भारत माला परियोजना के पहले चरण (2017 से 2022) में अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे के तहत भारत माला रोड राजस्थान के गंगानगर से शुरू होकर हनुमानगढ़, बीकानेर, फलौदी (जोधपुर), नागौर, पचपदरा (बाड़मेर), सांचौर (जालौर) होते हुए गुजरात में जामनगर तक जायेगा। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे की कुल लम्बाई 1224 किलोमीटर है, जिसमें से यह एक्सप्रेस-वे राजस्थान में 637 किलोमीटर गुजरेगा। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है और साल 2023 के अन्त तक इसे शुरू कर दिया जायेगा।
भारत माला रोड मैप (नक्शा) राजस्थान –
उल्लेखनीय है की भारतमाला परियोजना की शुरुआत केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वर्ष 2017 में की गई थी। इस परियोजना के तहत देश के उतरी- पूर्वी राज्यों (गुजरात से शुरू होकर राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्कम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मिजोरम तक) में बिना घुमाव वाली 6 लेन व 10 मीटर चौड़ी भारत माला रोड (एक्सप्रेसवे) निकाली जाएगी, जो भारत के नक्शे पर एक माला की तरह प्रतीत होगी, इसलिए इसे भारत माला रोड के नाम से जाना जाता है।
इस भारत माला रोड की लम्बाई 83,677 किलोमीटर होगी। भारतमाला परियोजना में लगभग 26,000 किलोमीटर लंबाई के आर्थिक गलियारे हैं। भारत माला प्रोजेक्ट के इस एक्सप्रेसवे पर एक भी टोल बूथ नहीं होगा, बल्कि किलोमीटर के हिसाब से टोल वसूला जाएगा। सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार जीपीएस सिस्टम से टोल की वसूली होगी।
अतिरिक्त जानकारी 👇
भारत माला रोड मैप इन राजस्थान Hanumangarh
भारत माला रोड श्रीगंगानगर जिले के फतेहगढ़, संगरिया, और हनुमानगढ़ जिले से होकर गुजरेगी। भारत माला योजना में श्रीगंगानगर से करणपुर, रायसिंहनगर, गजसिंहपुर, रावला, दंतौर तक 253 किलोमीटर नया हाईवे बनाया जाएगा। खाजूवाला, दंतौर, नाचना, जैसलमेर क्षेत्र की अनेक सड़कों को भी भारतमाला योजना में जोड़ा जायेगा।
भारत माला रोड मैप इन राजस्थान बीकानेर
भारत माला रोड, बीकानेर में, पूगल से शुरू होकर, नोख-बाप तक जाएगी। यह सड़क लगभग 217 किलोमीटर लंबी होगी। पूगल में, यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जुड़ेगी, जो बीकानेर शहर को जोड़ती है। नोख-बाप में, यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग 68 पर जुड़ेगी, जो पाकिस्तान की सीमा तक जाती है।
भारतमाला परियोजना जोधपुर से सांचौर –
भारतमाला परियोजना जोधपुर से सांचौर तक, जोधपुर जिले के देवगढ़, लोहावट, फलौदी, बाड़मेर जिले के पचपदरा, और सांचौर जिले से होकर गुजरेगी। इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई लगभग 200 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से, जोधपुर और सांचौर के बीच की दूरी लगभग एक घंटे कम हो जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे, जोधपुर और सांचौर के बीच के व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा।
यह भी पढ़े – 👉 ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर राजस्थान के जिले