Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान की मिट्टियाँ (मृदा) | rajasthan ki mittiya pdf – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs/quiz)

मिट्टी के रंग और प्रकृति के आधार पर राजस्थान की मिट्टियाँ और MCQs

राजस्थान की मिट्टियाँ
मिट्टी  के प्रकार संबंधित जिले
बलुई मिट्टी या  रेतीली मिट्टीजैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली*, नागौर*,  जोधपुर
लाल-बलुई मिट्टी(Red desertic soil)जालौर, नागौर, जोधपुर, पाली, चूरु, बाड़मेर और झुंझुनू
बलुई दोमट मिट्टीगंगानगर और हनुमानगढ़
पीली -भूरी मिट्टी या सिरोजम  मिट्टी या धूसर मरुस्थलीय मिट्टी पाली, नागौर, अजमेर, जयपुर
लाल – पीली मिट्टीसवाई माधोपुर*, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और सिरोही*
भूरी मिट्टीटोंक, सवाई माधोपुर*, बूंदी*, भीलवाड़ा, उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़
धूसर- भूरी (gray- brown) जलोढ़ मिट्टीपाली, नागौर और अजमेर
जलोढ़ मिट्टी ( alluvial) या दोमट या कछारी मिट्टी (राज्य के उत्तरी व पूर्वी जिलों में) गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा*, टोंक, कोटा* 
भूरी रेतीली कछारी या भूरी जलोढ़ मिट्टीअलवर, भरतपुर के उत्तरी भाग और गंगानगर जिले के मध्य भाग
लाल-लोमी मिट्टी (Red loamy soil)
लाल दोमट या लाल चिकनी बलुई मिट्टी
दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर*, बांसवाड़ा, उदयपुर* और चित्तौड़गढ़
लाल-काली मिट्टी भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़*, बांसवाड़ा*, डूंगरपुर*, उदयपुर* के पूर्वी भागों में, प्रतापगढ़
काली मिट्टीकोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
लैटेराइट मिट्टी(पथरीली मिट्टी) डूंगरपुर,उदयपुर, राजसमन्द
लवणीय मिट्टी ( alkaline soilयह मिट्टी बाड़मेर,  जालौर, गंगानगर, भरतपुर व  कोटा जिलों के अधिक सिंचाई वाले भागो में  पाई जाती है
पहाड़ी मिट्टी या लिथोसोल्स राजस्थान के दक्षिणी भूभाग में अरावली पर्वत श्रेणी पर उदयपुर*, डूंगरपुर, बांसवाड़ा तथा सिरोही* जिला में मिलती है दक्षिणी पूर्वी विभाग में सवाई माधोपुर व बूंदी जिला में मिलती है (राजस्थान का भूगोल महेश नारायण निगम हिंदी ग्रंथ अकादमी pg- 66) के अनुसार
अवनालिका अपरदन (उत्खनन स्थलाकृति)
(बीहड़) भूमि
हाड़ौती पठार के क्षेत्र कोटा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बूंदी, भरतपुर और जयपुर
* – विभिन्न परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं & महत्वपूर्ण

Q.1 राजस्थान में भूरी मृदा पाई जाती है? (JEN civil degree 2021)

  1. जैसलमेर में 
  2. भरतपुर में 
  3. बूंदी में 
  4. बाड़मेर में

Ans. – 3. बूंदी में 
Exp. – भूरी मिट्टी –  टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ में पाई जाती है।

Q.2 निम्नलिखित में से किस जिले में भूरी मृदा मिलती है?(कनिष्ठ अनुदेशक COPA 2019)

  1. बाड़मेर 
  2. नागौर 
  3. जालौर 
  4. सवाई माधोपुर

Ans. –  4. सवाई माधोपुर
Exp. – भूरी मिट्टी –  टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ पाई जाती है।

Q.3 राजस्थान में भूरी मृदा कहां नहीं पाई जाती है (हथकरघा निरीक्षक 2019)

  1. टोंक 
  2. उदयपुर  
  3. बूंदी 
  4. पाली

Ans. –  4. पाली
Exp. – भूरी मिट्टी –  टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ पाई जाती है।

Q.4 राजस्थान में भूरी मिट्टी का प्रसार क्षेत्र है (RAS 1994)

  1. बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र 
  2. राजस्थान का दक्षिणी भाग 
  3. हाड़ौती पठार 
  4. अरावली के दोनों तरफ के भाग

Ans. – 1. बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र  
Exp. – राजस्थान में भूरी  मिट्टी अरावली पर्वतमाला की पूर्वी भाग में बनास व उसकी सहायक नदियों के क्षेत्र में पाई जाती है। यह मिट्टी टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी भीलवाड़ा,उदयपुर एवं चित्तौड़गढ़ जिले में पाई जाती है।

Q.5 चूरू- झुंझुनू में कौनसी मिट्टी पायी जाती है?

  1. लैटेराइट मिट्टी
  2. लाल-बलुई मिट्टी 
  3. बलुई-दोमट मिट्टी 
  4. भूरी मिट्टी

Ans. – 2. लाल-बलुई मिट्टी   
Exp. – लाल-बलुई मिट्टी(Red desertic soil)- जालौर, नागौर, जोधपुर, पाली, चूरु, बाड़मेर और झुंझुनू में पाई जाती है।

Q.6 जयपुर में कौनसी मिट्टी पायी जाती है?

  1. पीली – भूरी मिट्टी 
  2. लाल- पीली मिट्टी
  3. लाल- काली मिट्टी
  4. लाल – लोमी मिट्टी

Ans. – 1. पीली – भूरी मिट्टी
Exp. – पीली -भूरी मिट्टी या सिरोजम  मिट्टी का क्षेत्र-  पाली, अजमेर, नागौर, जयपुर है।

Q.7 राजस्थान में कछारी मिट्टी पायी जाती हैं?

a. हनुमानगढ़  b. सीकर
c. धौलपुर d. जयपुर e. सवाई माधोपुर

  1. a,b और c
  2. a,और c
  3. a,b,c और d
  4. a,c,d और e

Ans. – 4. a,c,d और e 
Exp. – जलोढ़ मिट्टी ( alluvial) या दोमट या कछारी मिट्टी – (राज्य के उत्तरी व पूर्वी जिलों में) गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, कोटा में पायी जाती है।

Q.8 राजस्थान में कछारी मिट्टी कौन से जिलों में पाई जाती है?(2nd grade sans. 2018)

  1. दौसा, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर 
  2. चूरू, अजमेर, नागौर, सीकर 
  3. सीकर, जालौर, बाँरा, झुंझुनू 
  4. जोधपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर

Ans. – 1. दौसा, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर 
Exp. – जलोढ़ मिट्टी ( alluvial) या दोमट या कछारी मिट्टी – (राज्य के उत्तरी व पूर्वी जिलों में) गंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, कोटा जिलों में पायी जाती है।

Q.9 राजस्थान में भूरी जलोढ़ मिट्टी पायी जाती हैं?

  1. भरतपुर 
  2. धौलपुर 
  3. करौली 
  4. सवाई माधोपुर

Ans. – 1. भरतपुर 
Exp. – भूरी  रेतीली कछारी मिट्टी या भूरी जलोढ़ मिट्टी  –  अलवर भरतपुर के उत्तरी भाग और गंगानगर जिले के मध्य भाग में पायी जाती हैं। घग्घर के मैदान और अलवर क्षेत्र में मिलने वाली भूरी रेतीली कछारी मृदा में रबी की फसलें अधिक होती है।

Q.10 राजस्थान में लाल – पीली मिट्टी कहाँ नही पायी जाती हैं?

  1. भीलवाड़ा 
  2. अजमेर 
  3. चित्तौड़गढ़ 
  4. पाली

Ans. – 3. चित्तौड़गढ़ 
Exp. – लाल – पीली मिट्टी – सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और सिरोही जिलो मे पायी जाती हैं ।

Q.11 कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है (Lab Assistant 2016)

  1. उदयपुर,चित्तौड़गढ़ –  लाल काली मिट्टी 
  2. अलवर ,जयपुर – दोमट मिट्टी 
  3. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ –  भूरी बलुई मिट्टी 
  4. कोटा, झालावाड़ – काली मिट्टी

Ans. – 3. श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ –  भूरी बलुई मिट्टी 
Exp. – गंगानगर, हनुमानगढ़ में बलुई दोमट मिट्टी पाई जाती है।

Q.12 राजस्थान के नागौर, पाली, अजमेर और जयपुर जिलों में मुख्य रूप से कौन सी मिट्टी पाई जाती है? (LDC 2018)

  1. लाल-लोमी मिट्टी 
  2. सिरोजम मिट्टी
  3. भूरी मिट्टी 
  4. रेतीली मिट्टी

Ans. – 2. सिरोजम मिट्टी
Exp. – पीली-भूरी मिट्टी को ही सिरोजम मिट्टी कहते हैं यह ज्यादातर अरावली के पश्चिम में पाई जाती है रेत के छोटे टीलो वाले भाग में पाई जाने के कारण सिरोजम मिट्टी को ‘धूसर मरुस्थलीय मिट्टी’ भी कहते हैं।

Q.13 कथन(A) – राजस्थान में पाई जाने वाली सिरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती है।(Patwar mains 2016)
कारण(R) -सिरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है।

  1. A और R दोनों सही है परन्तु R,A की  सही व्याख्या नहीं करता।
  2.  A और R दोनों सही है तथा R, A की  सही व्याख्या करता है।
  3. A गलत है परंतु R सही है ।
  4. Aसही ह परंतु  R गलत है ।

Ans. – 2. A और R दोनों सही है तथा R, A की  सही व्याख्या करता है।
Exp. – राजस्थान में पाई जाने वाली सिरोजम मिट्टी की उर्वरा शक्ति अपेक्षाकृत कम होती है क्योंकि सिरोजम मिट्टी में नाइट्रोजन तथा कार्बनिक पदार्थों की कमी होती है।

Q.14 लाल-चिकनी बलुई मिट्टी (लाल-लोमी)  राजस्थान के कौन से जिलों में पाई जाती है?(व्याख्याता आयुर्वेद विभाग-2021)

  1. कोटा-चित्तौड़गढ़ 
  2. बारां-झालावाड़ 
  3. उदयपुर-डूंगरपुर 
  4. अजमेर-पाली

Ans. – 3. उदयपुर-डूंगरपुर 
Exp. – यह मिट्टी दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों के कुछ भागों में पाई जाती है।

Q.15 लाल दोमट प्रकार की मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है? (पशुधन सहायक 2022)

  1. नागौर 
  2. जालौर 
  3. जोधपुर 
  4. बांसवाड़ा

Ans. – 4. बांसवाड़ा
Exp. – लाल दोमट या लाल लोमी मिट्टी दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ जिलों के कुछ भागों में पाई जाती है।

Q.16 पहाड़ी मृदा राजस्थान में पाई जाती है?(JEN यांत्रिकी डिग्री 2020)

  1. कोटा व सिरोही में 
  2. उदयपुर व सिरोही में
  3. सिरोही व अजमेर में 
  4. उदयपुर व कोटा में

Ans. – 2. उदयपुर व सिरोही में
Exp. – यह मिट्टियाँ राजस्थान के दक्षिणी भूभाग में अरावली पर्वत श्रेणी पर उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा तथा सिरोही जिलों में मिलती है तथा दक्षिणी-पूर्वी भूभाग में सवाई माधोपुर व बूंदी जिलो में मिलती है।

Q.17 मिश्रित लाल-काली मिट्टी कौन से जिलों में पाई जाती है? (मूल्यांकन अधिकारी 2020)

  1. पाली-सिरोही 
  2. डूंगरपुर-बांसवाड़ा 
  3. अजमेर-नागौर 
  4. धौलपुर- करौली

Ans. – 2. डूंगरपुर-बांसवाड़ा 
Exp. – लाल मिट्टी मालवा पठार की काली मिट्टी का ही विस्तार है यह मिट्टी कपास, मक्का फसलों के लिए उपयोगी है यह मिट्टी भीलवाड़ा, उदयपुर के पूर्वी भागों एवं  चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर,बांसवाड़ा आदि जिलों में मिलती है।

Q.18 वह जिला युग्म जहां लाल-पीली मिट्टी पाई जाती है वह है (हथकरघा निरीक्षक 2018)

  1. जोधपुर-पाली 
  2. सवाई माधोपुर-सिरोही 
  3. कोटा-बारां 
  4. भरतपुर-अलवर

Ans. – 2. सवाई माधोपुर-सिरोही 
Exp. – लाल-पीली मिट्टी – सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और सिरोही में पाई जाती है।

Q.19 राजस्थान के किस जिले में लाल मिट्टी मिलती है? (व्याख्याता तकनीकी 2021)

  1. जोधपुर 
  2. बांसवाड़ा 
  3. सिरोही 
  4. कोटा

Ans. – 3. सिरोही  
Exp. – लाल-पीली मिट्टी – सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और सिरोही में पाई जाती है।

Q.20 राजस्थान के किन जिलों में लाल व पीली मृदा पाई जाती है?(Computer instructor 2022)

  1. सवाईमाधोपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, अजमेर 
  2. अजमेर, सिरोही, डुंगरपुर, बांसवाड़ा 
  3. सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा 
  4. सिरोही, अजमेर, टोंक, जयपुर

Ans. -1. सवाईमाधोपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, अजमेर 
Exp. – लाल-पीली मिट्टी – सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली और सिरोही में पाई जाती है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment