इस आर्टिकल में राजस्थान के बांध और बावड़ियां (Rajasthan ke bandh bavdiya), बांध और बावड़ियों की स्थिति, Map (मानचित्र), उनका इतिहास, नदियां पर स्थित बांध, बांध की भराव क्षमता, लम्बाई, ऊंचाई से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQs) दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं तथा Answer गलत हो जाने पर उन प्रश्नो को Explanation & Map द्वारा समझ सकते हैं। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। इस प्रकार आप अपनी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते है और कम समय में ज्यादा आउटपुट प्राप्त कर सकते है।
Q.1 कौन सा बांध पान की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
- जवाई बांध
- मेजा बांध
- मोरासागर बांध
- मोरेल बांध
Q.2 हाल ही में बने कोटा के कौन से बांध से बीसलपुर बांध में पानी आएगा?
- जवाहर सागर बांध
- किशोर सागर बांध
- नोनेरा बांध
- कोटा बैराज बांध
Q.3 विश्व की सबसे गहरी बावड़ी ‘चांद बावड़ी’ की गहराई और उसमें स्थित सीढ़ियों की संख्या लगभग है?
- 10 मीटर, 2000
- 20 मीटर, 2500
- 16 मीटर, 2800
- 30 मीटर, 3500
Q.4 कौनसा बांध जालौर जिले में स्थित नहीं है-
- बांकली बांध
- बीठन बांध
- टोकरा बांध
- बालसमंद बांध
Q.5 चूलिया जलप्रपात के नीचे की ओर राजस्थान में कौन सा बांध बना है – (आर्थिक अन्वेषक 2018) (JEN यांत्रिकी/ विद्युत डिग्री 2020)
- जवाहर सागर बांध
- गांधी सागर बांध
- राणा प्रताप सागर बांध
- नांगल बांध
Q.6 छापरवाड़ा बांध कहां स्थित है?
- बारां
- कोटा
- जयपुर
- झालावाड़
Q.7 निम्नलिखित में से कौन सा बांध कोट बांध भी कहलाता है –(राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020)
- मोरेल
- घोसुंडा
- खांडिप
- सरजु सागर
Q.8 हिंगोनिया बांध कहां स्थित है?
- जयपुर
- उदयपुर
- चित्तौड़गढ़
- भीलवाड़ा
Q.9 संत पीपा की गुफा किस तालाब/झील के किनारे स्थित है?
- बुद्ध सागर
- टोरडी सागर
- भीम सागर
- जय सागर
Q.10 जयसमंद बांध कहां पर स्थित है?
- उदयपुर
- अलवर
- बांसवाड़ा
- सिरोही
Q.11 बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने हेतु निम्नलिखित में से कौनसी परियोजना तैयार की गई है? (JEN सिविल डिग्री 2022)
- माही-बनास
- ब्राह्मणी-बनास
- ओराई
- सेई
Q.12 बीसलपुर बांध से निम्न में से कौन से जिले को जलापूर्ति नहीं होती है?
- जयपुर
- दौसा
- अजमेर
- टोंक
Q.13 बीसलपुर बांध की भराव क्षमता है –
- 315.5 आरएल मीटर
- 325.7 आरएल मीटर
- 333.3 आरएल मीटर
- 350.7 आरएल मीटर
Q.14 जाखम बांध का शिलान्यास निम्न में से किनके द्वारा किया गया – (राजस्थान पुलिस कांस्टेबल 2020)
- मोहनलाल सुखाड़िया
- बरकतुल्लाह खान
- हरिदेव जोशी
- जगन्नाथ पहाड़िया
Q.15 गांधी सागर बांध की ऊंचाई कितनी है (कनिष्ठ अनुदेशक फिटर 2019)
- 62 मीटर
- 63 मीटर
- 92 मीटर
- 93 मीटर
Q.16 नारायण सागर बांध स्थित है? (वनरक्षक 2013)
- सीकर
- अजमेर
- कोटा
- उदयपुर
Q.17 लसाडिया बांध कौन सी नदी पर स्थित है?
- सोम
- जाखम
- डाई
- खारी
Q.18 खारी बांध कहां स्थित है?
- पाली
- जालौर
- भीलवाड़ा
- अजमेर
Q.19 निम्न में से कौन सा बांध भीलवाड़ा में स्थित नहीं है?
- खारी बांध
- सरेरी बांध
- मेजा बांध
- उर्मिला सागर बांध
Q.20 सरेरी बांध कौन सी नदी पर स्थित है?
- मान्सी
- डाई
- बेड़च
- कोठारी
Excellent sir thanks guru dev