राजस्थान का राज्य पुष्प रोहिड़ा के बारे में
⤷ रोहिडा को राजस्थान की मरूशोभा कहां जाता है (क्योंकि रोहिडा रेतीली मिट्टी में उगने वाला वृक्ष है)
⤷ रोहिडा को राजस्थान का सागवान (मारवाड़ टिक) कहा जाता है (क्योंकि रोहिड़ा की लकड़ी बहुत मजबूत कठोर और टिकाऊ होती है) (जेल प्रहरी 2018)
⤷ राज्य पुष्प रोहिड़ा राजस्थान के किस भाग में सर्वाधिक पाया जाता है? (RPSC 3rd grade-2004)( जेल प्रहरी 2018)
- (A) पूर्वी राजस्थान
- (B) पश्चिमी राजस्थान
- (C) उत्तरी राजस्थान
- (D) दक्षिणी राजस्थान
राजस्थान का राज्य नृत्य घूमर के बारे में
• इसमे स्त्रियां नृत्य करते समय अपने लहंगे को घेरा बनाकर घूमाती है इसी कारण इसे घूमर नृत्य कहते हैं।
• घूमर नृत्य की उत्पत्ति मध्य एशिया के भरंग नृत्य से मानी जाती है।
• यह नृत्य पुरुष नहीं करते परंतु यह पुरुष रस प्रधान नृत्य हैं।
• घूमर राजस्थान के नृत्त्यों की आत्मा और लोक नृत्यों का सिरमौर कहलाता है। (जेल प्रहरी परीक्षा 2017)
• अन्य उपनाम – सामंती नृत्य ,रजवाड़ी नृत्य
• घूमर नृत्य गुजरात के गरबा नृत्य से मिलता है
• राजस्थान में घूमर के तीन प्रकार प्रचलित है।
घूमर – इसमें साधारण स्त्रियां भाग लेती है।
लूर – यह गरासिया जनजाति की स्त्रियां द्वारा किया जाता है।
झुमरियो – यह बालिकाओं द्वारा किया जाने वाला नृत्य है।
• घूमर नृत्य में धीमी गति में आठ मात्रा (धगनतिनकधिना) के कहरवे की विशेष चाल होती है जिसे सवाई कहते हैं।
⤷ किस त्यौहार पर घूमर नृत्य का आयोजन होता है? (Librarian 19-9-2020)
- (A) दशहरा
- (B) गणगौर
- (C) तीज
- (D) दीपावली
⤷ घूमर लोक नृत्य को सुरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में गणगौर घूमर नृत्य अकादमी कब स्थापित की गई थी ( Raj police 2020)
- (A) 1981
- (B) 1986
- (C) 1968
- (D) 1976
⤷ वर्ष 2019 में राजस्थान के किस मेले में 2150 महिलाओं ने एक साथ घूमर नृत्य कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में घूमर नृत्य का नाम दर्ज कराया ( RVUNL 2021)
- (A) रामदेवरा मेला
- (B) पुष्कर मेला
- (C) शिला देवी
- (D) वीर तेजाजी मेला
राजस्थान का राज्य गीत -केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश के बारे में
• इस गीत को सर्वप्रथम उदयपुर की मांगी बाई के द्वारा गाया गया था।
• इस गीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर की अल्लाह जिलाई बाई के द्वारा गाया गया था।
• अल्लाह जिलाई बाई ने सबसे पहले केसरिया बालम बीकानेर महाराजा गंगा सिंह के दरबार में गया था।
⤷ अल्लाह जिला बाई को राजस्थान की मरू कोकिला कहते हैं। (Raj police 2013)
जबकि राजस्थान की लता सीमा मिश्रा (झुंझुनू की) को कहते हैं।
⤷ अल्लाह जिलाई बाई को साहित्य में उनके योगदान के लिए 1982 में पदम श्री से सम्मानित किया गया था।(Lab Assistant 2019)
⤷ केसरिया बालम आओ नी पधारो मारे देश को अल्लाह जिलाई बाई ने किस राग में गाया था? (IInd grade 2010,2011)
- (A) भोपाली
- (B) पीलू
- (C) मांड
- (D) मेघ
⤷ निम्न में से कौन सी मांड गायिका बीकानेर से संबंधित नहीं है (Patwar 2011)
- (A) गवरी देवी
- (B) अल्लाह जिलाई बाई
- (C) बन्नो बेगम
- (D) इनमें से कोई नहीं