Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान करंट अफेयर्स जून-2023 के टॉप 45 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs Mcq Questions June-2023)

 Q.41 जून 2023 में आयोजित मिस इंडिया 2030 का खिताब जीतने वाली राजस्थान की महिला है –

  1. मनप्रीत शर्मा  
  2. परमप्रीत मेहरा 
  3. सीमा मिश्रा
  4. नेहा माहेश्वरी

Ans. 2. परमप्रीत मेहरा 
Exp. –  परमप्रीत मेहरा राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है। 

Q.42  23 जून 2023 को साहित्य अकादमी द्वारा घोषित बाल साहित्य पुरस्कारो में ‘राजस्थानी भाषा’ का बाल साहित्य पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा –

  1. सरोजनी व्यास
  2. किरण बादल
  3. विक्रम त्रिवेदी
  4. अभिषेक चतुर्वेदी

Ans. 2. किरण बादल
Exp. –  किरण बादल को यह पुरस्कार वर्ष 2023 के लिए उसकी कृति ‘टावरा री दुनिया’ के लिए दिया जाएगा।

Q.43 जून 2023 में राजस्थान के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर ने कनाडा में हुए पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में दो स्वर्ण पदक जीते,  कृष्णा नागर राजस्थान के किस जिले से संबंधित है –

  1. सीकर 
  2. झुंझुनू 
  3. जोधपुर 
  4. जयपुर 

Ans. 4. जयपुर 
Exp. –  जयपुर के पैरा ओलंपिक चैंपियन कृष्णानगर ने कनाडा  पैरा बैडमिंटन में 2 स्वर्ण पदक (पुरुष एकल और पुरुष युगल में ) जीतने में कामयाबी हासिल की है।

Q.44 5 जून 2023 को लांच की गई नई ‘जलवायु परिवर्तन नीति 2023’ में राजस्थान की कितने फीसदी भू-भाग को  हरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है – 

  • 15 %
  • 20 %
  • 25 %
  • 33 %

Ans. 20 %
Exp. – फॉरेस्ट सर्वेक्षण 2021 में वनावरण केवल 9.5% है, जिसे बढ़ाकर 20 % का प्रावधान ‘जलवायु परिवर्तन नीति 2023’ में किया गया है।  इसके अलावा इस निति के तहत थोलाई (जमवारामगढ़, जयपुर) में वेस्ट रीसाइक्लिंग पार्क की स्थापना की जाएगी तथा जमवारामगढ़ के आंधी गांव को जीरोवेस्ट बनाया जाएगा।  मिड डे मील योजना में एलपीजी की जगह बायोगैस का इस्तेमाल किया जाएगा। 

Q.45  मई-जून 2023 में पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त प्रदेश में अपराधियों पर लगाम कसने के उद्देश्य से चलाया गया कौन सा अभियान है, जिसके तहत 3500 से ज्यादा बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की गई – 

  1. ऑपरेशन गर्म हवा
  2. ऑपरेशन शक्ति
  3. ऑपरेशन वज्र प्रहार
  4. ऑपरेशन क्राइम कंट्रोल

Ans. 3. ऑपरेशन वज्र प्रहार

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment