Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान की मिट्टियाँ (मृदा) | rajasthan ki mittiya pdf – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs/quiz)

राजस्थान की कृषि विभाग का मृदा वर्गीकरण और MCQs

साई रोजेक्स (Sie Rozems) गंगानगर
रेवेरिता  (Reverita)  गंगानगर
मरुस्थली मृदा (Desert Soils)गंगानगर, चूरू, झुंझुनू, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर, बाड़मेर, जोधपुर एवं  सीकर
जिप्सीफेरस (Gypsiferrous)बीकानेर
धूसर भूरी जलोढ़ मृदा (Gray-Brown Alluvial Soils)जालौर, पाली, नागौर, अजमेर और सिरोही
नोन केल्सिल ब्राउन मृदा (Non calcil brown soils)जयपुर, सीकर, झुंझुनू, नागौर, अजमेर और अलवर
नवीन जलोढ़ मृदा (Alluvial soils of Recent Origin)अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर और जयपुर
पीली- भूरी मृदा (Yellowish Brown Soils)जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा  चित्तौड़गढ़, उदयपुर
नवीन भूरी मृदा (Brown Soils of Recent Origin)भीलवाड़ा और अजमेर
पर्वतीय मृदा (Hilly Soils)उदयपुर और कोटा
लाल-लोम (Red Loam)डूंगरपुर और बांसवाड़ा
काली गहरी मध्यम मृदा (Deep Medium Black Soils)कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भरतपुर, झालावाड़
कैल्सी ब्राउन मरुस्थली मृदा (Desert Soils Calcie Brown)
जैसलमेर और बीकानेर
मरुस्थल और बालुका स्तूप (Desert and Dunes)जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर और बीकानेर

Q.1 राजस्थान की कृषि विभाग के मृदा वर्गीकरण के अनुसार कैल्सी ब्राउन मरुस्थली मृदा पायी जाती है?

  1. सीकर
  2. झुंझुनू
  3. बीकानेर 
  4. बाड़मेर

Ans. – 3. बीकानेर 
Exp. – राजस्थान की कृषि विभाग के मृदा वर्गीकरण के अनुसार कैल्सी ब्राउन मरुस्थली मृदा जैसलमेर और  बीकानेर में पायी जाती है।

Q.2 नई मूल की जलोढ़ मृदा नहीं पाई जाती है?(JEN यांत्रिकी डिप्लोमा 2020)

  1. भरतपुर 
  2. कोटा 
  3. जयपुर 
  4. अलवर

Ans. – 2. कोटा 
Exp. – राजस्थान के कृषि विभाग के मृदा वर्गीकरण के अनुसार नवीन जलोढ़ मृदा अलवर,भरतपुर ,सवाई माधोपुर और जयपुर में पाई जाती है।

Q.3 पाली नागौर तथा अजमेर जिलों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती है? (ASO 2018)

  1. पीली भूरी 
  2. धूसर-भूरी (ग्रे-ब्राउन) जलोढ़  
  3. लाल-दोमट 
  4. गहरी मध्यम काली

Ans. – 2. धूसर-भूरी (ग्रे-ब्राउन) जलोढ़  
Exp. – राजस्थान के कृषि विभाग के मृदा वर्गीकरण के अनुसार धूसर- भूरी (gray- brown) जलोढ़- पाली, नागौर और अजमेर जिलों में पायी जाती हैं।

Q.4 जिप्सीफेरस मृदा पाई जाती है?(योगा एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी 2021)(REET Mains 27/2/2023)

  1. श्रीगंगानगर 
  2. भरतपुर 
  3. कोटा 
  4. बीकानेर

Ans. – 4. बीकानेर
Exp. – राजस्थान के कृषि विभाग के मृदा वर्गीकरण के अनुसार जिप्सीफेरस मृदा बीकानेर में पायी जाती है।

Q.5 विभाग राजस्थान की मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘रेवेरिता’ (रेवरिना) मृदा पाई जाती है (खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2019)

  1. गंगानगर 
  2. बीकानेर
  3. उदयपुर 
  4. जालौर

Ans. – 1. गंगानगर 
Exp. – राजस्थान के कृषि विभाग के मृदा वर्गीकरण के अनुसार ‘रेवेरिता’ (Reverita) और साई रोजेक्स (Sie Rozems) मृदाए राजस्थान के गंगानगर जिले में पायी जाती है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment