Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान करंट अफेयर्स जुलाई -2023 के टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs Mcq Questions July-2023)

Q.21 27 जुलाई 2023 को नई दिल्ली में आयोजित ‘नेशनल हेल्थ टेक इन्नोवेशन कॉन्क्लेव’ में राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग के किस एप्लीकेशन को ‘नेशनल पब्लिक हेल्थ एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया – 

  1. प्रसव वॉच
  2. हेल्थ टॉक
  3. राज फीवर
  4. राज केयर

Ans. 1. प्रसव वॉच
Exp. – राजस्थान के मातृ स्वास्थ्य अनुभाग द्वारा 360 उच्च प्रसव भार वाले मेडिकल इंस्टिट्यूट में प्रसवो की डिजिटलाइज क्लिनिकल केयर और मॉनिटरिंग के लिए ‘प्रसव वॉच’ एप्लीकेशन संचालित की जा रही है। प्रसव वॉच एप्लीकेशन को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार चिकित्सा के क्षेत्र में अभिनव इनोवेशन के लिए प्रदान किया गया है।

Q.22 राजस्थान की औद्योगिक इकाइयों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल’ का गठन किया जाएगा, जिसके लिए तीन बटालियन गठित की गई है, निम्न में कौन सी बटालियन शामिल नहीं है –

  1. भिवाड़ी
  2. ब्यावर 
  3. चित्तौड़गढ़ 
  4. बालोतरा

Ans. 2. ब्यावर 
Exp. – राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल (RISF) में तीन बटालियन (भिवाड़ी, चित्तौड़गढ़ &बालोतरा) गठित की जाएगी।

Q.23 हाल ही में राजस्थान के किस जिले में लेड, जिंक और सिल्वर खनिज के मिलने की खोज की गई है –

  1. उदयपुर 
  2. राजसमंद 
  3. सवाई माधोपुर 
  4. अलवर

Ans. 4. अलवर
Exp. – अभी तक साउथ देहली फ़ोल्ड बेल्ट में (अर्थात उदयपुर राजसमंद में) लेड, जिंक और सिल्वर के डिपाजिट मिले हैं, लेकिन यह पहला अवसर है जब नॉर्थ देहली फ़ोल्ड बेल्ट अलवर की रैणी तहसील के बिलेटा के पास लेड, जिंक और सिल्वर के डिपॉजिट मिलने की संभावना व्यक्त की गई है।

Q.24 जुलाई 2023 में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा वेटलैंड्स के संरक्षण एवं एकीकृत प्रबंधन के लिए राजस्थान में कुल कितने आर्द्रभूमि (Wetland) को अधिसूचित किया है –

  • 8
  • 21
  • 33
  • 44

Ans. 44
Exp. – पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राजस्थान के 19 जिलों में कुल 44 आर्द्रभूमि (Wetland) की सूची जारी की गई है। आर्द्रभूमि नम एवं दलदली भूमि होती हैं, जो वर्ष पर आंशिक रूप से या पूर्णतया जल से भरी होती हैं।

Q.25 जुलाई 2023 में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राजस्थान के 19 जिलों में कुल 44 आर्द्रभूमि (Wetland) को अधिसूचित किया है, जिसमें से सर्वाधिक वेटलेंड कौनसे जिले में होंगे –

  1. उदयपुर 
  2. बाराँ 
  3. अलवर
  4. करौली

Ans. 2. बाराँ
Exp. – बाराँ जिले में सर्वाधिक 12 वेटलैंड्स होंगे। इसके बाद टोंक में 6 वेटलैंड होंगे।

Short Notes
राजस्थान में अधिसूचित 44आर्द्रभूमि क्षेत्र जिलेवार निम्नलिखित दिए गए हैं –

जिलाआर्द्रभूमि
बाराँ  एकलेरा सागर, कोटरापार तालाब, बेथाली डैम, हिंगलॉथ डैम, उतावली डैम, सहरोल डैम, गरड़ा तालाब, नियाना तलाई, नाहरगढ़, तेजाजी की तलाई, पुष्कर तालाब, ल्यासी डैम
बीकानेर  देवकुंड सागर एवं सूरसागर 
बूंदीनवल सागर लेक
चित्तौड़गढ़मंगलवाड़ तालाब, किशन कारेरी, बड़वाई लेक, गंभीरी डैम
डूंगरपुरसाबेला तालाब 
जोधपुरकायलाना व सुरपुरा
कोटा पक्षी विहार कैनवस, किशोर सागर, हनोतिया 
नागौरडीडवाना (खाल्दा)
पाली लखोटिया तालाब, लोरडिया तालाब 
राजसमंदराज्यावास एवं राघव सागर 
सीकररेवासा
टोंकबुद्धसागर, बीसलपुर, चंदलाई, मोतीसागर, गलवानिया, टोरड़ी सागर
उदयपुरमेनार तालाब वेटलैंड कंपलेक्स
भीलवाड़ाचावंडिया 
प्रतापगढ़केसरियावाड़
सिरोहीलाखेराव तालाब
अजमेरबड़ा तालाब
जालौर रणकार 
झालावाड़बड़बेला तालाब

Q.26 20 जुलाई 2023 को राजस्थान विधानसभा द्वारा ‘राजस्थान संगठित अपराध का नियंत्रण विधेयक-2023’ को पारित किया गया, इस तरह का विधेयक पारित करने वाला राजस्थान देश कौन सा राज्य है –

  1. पहला 
  2. दूसरा 
  3. तीसरा 
  4. चौथा

Ans. 4. चौथा
Exp. – इस विधेयक के तहत अपराधियों द्वारा अर्जित संपत्ति को जब्त करने के साथ ही विशेष न्यायालय की स्थापना एवं विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति करने के प्रावधान किया गया है, ताकि मुकदमों का शीघ्र निस्तारण हो सके। इस तरह का कानून बनाने वाला राजस्थान महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं गुजरात के बाद देश का चौथा राज्य है।

Q.27 21 जुलाई 2023 को राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित ‘राजस्थान न्यूनतम आयु गारंटी विधायक-2023’ के तहत राजस्थान में सभी ग्रामीण और शहरी परिवारों को एक वर्ष में कितने दिन का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा?

  • 100 दिन
  • 125 दिन
  • 150 दिन
  • 200 दिन

Ans. 125 दिन

Q.28 21 जुलाई 2023 को ‘राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023’ को पारित करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य बना है –

  1. पहला 
  2. दूसरा 
  3. तीसरा 
  4. चौथा

Ans. 1. पहला 

Q.29 21 जुलाई 2023 को पारित ‘राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023’ के तहत राज्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत वृद्ध, विशेष योग्यजन, विधवा या एकल महिला लाभार्थियों को हर महीने कितने न्यूनतम पेंशन मिलेगी –

  • 800 रुपये
  • 1000 रुपये
  • 1500 रुपये
  • 2000 रुपये

Ans. 1000 रुपये
Exp. – इस विधेयक के तहत 1000 रुपये की पेंशन में 15% प्रतिवर्ष स्वत: वृद्धि का प्रावधान किया गया है, जो जुलाई में 5% व जनवरी माह में 10% की दर से होगी।

Q.30 13 जुलाई 2023 को ‘वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस’ की ओर से राजस्थान के किस विभाग को ‘एक्सीलेंस इन पीएसयू’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया – 

  1. राजस्थान पर्यटन विभाग 
  2. राजस्थान आवासन मंडल
  3. राजस्थान लोक परिवहन विभाग
  4. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड

Ans. 2. राजस्थान आवासन मंडल
Exp. – इसके साथ ही राजस्थान आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा को ‘एक्जमप्लेरी लीडर ऑफ़ द ईयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

Q.31 9 जुलाई 2023 को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए जारी राज्य/ केंद्र शासित प्रदेशों हेतु Performance Grading Index 2.0 (PGI 2.0) में राजस्थान को कौन सी रैंकिंग प्रदान की गई है।

  1. आकांक्षी-1 ग्रेड 
  2. आकांक्षी-2 ग्रेड
  3. आकांक्षी-3 ग्रेड
  4. इनमें से कोई नही

Ans. 1. आकांक्षी-1 ग्रेड 
Exp. – राजस्थान को इस रैंकिंग में 577.5 के स्कोर के साथ आकांक्षी-1 ग्रेडप्रदान की गई है। इस रैंकिंग में चंडीगढ़ और पंजाब सबसे ऊपर है, जिन्हें प्रचेष्टा-2 ग्रेड में रखा गया है।
पीजीआई 2.0 को निम्न 6 फैक्टर के आधार पर बनाया गया है – (1) अधिगम परिणाम (2) पहुंच (3) बुनियादी ढांचे और सुविधाएं (4) इक्विटी (5) शासन प्रक्रिया और (6) शिक्षक शिक्षा & प्रशिक्षण

Q.32 9-15 अगस्त 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर कौनसा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा –

  1. प्रिय भूमि, प्रिय देश
  2. मरू भूमि के रंग
  3. मेरी माटी, मेरा देश
  4. धरती धोरा री 

Ans. 3. मेरी माटी, मेरा देश

Q.33 26 जून से 1 जुलाई 2023 को महाराष्ट्र में आयोजित 32 वीं ‘सीनियर राष्ट्रीय महिला व पुरुष वसु चैंपियनशिप’ में राजस्थान ने कुल कितने पदक जीते –

  • 11 पदक
  • 14 पदक
  • 17 पदक
  • 27 पदक

Ans. 17 पदक
Exp. – राजस्थान ने इस चैंपियनशिप में 7 स्वर्ण और 10 कांस्य पदक के साथ कुल 17 पदक जीते।

Q.34 जुलाई 2023 में राज्य सरकार द्वारा ‘राजस्थान राज्य अहिल्याबाई होल्कर बोर्ड’ का गठन किया गया है, यह बोर्ड किस जनजाति से संबंधित है –

  1. सहरिया और गरासिया
  2. गडरिया और घोसी
  3. भील
  4. गढ़िया लुहार

Ans. 2. गडरिया और घोसी
Exp. – यह बोर्ड गडरिया (गाडरी), गायरी, घोसी (ग्वाला) और  पुर्बिया (धनकर) जाति वर्ग को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उनकी पिछड़ेपन को दूर करने के लिए गठित किया गया है। इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 5 गैर-सरकारी सदस्य होंगे। इसके अलावा लोधी समाज के उत्थान के लिए ‘राजस्थान राज्य अवंतीबाई लोधी बोर्ड’ के गठन की मंजूरी दी गई है।

Q.35 जुलाई 2023 में ब्राजील में आयोजित ‘वर्ल्ड यूथ डेफ बैडमिंटन चैंपियनशिप’ में स्वर्ण पदक जीतने वाली गौरांशी का संबंध राजस्थान के किस जिले से है –

  1. जयपुर 
  2. कोटा
  3. झुन्झुनूं 
  4. सीकर

Ans. 2. कोटा
Exp. – इससे पहले वर्ष 2021 में भी ‘डेफलम्पियाड’ में मुक-बधिर खिलाड़ी गौरांशी ने स्वर्ण पदक जीता था।

Q.36 जुलाई 2023 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने किसे राजस्थान महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त किया है –

  1. दिव्या मदेरणा 
  2. राखी गौतम
  3. अनुप्रिया सिंह
  4. प्रिया ढाका

Ans. 2. राखी गौतम
Exp. – राखी गौतम ने वर्ष 2018 में कांग्रेस की टिकट पर कोटा दक्षिण सीट से राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर रही थी।

Q.37 29 जून से 5 जुलाई 2023 तक ‘दिव्य कला मेला’ का आयोजन कहां किया गया –

  1. नाथद्वारा
  2. पुष्कर
  3. जयपुर 
  4. पाली

Ans. 3. जयपुर 
Exp. – इस मेले का आयोजन देशभर के दिव्यांगों/उद्यमियों कारीगरों के उत्पादन और शिल्प कला को प्रदर्शित करने के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया गया।

Q.38 14-16 जुलाई 2023 को ‘राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट- 2023’ का आयोजन कहां किया गया –

  1. राजसमंद 
  2. कोटा 
  3. जोधपुर 
  4. जयपुर

Ans. 4. जयपुर
Exp. – घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2023 का आयोजन जयपुर में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया गया।

Q.39 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में श्रीगंगानगर जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार के तहत पहली सेनेटरी नैपकिन फैक्ट्री कहां स्थापित की गई है –

  1. सरदारगढ़
  2. मिर्जेवाला
  3. रिड़मलसर
  4. मांझूवास

Ans. 2. मिर्जेवाला

Q.40 जुलाई 2023 में भोपाल (मध्य प्रदेश) में आयोजित 6 वीं ‘महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप’ में राजस्थान की किसी महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता-

  1. शिवांगी राठौड़ 
  2. सुमन चौधरी
  3. प्रियंका शेखावत
  4. खुशी पुनिया

Ans. 4. खुशी पुनिया
Exp. – राजस्थान के भरतपुर जिले की रहने वाली खुशी पूनिया 81 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जितने में सफल रही।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “राजस्थान करंट अफेयर्स जुलाई -2023 के टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs Mcq Questions July-2023)”

Leave a Comment