इस Article में Rajasthan Current Affairs Mcq Questions July-2023 से संबंधित टॉप 50 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के Answer के साथ Explanation & Short Notes भी दिया गया है, जिसमें आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिलेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RAS, Raj Police,Patwar, RSMSSB & RPSC) के लिए उपयोगी है।
Q.1 4 जुलाई 2023 को ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ में एक नया प्रावधान किया गया है –
- इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले 5 दिनों के चिकित्सा खर्च के साथ-साथ छुट्टी के बाद 15 दिनों के लिए भी कवर किया जायेगा।
- इस योजना के तहत महिला मुखिया को नि:शुल्क मोबाइल उपलब्ध कराए जाएंगे।
- बाहरी राज्यों के नागरिक भी इस योजना के तहत अपना फ्री इलाज कर सकेंगे।
- प्रदेश के बाहर किसी भी अस्पताल में नि:शुल्क अंग प्रत्यारोपण कराया जा सकेगा।
Q.2 27 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान राज्य स्थापत्य कला बोर्ड’ के गठन की मंजूरी प्रदान की, यह बोर्ड किस जाति से संबंधित है –
- गुर्जर
- मीणा
- कुमावत
- सहरिया
Q.3 राजस्थान के आईएएस अधिकारी, जिन्हें 30 जून 2023 को तमिलनाडु के 49 वें मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है –
- शिवदास मीणा
- पंकज अग्रवाल
- मनोज भाटी
- उषा शर्मा
Q.4 24 जुलाई 2023 को कौन से वर्ग के वर्कर्स के कल्याण के लिए विधेयक पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बना है –
- फर्नीचर एवं प्लंबर वर्कर्स
- इलेक्ट्रीशियन वर्कर्स
- गिग (GIG) वर्कर्स
- रेहड़ी-पटरी वर्कर्स
Q.5 राजस्थान के झुंझुनू के खिलाड़ी दुष्यंत सिंह जाखड़ का संबंध किस खेल से है –
- कबड्डी
- क्रिकेट
- वॉलीबॉल
- निशानेबाजी
Q.6 20 जुलाई 2023 को ‘राजस्थान मृत शरीर का सम्मान विधायक 2023’ राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित किया गया, जिसके तहत परिजन द्वारा धरना प्रदर्शन में शव का उपयोग करने पर कितने वर्ष की सजा का प्रावधान किया गया है –
- एक वर्ष
- दो वर्ष
- चार वर्ष
- पाँच वर्ष
Q.7 ‘इकोन-2023’ सम्मेलन किस रोग से संबंधित है, जिसका आयोजन 21 जुलाई 2023 को जयपुर में किया गया –
- कुष्ठ रोग
- मिर्गी रोग
- टीबी
- कैंसर
Q.8 हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पण किए गए ‘तिंवरी केंद्रीय विश्वविद्यालय’ का संबंध किस जिले से है –
- उदयपुर
- नागौर
- पाली
- जोधपुर
Q.9 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की किस दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 7 जुलाई 2023 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया –
- अजमेर-गोरखपुर
- अजमेर-दिल्ली
- जयपुर-गांधीनगर
- जोधपुर-अहमदाबाद
Q.10 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीकर जिले के दौरे के दौरान अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारा के एक 500 किमी. से अधिक लम्बे खण्ड का लोकार्पण किया, जो राजस्थान में गुजरेगा –
- हनुमानगढ़ से जालौर तक
- झुंझुनू से डूंगरपुर तक
- जयपुर से झालावाड़ तक
- झुंझुनू से बाड़मेर तक
Q.11 नागौर जिले के डीडवाना की महिला इंजीनियर जिन्होंने इसरो में कार्य करते हुए चंद्रयान-3 के लिए सेंसर बनाने का कार्य किया, वह है –
- प्रिया ढाका
- सुनीता खोखर
- शिवांगी शेखावत
- सुमन चौधरी
Q.12 अवनी, चिरायु व चिरंजीवी किसके नाम है –
- बाघिन T-111 के शावक
- बाल साहित्य पुरस्कार विजेता
- गार्गी पुरस्कार की प्रथम विजेता
- पालनहार की प्रथम विजेता
Q.13 निर्वाचन आयोग द्वारा राजस्थान में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कौन सा फ्लैगशिप कार्यक्रम जुलाई 2023 में शुरू किया गया –
- स्वीप
- वोट फ़ॉर गुड गवर्नेंस
- एजुकेटेड वोटर
- मेच्योर वोटर
Q.14 केन्द्र सरकार की ‘मिशन वात्सल्य योजना’ को शुरू करने की स्वीकृति जुलाई 2023 में राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की गई, जिसका संबंध है –
- बाल संरक्षण से
- महिला उत्थान से
- ऑनलाइन एजुकेशन से
- भ्रष्टाचार को रोकना
Q.15 ‘सत्यव्रत रावत चुंडा पैनोरमा’ का निर्माण कहां किया जाएगा –
- उदयपुर
- चित्तौड़गढ़
- पाली
- डूंगरपुर
Q.16 जुलाई 2023 में राजस्थान सरकार द्वारा तेली समुदाय के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति के लिए कौन से बोर्ड का गठन किया है –
- तेली सामाजिक विकास बोर्ड
- राजस्थान राज्य तेली घाणी विकास बोर्ड
- तेली शैक्षणिक एवं आर्थिक उन्नति बोर्ड
- राजस्थान तेली संघ विकास बोर्ड
Q.17 15 वी राजस्थान विधानसभा के आठवें सत्र में 14 जुलाई 2023 को भारत की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने विधान सभा को संबोधित किया, राजस्थान विधानसभा में राष्ट्रपति का संबोधन कौनसी बार हुआ है –
- पहली बार
- दूसरी बार
- तीसरी बार
- चौथी बार
Q.18 जुलाई 2023 में पारित ‘राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा संशोधन विधेयक-2023’ के तहत पेपर लीक एवं नकल में दोषी पाने पर कारावास की न्यूनतम अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है –
- 7 वर्ष
- 8 वर्ष
- 10 वर्ष
- 16 वर्ष
Q.19 जुलाई 2023 में आसेजिक (क्रोएशिया) में आयोजित विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स (WSPS) विश्व कप में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने दो स्वर्ण पदक जीते –
- देवेंद्र झांझरिया
- रुद्रांश खंडेलवाल
- रजत चौहान
- गौरव चौधरी
Q.20 मीरा पुरस्कार विजेता राजस्थान की साहित्यकार जिन्हें 1 जुलाई 2023 को ‘केरल साहित्य अकादमी का पुरस्कार प्रदान किया गया है –
- डॉ. आर.डी सैनी
- ओम नागर
- डॉ. रति सक्सेना
- माधव राठौड़
बहुत अच्छा कंटेंट ..👍👍
Thanks sir ji.