राजस्थान का राज्य पशु – ऊंट (पशुधन श्रेणी) के बारे में
• उपनाम:- रेगिस्तान का जहाज
• ऊंटों का देवता:- पाबूजी
• मारवाड़ में सर्वप्रथम ऊंट लाने का श्रेय दिया जाता है – पाबूजी (VDO pre 2021)
• ऊंट की खाल पर की जाने वाली कलाकारी:- उस्ता कला
• ऊंट की नाक में डाला जाने वाला लकड़ी का आभूषण:- गिरबाण
• राजस्थान के ऊँट श्रृंगार का गीत है।-गोरबंद
• ऊंट महोत्सव मनाया जाता है – बीकानेर में (जनवरी- फरवरी)
• ऊंट मेला आयोजित होता है- पुष्कर( अजमेर )में (कार्तिक शुक्ल एकादशी से पूर्णिमा तक)
• ऊंट प्रजनन केंद्र स्थित है – जोहड़बीड़ (बीकानेर) कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा
• राजस्थान में सर्वाधिक ऊँटो वाला जिला बाड़मेर तथा सबसे कम ऊंटों वाला जिला प्रतापगढ़ है।
⤷ ऊंट की खाल से बनाये जाने वाले ठण्डे पानी के जलपात्र को कूँपी कहा जाता है।
⤷ ऊँट पीठ पर उभरे हुए भाग को कूबड़ (hump) कहते हैं यह कूबड़ चर्बी स्टोर(पानी नही) करने के काम में आती है, इस चर्बी का इस्तेमाल ऊँट गर्मी के मौसम में करता है जब आसपास भोजन और पानी नहीं मिलता है तो यह इस चर्बी के सहारे जीता है।
⤷ राजस्थान में ऊंटों की वध को रोकने के लिए दिनांक 27 मार्च 2015 को राजस्थान ऊँट( वध का प्रतिषेध और अस्थाई प्रव्रचन या निर्यात का विनियमन) अधिनियम 2015 विधानसभा में पारित किया गया ( लागू 16 मार्च 2016)जिसके तहत ऊँट की हत्या होने पर 1 साल से लेकर 7 साल तक की सजा हो सकेगी
⤷ ऊंटों की लगातार घटती संख्या को रोकने तथा प्रजनन को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर 2016 से कौन सी योजना शुरू की गई है?
⤷ बीकानेर रियासत के महाराजा गंगा सिंह ने प्रथम विश्व युद्ध में कौन सी ऊंटो की सेना बनाई थी जिसके पराक्रम को देखते हुए इसे बीएसएफ में शामिल किया गया था?
⤷ राज्य में ऊंटों की संरक्षण तथा ऊँट पलको की आय में वृद्धि हेतु ऊंटनी के दूध का प्रसंस्करण एवं विपणन करने के लिए हाल ही में(2018 मे) कहाँ पर मिनी प्लांट स्थापित किया गया है?
- (A) बाड़मेर
- (B) जोधपुर
- (C) जयपुर
- (D) कोटा
⤷ भारत में ऊंटनी के दूध की एकमात्र डेयरी कहां स्थित है?
- (A) बीकानेर
- (B) जैसलमेर
- (C) बाड़मेर
- (D) जोधपुर
⤷ ऊंट पालक जाति रेबारी/रायका राजस्थान में सबसे अधिक कहां पाई जाती है?
- (A) अजमेर नागौर टोंक
- (B) हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर
- (C) जोधपुर पाली सिरोही बाड़मेर
- (D) कोटा बाँरा झालावाड़