Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rajasthan ka samanya parichay (राजस्थान का सामान्य परिचय) | राजस्थान की  स्थिति एवं विस्तार – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Mcq/quiz)

राजस्थान के क्षेत्रफल से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य और MCQs

राजस्थान का कुल क्षेत्रफल है – 3,42,239 वर्ग किमी./1,32,140 वर्ग किमी.

राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का है – 10.41% या 1/10 भाग 

राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल
लगभग बराबर है – जर्मनी, नॉर्वे, पोलैंड,फिनलैंड के
1.5 गुना है – ब्रिटेन,न्यूजीलैंड से
2.5 गुना है – नेपाल,बांग्लादेश से
5 गुना है – श्रीलंका से
8 गुना है – स्विट्जरलैंड से
17 गुना है – इजराइल से 

राजस्थान का आकार विश्व के लगभग 170 देशों से अधिक है 

अधिकतम क्षेत्रफल वाले जिलेन्यूनतम क्षेत्रफल वाले जिले
जैसलमेर* – 38401
धौलपुर* – 3033
बीकानेर*  – 30239
 दोसा*-3432
बाड़मेर* – 28387
 डूंगरपुर* – 3770
जोधपुर* – 22850प्रतापगढ़*-4449
नागौर – 17718सवाई माधोपुर – 4498
चूरू  – 13835बांसवाड़ा – 4522
पाली – 12387
राजसमंद- 4655
उदयपुर – 11724
भरतपुर – 5066
 जयपुर – 11143
 सिरोही -5136
 गंगानगर – 10978
कोटा – 5217
जालौर – 10640
 करौली- 5524
भीलवाड़ा -10455
 बूंदी – 5776 
 हनुमानगढ़- 9656झुंझुनू – 5928
अजमेर- 8481
झालावाड़ – 6219
 अलवर -8380
बाँरा- 6992 
चित्तौड़गढ़ -7822
 टोंक- 7194
सीकर -7732

Q.1 क्षेत्रफल के आधार पर  राजस्थान का जैसलमेर जिला भारत में कौन से स्थान पर है?

  • (A) 1st 
  • (B) 2nd 
  • (C) 3rd 
  • (D) 4th

Ans. – (C) 3rd 
Exp. – क्षेत्रफल के आधार पर जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा तथा भारत का तीसरा बड़ा जिला है। 
प्रथम- कच्छ (45652 वर्ग किमी)
द्वितीय- लेह (लद्दाख)(45110 वर्ग किमी.)
तृतीय – जैसलमेर (38401 वर्ग किमी.) 

Q.2 जैसलमेर जिले का क्षेत्रफल राज्य की कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है? (जेल प्रहरी 2017)

  • (A) 11.22%
  • (B) 13.22%
  • (C) 12.31%
  • (D) 15.31%

Ans. – (A) 11.22%  

Q.3 जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा जिला धौलपुर जिले से बड़ा है (Patwar 2008)

  • (A) 12.66 गुणा 
  • (B) 15.22 गुणा 
  • (C) 11.22 गुणा
  • (D) 16.66 गुणा

Ans. – (A) 12.66 गुणा
Exp. – जैसलमेर का क्षेत्रफल 38401 और धौलपुर का क्षेत्रफल 3033 है।  

Q.4 राजस्थान में 10% से अधिक क्षेत्रफल रखने वाले जिले और 1% से कम क्षेत्रफल रखने  वाले जिले क्रमशः कितने है?

  • (A) दो और एक
  • (B) दो और दो
  • (C) एक और एक
  • (D) एक और दो

Ans. – (C) एक और एक
Exp. – राजस्थान में 10% से अधिक क्षेत्रफल वाला एकमात्र जिला जैसलमेर (11.22%) तथा 1% से कम क्षेत्र वाला जिला एकमात्र जिला धौलपुर (0.88%) है।

Q.5 राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला है (Raj Police 2007)

  • (A) बूंदी 
  • (B) करौली 
  • (C) दौसा 
  • (D) राजसमंद

Ans. – (C) दौसा
Exp. – राजस्थान में क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा  जिला धौलपुर (3033 km) है तथा दूसरा सबसे छोटा जिला दौसा (3432 km) है।

Q.6 निम्नलिखित जिलों का क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम बताइए (JEN Degree16-10-2016)

  • (A) कोटा> सिरोही> भरतपुर> बांसवाड़ा 
  • (B) सिरोही> कोटा> बांसवाड़ा> भरतपुर 
  • (C) भरतपुर> सिरोही> बांसवाड़ा> कोटा 
  • (D) बांसवाड़ा> भरतपुर> सिरोही> कोटा

Ans. – (A) कोटा> सिरोही> भरतपुर> बांसवाड़ा 
Exp. – 
कोटा का क्षेत्रफल – 5217 
सिरोही का क्षेत्रफल- 5136
भरतपुर का क्षेत्रफल- 5066
बांसवाड़ा का क्षेत्रफल- 4522

Q.7 निम्नलिखित जिलों का क्षेत्रफल की दृष्टि से अवरोही क्रम(descending order) बताएं ? (RPSC III Grade Teacher 2006)
1-चित्तौरगढ़  2-नागौर  3-उदयपुर 4-टोंक

  • (A) 3,2,4,1
  • (B) 2,3,1,4
  • (C) 2,1,4,3
  • (D) 3,1,4,2

Ans. – (B) 2,3,1,4
Exp. – 
नागौर का क्षेत्रफल- 17718
उदयपुर का क्षेत्रफल -11724 
चित्तौड़गढ़ का क्षेत्रफल-10856 
टोंक का क्षेत्रफल- 7194

Q.8 निम्न में से किस जिले का क्षेत्रफल सबसे कम है (जेल प्रहरी परीक्षा 2018)

  • (A) जयपुर 
  • (B) चूरू 
  • (C) कोटा 
  • (D) पाली

Ans. – (C) कोटा 
Exp. – ऊपर दी हुई Table में क्षेत्रफल देखें 


Q.9 निम्न में से किस जिले का क्षेत्रफल सबसे कम है (जेल प्रहरी 2018)

  • (A) प्रतापगढ़ 
  • (B) सिरोही 
  • (C) कोटा 
  • (D) बूंदी

Ans. – (A) प्रतापगढ़ 
Exp. – ऊपर दी हुई Table में क्षेत्रफल देखें 


Q.10 प्रतापगढ़ जिले का क्षेत्रफल कितना है (जेल प्रहरी 2018)

  • (A) 4000 से 5000 वर्ग km के मध्य 
  • (B) 4500 से 5500 वर्ग किमी के मध्य 
  • (C) 5000 से 6000 वर्ग किमी के मध्य 
  • (D) 5500 से 6500 वर्ष के बीच के मध्य

Ans. – (A) 4000 से 5000 वर्ग km के मध्य 
Exp. – प्रतापगढ़ का क्षेत्रफल 4449 वर्ग किमी है।


Q.11 निम्न में से किन दो जिलों का क्षेत्रफल निकटतम समान है (जेल प्रहरी 2018)

  • (A) अजमेर- अलवर 
  • (B) राजसमंद- दौसा 
  • (C) धौलपुर -प्रतापगढ़ 
  • (D) नागौर- चूरू

Ans. – (A) अजमेर- अलवर 
Exp. –
अजमेर का क्षेत्रफल 8481 वर्ग किमी है।
अलवर का क्षेत्रफल 8380 वर्ग किमी है।

Q.12 इनमें से किन दो जिलों का क्षेत्रफल निकटतम समान है (जेल प्रहरी 2018)

  • (A) करौली- बांसवाड़ा 
  • (B) सिरोही- बाड़मेर 
  • (C) बाँरा-पाली 
  • (D) जोधपुर बीकानेर

Ans. – A) करौली- बांसवाड़ा 
Exp. –
करौली का क्षेत्रफल- 5524
बांसवाड़ा का क्षेत्रफल- 4522

Q.13 बीकानेर जिले का क्षेत्रफल कितना होगा यदि यह राजस्थान राज्य की कुल क्षेत्रफल का 7.6% रखता है (Patwar 2008)

  • (A) 20,774 वर्ग किमी
  • (B) 22,744 वर्ग किमी
  • (C) 24,474 वर्ग किमी
  • (D) 27,244 वर्ग किमी

Ans. – (D) 27,244 वर्ग किमी  
Exp. –  पशुपालन निदेशालय राजस्थान सरकार प्रशासनिक प्रतिवेदन 2015-16 पृष्ठ संख्या 139 के अनुसार बीकानेर का क्षेत्रफल 27244 वर्ग किमी तथा जनगणना 2011 के अनुसार बीकानेर का क्षेत्रफल 30240 वर्ग किमी है।

Q.14 राजस्थान के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे  बड़े  2 जिलों में क्षेत्रफल का अंतर कितना है (जेल प्रहरी 2018)

  • (A) लगभग 6000 वर्ग किमी 
  • (B) लगभग 4000 वर्ग किमी 
  • (C) लगभग 8000 वर्ग किमी 
  • (D) लगभग 10000 वर्ग किमी

Ans. – (D) लगभग 10000 वर्ग किमी
Exp. –
जैसलमेर का क्षेत्रफल- 38401
बाड़मेर का क्षेत्रफल -28387
अतः दोनों का अंतर 38401 – 28386 = 10014

Q.15 रेडक्लिफ रेखा राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा का लगभग  कितना प्रतिशत है?

  • (A)18%
  • (B) 20%
  • (C) 15%
  • (D) 22%

Ans. – (A)18%
Exp. – राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा 5920 किलोमीटर है जिसमें अंतरराष्ट्रीय सीमा 1070 किलोमीटर है तथा अंतर राज्य सीमा 4850 किलोमीटर है।  रेडक्लिफ रेखा की कुल लंबाई 3310 किलोमीटर किमी है। यह रेखा भारत के 4 राज्यों जम्मू कश्मीर- 1216 कीमी  राजस्थान -1017 किमी,  पंजाब-514 किमी,  गुजरात-510 किमी छूती है रेडक्लिफ रेखा के साथ सर्वाधिक सीमा जम्मू कश्मीर व न्यूनतम सीमा गुजरात राज्य बनाता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment