Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान की नदियां (Rajasthan ki Nadiya MCQs) – महत्त्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs) और Map (नक्शा)| Rajasthan Rivers Questions and Map

राजस्थान की नदियां से संबंधित विविध प्रश्‍न (MCQs)

Q.1 राजस्थान की कौन सी नदियों के संगम स्थल को ‘सामेला’  कहा जाता है-

  1. कालीसिंध व आहू 
  2. परवन व कालीसिंध 
  3. कालीसिंध और चंबल 
  4. पार्वती और चंबल

Ans. 1. कालीसिंध व आहू 

Q.2 राजस्थान की किस नदी को नीचे से चौडी तथा ऊपर से सकड़ी होने के कारण ‘गार्ज नदी’ भी कहते हैं?

  1. चंबल 
  2. कालीसिंध 
  3. परवन 
  4. माही 

Ans. 1. चंबल 
Exp. – राजस्थान में प्रवेश से पूर्व में चंबल नदी का तल लगभग 300 मीटर चौड़ा है, किंतु इसके पश्चात इसकी घाटी कोटा शहर तक संकीर्ण हो जाती है, इसलिए इसे गार्ज नदी भी कहते हैं।

Q.3 जोधपुरा सभ्यता किस नदी के किनारे स्थित है?

  1. जोजड़ी 
  2. लूनी 
  3. साबी
  4. सागी

Ans. 3. साबी
Exp. – साबी नदी के किनारे जोधपुरा सभ्यता जयपुर में स्थित है। बागोर सभ्यता कोठारी नदी के किनारे भीलवाड़ा में स्थित है। आहड़ सभ्यता बेड़च नदी के किनारे विकसित हुई। गणेश्वर और सुनारी सभ्यता कांतली नदी के किनारे क्रमशः सीकर और झुंझुनूं में स्थित है।

Q.4 राजस्थान की कौन सी दो नदियों का वर्णन ऋग्वेद में मिलता है?

  1. चंबल और बनास
  2. सरस्वती और कामधेनु
  3. आयड़ और बाणगंगा
  4. सरस्वती और द्रव्यवती

Ans. 4. सरस्वती और द्रव्यवती
Exp. – सरस्वती नदी पश्चिमी राजस्थान में बहती थी, जिसका अवशेष घग्गर नदी है, जबकि द्रव्यवती नदी जयपुर में बहती थी जिसका अवशेष ‘अमनीशाह का नाला’ है, जिसे जयपुर की ‘लाइफ लाइन’ कहते हैं। वर्तमान में यह जल प्रदूषण से संबंधित समस्याओं का सामना कर रही है।

Q.5 त्रिवेणी संगम रामेश्वर घाट (सवाई माधोपुर) पर चंबल और बनास नदियां मिलती है, तीसरी नदी है?

  1. कुनु
  2. सीप
  3. सीपू 
  4. छापी

Ans. 2.सीप
Exp. – त्रिवेणी संगम रामेश्वर घाट पर चंबल, बनास और मध्यप्रदेश से आने वाली सीप नदी मिलती है। सिपू (सूकली) पश्चिम बनास की सहायक नदी है।

Q.6 बिसलपुर (टोंक) त्रिवेणी संगम के अंतर्गत कौन सी नदी शामिल नहीं है?

  1. बनास
  2. बेड़च
  3. डाई 
  4. खारी

Ans. 2. बेड़च
Exp. – बेड़च बनास से बिंगोद (भीलवाड़ा) में मिलती है।

Q.7 मांडलगढ़ के निकट त्रिवेणी पर कौन सी तीन नदियां मिलती है – (2nd Grade Gk 2010)

  1. बेड़च, गंभीरी, कोठारी 
  2. बेड़च, बनास, मेनाल  
  3. बनास, गम्भीरी, लूनी  
  4. खारी, कोठारी, मेनाल

Ans. 2. बेड़च, बनास, मेनाल  
Exp. – भीलवाड़ा के मांडलगढ़ तहसील के बिंगोद स्थान पर बनास में बेड़च और मेनाल नदी मिलती है।

Short Notes
नदियों के त्रिवेणी संगम स्थल –
(1) माही – जाखम – सोम  –  बेणेश्वर (डूंगरपुर)
(2) बनास – चम्बल – सीप  – रामेश्वर घाट (सवाई माधोपुर)
(3) बनास – मेनाल – बेड़च –  बिंगोद, मांडलगढ़ (भीलवाड़ा)
(4) बनास – डाई – खारी  – राजमहल/बिसलपुर (टोंक)
(5) बांड़ी – माशी – बनास  – देवधाम जोधपुरिया (टोंक)

Q.8 नदियों के संबंध में निम्न कथनो पर विचार कीजिए (Jail warden 2018)
(1) सांगोद, उजाड़ नदी (कालीसिंध नदी की सहायक) के दाएं किनारे स्थित है। 
(2) बालोतरा लूणी नदी के दाएं किनारे स्थित है।
(3) बेणेश्वर सोम नदी के किनारे स्थित है। 
(4) देव सोमनाथ, सोम नदी के किनारे स्थित है।
सही उत्तर का चयन कीजिए

  • 2, 3 और 4
  • 1, 2 और 3
  • 1, 2 और 4
  • 1, 3 और 4

Ans. 1, 2 और 4
Exp. – बेणेश्वर माही, सोम और जाखम नदियों के संगम पर स्थित है।

Q.9 राजस्थान के कौन से जिले हैं जिनमें कोई नदी नहीं है- (2nd Grade 2010)

  1. श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ 
  2. बीकानेर व चूरु 
  3. जोधपुर व जैसलमेर 
  4. नागौर व पाली

Ans. 2. बीकानेर व चूरु 
Exp. – कोटा संभाग में सर्वाधिक नदियां पाई जाती है।

Q.10 झाड़ोल सिंचाई परियोजना राजस्थान के किस नदी पर स्थित है?

  1. छापी
  2. कालीसिंध
  3. परवन 
  4. बनास

Ans. 4. बनास
Exp. – झाडोल सिंचाई परियोजना राजस्थान की बनास नदी पर स्थित है, जबकि जग्गर सिंचाई परियोजना गंभीर (उंटगन) नदी पर स्थित है। माधोसागर बांध परियोजना दौसा में बाणगंगा नदी पर स्थित है।

Q.11 अजान बांध राजस्थान की किस नदी पर स्थित है?

  1. उंटगन नदी
  2. बाणगंगा
  3. रुपारेल
  4. गंभीर

Ans. 2. बाणगंगा
Exp. – अजान बांध भरतपुर जिले में बाणगंगा नदी पर स्थित है। बाणगंगा भरतपुर में लगभग विलुप्त हो जाती है इसलिए अजान बांध लगभग शुष्क रहता है। पांचना बांध (करौली) से भरतपुर के अजान बांध में केवलादेव घना पक्षी विहार के लिए पानी की सप्लाई की जाती है। पांचना बांध करौली में उंटगन नदी (गंभीर नदी) पर स्थित है। जयपुर का रामगढ़ बांध भी बाण गंगा नदी पर स्थित है।

Short Notes
कुछ महत्त्वपूर्ण बांध और उनसे संबंधित नदियां  –
ईसरदा बांध – बनास नदी (सवाई माधोपुर में)
मोरेल बांध – मोरेल नदी (सवाई माधोपुर और दौसा की सीमा पर)
मेजा बांध – कोठारी नदी (भीलवाड़ा)
घोसुण्डा बांध – बेड़च नदी (चितौड़गढ़)
हरिशचंद्र बांध – कालीसिंध (झालावाड़)
बांकली बांध  – सूकड़ी (जालौर)
नारायण सागर बांध – खारी (अजमेर)

Q.12 चूलिया जलप्रपात कहाँ स्थित है?

  1. कोटा  
  2. चित्तौड़गढ़  
  3. भैंसरोडगढ़  
  4. रावतभाटा 

Ans. 4. रावतभाटा 
Exp. – चूलिया जलप्रपात (18 मी.) चंबल नदी पर राणा प्रताप सागर बांध और भैंसरोडगढ़ के मध्य रावतभाटा में स्थित है।

Q.13 मेनाल जलप्रपात कहाँ स्थित है?

  1. चित्तौड़गढ़ 
  2. भीलवाड़ा 
  3. कोटा 
  4. बूंदी

Ans. 1. चित्तौड़गढ़ 
Exp. – मेनाल जलप्रपात चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा की सीमा के निकिट चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूँ तहसील के मेनाल गांव में स्थित है। मेनाल गांव के समीप भीलवाड़ा जिले में स्थित मांडलगढ़ से मेनाल नदी निकलती है जो बिंगोद (भीलवाड़ा) में जाकर बनास में मिलती है।

Q.14 दमोह जल प्रपात कहाँ है?

  1. कोटा
  2. उदयपुर 
  3. जोधपुर 
  4. धौलपुर

Ans. 4. धौलपुर
Exp. – दमोह जलप्रपात, बाडी (धौलपुर) में स्थित है, जिसका जल चंबल नदी में जाकर मिलता है। अरणा-जरणा जलप्रपात जोधपुर में स्थित है। भीमलत जलप्रपात मांगली नदी पर बूंदी जिले में स्थित है। पांडुपोल जलप्रपात अलवर जिले में है।

Q.15 राजस्थान में भादर, ईराऊ, हरण और मोरान किस नदी की सहायक नदियां है (JEN Mech. Degree 2016)

  1. साबरमती 
  2. माही 
  3. बनास 
  4. लूणी

Ans. 2. माही 

Q.16 हथमति, मेशवा, माजम, वतरक नदियां किस नदी का भाग है? (JEN Civil diploma 2016)

  1. साबरमती 
  2. माही
  3. पश्चिमी बनास 
  4. कालीसिंध

Ans. 1. साबरमती 

Q.17 सहायक नदी सुमेलित नहीं है (2nd Grade 2018)

  1. गंभीरी नदी – मेशवा 
  2. माही नदी – जाखम 
  3. कालीसिंध नदी – परवन 
  4. साबरमती नदी – माजम

Ans. 1. गंभीरी नदी – मेशवा 
Exp. – मेशवा साबरमति की सहायक नदी है।

Q.18 कौनसी सहायक नदी सुमेलित नहीं है –

  1. सीपू  – सबरमती
  2. सीप – चम्बल
  3. मोरेन- माही 
  4. मोरेल – बनास

Ans. 1. सीपू  – सबरमती
Exp. – सीपू (सूकली) नदी पश्चिमी बनास की सहायक नदी है।

Q.19 नदी – सहायक नदी का कौनसा युग्म  सही नहीं है (Librarian 2020)

  1. कालीसिंध – निवाज
  2. बनास – सागी 
  3. माही – चाप 
  4. सबरमती – वाकल 

Ans. 2. बनास – सागी 
Exp. – सागी लूनी की सहायक नदी है। निवाज परवन की सहायक नदी है और परवन कालीसिंध की सहायक नदी है।

राजस्थान की नदियों की सहायक नदियां –

नदीसहायक नदियां 
चम्बल कालीसिंध, परवन, आहू, बनास, अलनिया, पार्वती, बामणी, कुराल, मेज, सीप, छोटी कालीसिंध
बनास बेड़च, गम्भीरी, कोठारी, मेनाल, खारी, डाई, माशी, मान्सी, बांड़ी, सोहादरा (सोडरा), मोरेल, ढूंढ, ढील, धुन्ध, कालीसिल
माही सोम, जाखम, अनास, ईरु (एराव), चाप, हरण, भादर, मोरेन, कमला, चैना
लूनी लीलड़ी,  जोजड़ी, गुहिया, बांडी, सुकड़ी, मीठड़ी जवाई, खारी, सागी
पश्चिमी बनाससूकली (सिपू), सुकेत, बलराम, धारवोल  गोहलन, कुकड़ी
साबरमतीहथमती, वाकल, वेतरक, मेशवा, सेई
बेड़चगम्भीरी, ओराई, गुजरी, वाग्ली, वागन, गोवला
परवननिमाज (नेवज), छापी, कालीखाड़ (घोड़ापछाड़), धार
काली सिंधआहू, परवन, उजाड़, चौली
आहूपिपलाज, रेवा
पार्वतीअंधेरी, रेतीली, अहेली, ल्हासी, बैथली, बिलास, कूल
कुनुकराई और रेम्पी
मेजबाजन, कुराल, मांगली, घोड़ापछाड़ 
बाणगंगागुमटी नाला, सूरी, पलोसन
रुपारेलनारायणपुर, सूकरी, शानगंगा 
गंभीर (उंटगन)पार्बती या पार्वती-II

Q.20 गोडवाड़ प्रदेश वाला क्षेत्र है?

  1. चम्बल – कालीसिंध बेसिन
  2. लूनी – जवाई बेसिन
  3. बनास – बेड़च बेसिन
  4. माही सोम जाखम बेसिन

Ans. 2. लूनी – जवाई बेसिन
Exp. – गोडवाड़ प्रदेश क्षेत्र के अंतर्गत बाड़मेर, जालौर और सिरोही जिले आते है। इसी प्रकार मालपुरा – करौली का मैदान बनास बेसिन का भाग है। सीकर जिले में कांतली नदी का बेसिन तोरावटी कहलाता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment