राजस्थान के किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में करंट अफेयर्स से संबंधित 5-7 प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान करंट अफेयर्स जनवरी-2024 के टॉप 60 महत्वपूर्ण प्रश्न Mcq की फॉर्म में उपलब्ध कराये गए हैं, जिन्हें आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के उतर के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सकेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RSMSSB, RPSC, RAS, Raj Police, Pashu Paricharak, VDO, Patwar etc.) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Q.1 पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) के लिए केंद्र, राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार के मध्य MoU हुआ है, इस परियोजना का संशोधित नाम रखा गया है –
- कालीसिंध-बामणी-चंबल लिंक परियोजना
- कालीसिंध-चंबल-बनास लिंक परियोजना
- पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना
- परवन-चंबल-बनास लिंक परियोजना
Q.2 राजस्थान की भाजपा सरकार ने किस योजना को 1 जनवरी 2024 से लागू किया है, जिसके तहत गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर प्रदान किया जाएगा –
- उज्ज्वला योजना 2.0
- रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना
- एलपीजी सिलेंडर सब्सिडी योजना
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना
Q.3 6 जनवरी 2024 को राजस्थान की नवनिर्वाचित भजन लाल शर्मा सरकार ने पूर्व में संचालित ‘इंदिरा रसोई योजना’ का नाम बदलकर रख दिया है –
- वाजपेयी रसोई योजना
- आयुष्मान रसोई योजना
- श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना
- श्री राम रसोई योजना
Q.4 द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले महावीर प्रसाद सैनी का संबंध किस जिले से है –
- जयपुर
- बीकानेर
- हनुमानगढ़
- झुंझुनू
Q.5 राजस्थान के कौन से जिले को ‘प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान’ (पीएम जनमन) के तहत लाभ प्राप्त होता है –
- जालौर
- कोटा
- बारां
- भीलवाड़ा
Q.6 श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत सरकार की ओर से प्रति थाली दिए जाने वाले अनुदान को ₹17 से बढ़कर कर दिया है –
- ₹20
- ₹22
- ₹25
- ₹30
Q.7 9 जनवरी 2024 को सरिस्का की बाघिन एसटी-2 का निधन हो गया, इसके बारे में कौन सा कथन गलत है –
- बाघिन एसटी-2 को टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट सरिस्का की ‘राजमाता’ कहते हैं।
- देश का पहला बाघ ट्रांसफर बाघिन एसटी-2 का रणथंभौर से सरिस्का 4 जुलाई 2008 को किया गया था।
- उम्र के मामले में बाघिन एसटी-2 ने अपनी मां रणथंबोर की बाघिन मछली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
- इनमें से कोई नहीं
Q.8 काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर की पिछले 10 साल की (2012- 2022 तक) रिपोर्ट के अनुसार कौन सा कथन गलत है –
- पिछले 10 सालों में जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर में 80% तक बारिश बढ़ी है।
- राजस्थान में जैसलमेर से धौलपुर की ओर (पश्चिम से पूर्व) बारिश घट रही है।
- बीते 10 साल में संपूर्ण राजस्थान में मानसूनी बारिश बढ़ी है।
- इनमें से कोई नहीं
Q.9 1 जनवरी 2024 को राजस्थान के नए मुख्य सचिव बने हैं –
- राजीव स्वरूप
- निहालचंद गोयल
- सुधांश पंत
- रोहित कुमार सिंह
Q.10 25 से 28 जनवरी 2024 को आयोजित ‘सांभर उत्सव’ का उद्घाटन किसने किया –
- भजनलाल शर्मा
- दिया कुमारी
- प्रेमचंद बेरवा
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
Q.11 अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद को किस क्षेत्र में योगदान के लिए पदमश्री से सम्मानित किया जाएगा –
- मांड गायक
- गैर नृत्य
- कच्ची घोड़ी नृत्य
- शिक्षा
Q.12 माया टंडन को किस क्षेत्र में योगदान के लिए पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा –
- अभिनय
- लोक नृत्य
- सड़क सुरक्षा
- शिक्षा
Q.13 राजस्थान में तकनीकी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए IIT की तर्ज पर ‘राजस्थान प्रौद्योगिकी संस्थान’ (RIT) कहां खोले जाएंगे –
- प्रत्येक जिला स्तर पर
- प्रत्येक संभाग स्तर पर
- जोधपुर और कोटा में
- अलवर में
Q.14 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के ऐतिहासिक अवसर पर विभिन्न राज्यों के 25 प्रमुख वाद्य यंत्रों से ‘मंगल ध्वनि’ का कार्यक्रम कराया गया। निम्न में से राजस्थान के कौन-से वाद्य यंत्र को इनमें शामिल किया गया –
- इकतारा
- सारंगी
- कामयचा
- रावण हत्था
Q.15 राजस्थान चिरंजीवी योजना का आयुष्मान भारत में विलय किया जाएगा, चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत कब की गई थी –
- 1 मई 2021
- 1 जनवरी 2021
- 1 अप्रैल 2022
- 1 अप्रैल 2020
Q.16 विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान श्रीगंगानगर जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किस ऐप के लिए ‘सर्वोत्तम चुनावी अभ्यास पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया –
- इलेक्शन बडी
- चुनावी टॉक
- EVM ट्रांसपेरेंसी
- इलेक्शन वॉच
Q.17 16 जनवरी 2024 को मेवाड़ के पूर्व राज परिवार के सदस्य डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कौन से क्षेत्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है –
- तनाव प्रबंधन
- शिक्षा
- खेल
- बिजनेस प्रबंधन
Q.18 21-23 जनवरी 2024 को राजस्थान में ‘किसान मेला’ का आयोजन किया गया –
- कोटपूतली
- जोबनेर
- लक्ष्मणगढ़
- सोजत
Q.19 21 जनवरी 2024 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बालोतरा में राष्ट्रीय राजमार्ग-112 जोधपुर-बाड़मेर रेलवे सेक्शन पर किस ‘रेलवे ओवर ब्रिज’ का लोकार्पण किया –
- मारवाड़ सेतु
- रामसेतु
- नेहड़ सेतु
- गोड़वाड़ सेतु
Q.20 वर्ष 2024 में राजस्थान की कितनी राज्य सभा सीटों पर चुनाव होंगे –
- 2
- 3
- 4
- 5