
- राजसिको (RajSICO