Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान के खनिज तेल, प्राकृतिक गैस और लिग्नाइट कोयला से संबंधित टॉप 25 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs)

राजस्थान के खनिज संसाधन का ही भाग ‘राजस्थान के खनिज तेल, प्राकृतिक गैस और लिग्नाइट कोयला’ टॉपिक भी परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इस टॉपिक से संबंधित टॉप 25 महत्वपूर्ण प्रश्न with Short Notes अलग से यहां दिए गए है, ताकि टॉपिक पर अच्छी तरह पकड़ बने और परीक्षा में पेपर इन प्रश्नो और नोट्स से बाहर नहीं जाए। आशा करते है की यह Expected प्रश्‍न आपको पसंद आयेंगे और किसी प्रश्न के Answer में डाउट लगे तो हमें कमेंट करके जरूर बताये, आपका सुझाव हमारे लिए काफी वैलुएबल रहेगा।

rajasthan mein petroleum bhandar kshetra quiz

Q.1 बायतु, नगाणा, कोसलू और बोथिया खनिज तेल क्षेत्र किस जिले में स्थित है –

  1. जैसलमेर 
  2. बीकानेर 
  3. बाड़मेर 
  4. नागौर 

Ans. 3. बाड़मेर 
Exp. – बाड़मेर के नगाणा-कवास क्षेत्र में मंगला कुआँ , बायतू क्षेत्र में ऐश्वर्या कुआँ, कोसलू क्षेत्र में सरस्वती कुआँ और बोथिया क्षेत्र में विजया व भाग्यम तेल के कुँए स्थित है।

Q.2 मनिहारी टिब्बा … का प्रमुख खनन क्षेत्र है – (REET Mains 25-2-2023) 

  1. प्राकृतिक गैस 
  2. पेट्रोलियम 
  3. लिग्नाइट 
  4. चूना पत्थर 

Ans. 1. प्राकृतिक गैस
Exp. – जैसलमेर के कमली ताल में स्थित मनिहारी टिब्बा से लगभग 20 करोड़ घन मीटर गैस के भण्डार मिले है।

Q.3 मेड़ता, मातासुख, कसनाऊ-इग्यार खनन क्षेत्र सम्बंधित है –

  1. ताँबा 
  2. कोयला
  3. मैंगनीज
  4. खनिज तेल

Ans. 2. कोयला
Exp. – नागौर जिले में मेड़ता, मातासुख, सोनारी, कसनाऊ-इग्यार और मोकला लिग्नाइट कोयला के खनन क्षेत्र है।

Q.4 राजस्थान में किस जिले में सादेवाला कुँए में खनिज तेल मिलने का पता चला है – 

  1. जोधपुर 
  2. बीकानेर 
  3. जैसलमेर 
  4. बाड़मेर

Ans. 3. जैसलमेर 
Exp. – वर्ष 1991 में जैसलमेर में ऑइल इंडिया लिमिटेड द्वारा सादेवाला और बाघेवाला तेल क्षेत्रों की खोज की गई थी। 

Q.5 निम्न में से राजस्थान के किस क्षेत्र से भारी तेल का उत्पादन किया जाता है –

  1. सादेवाला 
  2. बाघेवाला  
  3. डांडेवाला
  4. मंगला

Ans. 2. बाघेवाला 
Exp. – बीकानेर व जैसलमेर की सीमा के पास जैसलमेर जिले में बाघेवाला खनिज तेल क्षेत्र की खोज वर्ष 1991 में ऑइल इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा की गई थी। नवम्बर 2003 में ऑइल इंडिया लिमिटेड ने वेनेजुएला की कंपनी PDVSA के साथ मिलकर भारी ऑइल दोहन परियोजना की शुरुवात की। वर्तमान में लगभग 338 बैरल प्रतिदिन भारी तेल (बी.ओ.पी.डी)का उत्पादन किया जाता है। 

Q.6 बाड़मेर – सांचौर बेसिन में कौन सा पेट्रोलियम उत्पादन केन्द्र स्थित नहीं है – (REET Mains 27/2/2023)

  1. शक्ति 
  2. तुकराम 
  3. कामेश्वरी 
  4. सादेवाला

Ans. 4. सादेवाला
Exp. – सादेवाला जैसलमेर जिले में स्थित एक खनिज तेल उत्पादक क्षेत्र है।

Q.7 भाग्यम तेल कुआँ किस जिले में स्थित है – 

  1. जैसलमेर 
  2. बाड़मेर 
  3. बीकानेर 
  4. नागौर 

Ans. 2. बाड़मेर 
Exp. – भाग्यम कुंए की खोज बाड़मेर के बोंथिया गाँव के पास 2004 ई में की गई थी। इस क्षेत्र से तेल का उत्पादन 21 जनवरी 2012 से शुरू किया गया। 

Q.8 राजस्थान में प्राकृतिक गैस उत्पादन का प्रथम कुआँ निम्न में से कौन सा है – 

  1. डांडेवाला 
  2. घोटारू
  3. मनिहारी टिब्बा 
  4.  मंगला

Ans. 1. डांडेवाला 
Exp. – डांडेवाला (जैसलमेर) में 1994 से प्राकृतिक गैस का उत्पादन हो रहा है। 

Q.9 राजस्थान में मंगला तेल क्षेत्र की खोज निम्नलिखित में से किस वर्ष में की गई थी ? (राजस्थान पुलिस 2022)

  • 2003
  • 2004
  • 2005
  • 2006

Ans. 2004
Exp. – 5 फरवरी 2004  को बाड़मेर के नागाणा-कवास क्षेत्र में एक कुँए की खुदाई में विशाल भण्डार मिले और 10 फरवरी 2004 को इस कुए का नाम मंगला तेल क्षेत्र रखा गया। इसकी खोज केयर्न एनर्जी द्वारा की गई। इस क्षेत्र से खनिज तेल का उत्पादन 29 अगस्त 2009 से प्रारम्भ किया गया। 

Q.10 भारत में कुल कच्चे तेल (क्रूड ऑइल) के उत्पादन में राजस्थान का योगदान लगभग कितना प्रतिशत है –(VDO Pre 2021)

  • 18 से 19
  • 15 से 16
  • 22 से  23 
  • 27 से 28

Ans. 22 से  23 
Exp. – राजस्थान भारत में कच्चे तेल का महत्वपूर्ण उत्पादक है। बॉम्बे हाई भारत के कुल उत्पादन में 40 प्रतिशत का योगदान (सर्वाधिक) है। राजस्थान 22-23 प्रतिशत योगदान के साथ दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। 

Q.11 राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक पेट्रोलियम का उत्पादन होता है –

  1. जैसलमेर 
  2. बाड़मेर 
  3. बीकानेर 
  4. गंगानगर

Ans. 2. बाड़मेर  
Exp. – पेट्रोलियम उत्पादन की दृष्टि से राज्य का बाड़मेर जिला महत्वपूर्ण है तथा प्राकृतिक गैस के सर्वाधिक भण्डार  जैसलमेर में है।  

Q.12 राजस्थान में सर्वाधिक कोयला किस जिले में पाया जाता है-

  1. बीकानेर 
  2. बाड़मेर
  3. नागौर
  4. जैसलमेर

Ans. 2. बाड़मेर
Exp. – राजस्थान में लिग्नाइट किस्म का कोयला पाया जाता है, जिसे भूरा कोयला भी कहते है। यह तृतीय महाकल्प का लिग्नाइट कोयला है, जो उत्तम प्रकार का कोयला नहीं है, क्योंकि इसमें कार्बन का अंश कम और नमी का अंश अधिक होता है अर्थात जलने पर धुआं अधिक देता है। राजस्थान में कोयले के सर्वाधिक भण्डार बाड़मेर में लगभग 60 करोड़ टन है, इसके बाद बीकानेर में 23 करोड टन और नागौर में 20 करोड़ टन है। राजस्थान लिग्नाइट कोयले के भंडार के मामले में देश में तमिलनाडु के बाद दूसरे स्थान पर है। 

Q.13 राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है – (VDO Pre 2021)

  • 14
  • 16
  • 9
  • 12

Ans. 14
Exp. – राजस्थान में निम्नलिखित 4 पेट्रोलियम संभाव्य क्षेत्र (बेसिन) है, जो राजस्थान के निम्न 14 जिलों में करीब 1,50,000 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले हुए है, जिनसे प्रतिदिन 98,000 से 102,000 बैरल्स खनिज तेल का उत्पादन हो रहा है (आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार)
1. राजस्थान शेल्फ बेसिन (जैसलमेर बेसिन) – जैसलमेर
2. बाड़मेर-सांचौर बेसिन – बाड़मेर व जालौर
3. बीकानेर- नागौर बेसिन – बीकानेर, नागौर, गंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू
4. विंध्यन बेसिन – कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, चितौड़गढ़ व भीलवाड़ा

Q.14 निम्नलिखित में से कौनसे जिले पेट्रोलियम उत्पादक करने वाले बीकानेर-नागौर बेसिन में शामिल है – (PSI 2021)

  1. बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू 
  2. बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालौर और जैसलमेर 
  3. कोटा, बारां, बूंदी, बीकानेर और नागौर 
  4. जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, बूंदी और जालौर

Ans. 1. बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू 

Q.15 कौन सा पेट्रोलियम उत्पादन स्थल बाड़मेर जिले में स्थित नहीं है? (REET Mains 1/3/2023)

  1. मंगला  
  2. भाग्यम 
  3. घोटारू  
  4. ऐश्वर्या

Ans. 3. घोटारू  

Q.16 निम्न में से राजस्थान में कौनसा एक पेट्रोलियम संभाव्य क्षेत्र (बेसिन) नहीं है – 

  1. जोधपुर-पाली बेसिन 
  2. बाड़मेर-सांचौर बेसिन 
  3. बीकानेर- नागौर बेसिन
  4. विंध्यन बेसिन

Ans. जोधपुर-पाली बेसिन
Exp. – राजस्थान में 4 पेट्रोलियम संभाव्य क्षेत्र (बेसिन) निम्न है –
1. जैसलमेर बेसिन
2. बाड़मेर-सांचौर बेसिन
3. बीकानेर- नागौर बेसिन
4. विंध्यन बेसिन

Q.17 निम्न में से कौनसा राजस्थान में तेल क्षेत्र का नाम नहीं है – (RAS 2018)

  1. ऐश्वर्या 
  2. सरस्वती 
  3. लक्ष्मी
  4. रागेश्वरी 

Ans. 3. लक्ष्मी
Exp. – ऐश्वर्या, सरस्वती और रागेश्वरी बाड़मेर में स्थित तेल के कुँए है। 

Q.18 बीकानेर-नागौर बेसिन में ऑइल इंडिया लिमिटेड द्वारा खोजे गए तेल क्षेत्र को निम्न में से कौनसा नाम दिया गया है ? (LDC 2016)

  1. पूनम 
  2. मंगला 
  3. सीता 
  4. सुमित्रा

Ans. 1. पूनम 
Exp. – बीकानेर-नागौर  बेसिन में ऑइल इंडिया लिमिटेड द्वारा 2011-12 में खोजे गए तेल क्षेत्र को पूनम-I नाम दिया गया था।

Short Notes
राजस्थान में खनिज तेल और प्राकृतिक गैस से संबंधित खनन क्षेत्र निम्नलिखित है –

बाड़मेर में खनिज तेल/पेट्रोल के कुँएमंगला, विजया, भाग्यम, सरस्वती, रागेश्वरी, कामेश्वरी, ऐश्वर्या, शक्ति, तुकाराम आपटे    
जैसलमेर में खनिज तेल/पेट्रोल के उत्पादक क्षेत्र बाघेवाला, सादेवाला, चिन्नेवाला
बीकानेर-नागौर बेसिन में खनिज तेल/पेट्रोल के कुँएपूनम-I 
जैसलमेर में प्राकृतिक गैस के उत्पादक क्षेत्रडांडेवाला, घोटारू (हीलियम & मीथेन गैस के भंडार), तनोट, मनिहारी टिब्बा,  भाकरी टिब्बा, लंगतला 

Q.19 राजस्थान में ‘सरस्वती परियोजना’ प्रारम्भ करने वाली एजेन्सी है – (2nd Grade 2011)

  1. राजस्थान स्टेट माइंस व मिनरल्स 
  2. वेदांता समूह 
  3. ऑइल एंड नेचुरल गैस कंपनी 
  4. खान एव भूविज्ञान, राजस्थान   

Ans. 3. ऑइल एंड नेचुरल गैस कंपनी 
Exp. – सरस्वती परियोजना के तहत ऑइल एंड नेचुरल गैस कंपनी (ONGC) जैसलमेर में मीठे भूमिगत जल स्रोत खोजने के लिए कुँए खोदेगी।

Q.20 B.P.R.L. का पेट्रोलियम खनन क्षेत्र है – (REET Mains 2023)

  1. सादेवाला 
  2. भाग्यम 
  3. चीनेवाला 
  4. डांडेवाला

Ans. 1. सादेवाला 
Exp. – जैसलमेर के सादेवाला और भाकरी टिब्बा क्षेत्रों में पेट्रोलियम का खनन (B.P.R.L.) Bharat Petrol Resources Limited द्वारा वर्ष 2017 से किया जा रहा है। 

Short Notes
निम्नलिखित कम्पनिया है, जो पश्चिमी राजस्थान में पेट्रोलियम और गैस का उत्पादन कर रही है –

खनन क्षेत्र     कंपनी 
सादेवाला, जैसलमेरB.P.R.L
तनोट-डांडेवाला, जैसलमेरऑइल इंडिया लिमिटेड 
बाघेवाला, जैसलमेरऑइल इंडिया लिमिटेड
मनहारी टिब्बा, जैसलमेरONGCL
घोटारू, जैसलमेरONGCL
चिन्नेवाला, जैसलमेरONGCL
मंगला, बाड़मेरONGC/केयर्न वेदांता लि.
भाग्यम, बाड़मेरONGC/केयर्न वेदांता लि.
कामेश्वरी, बाड़मेर ONGC/केयर्न वेदांता लि.

यह भी पढ़ेराजस्थान के खनिज संसाधन से संबंधित टॉप 120 महत्वपूर्ण प्रश्न

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment