Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rajasthan ka samanya parichay (राजस्थान का सामान्य परिचय) | राजस्थान की  स्थिति एवं विस्तार – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Mcq/quiz)

Q.24 राजस्थान के कौन से जिला मुख्यालयों का अक्षांश समान है?

  • (A) पाली-सवाई माधोपुर 
  • (B) पाली-बाड़मेर 
  • (C) पाली-भीलवाड़ा
  • (D) उदयपुर- सिरोही

Ans. – (B) पाली-बाड़मेर
Exp. –
पाली का उत्तरी अक्षांश है 24 डिग्री 47 मिनट से  26 डिग्री20 मिनट
बाड़मेर का उत्तरी अक्षांश है 24 डिग्री 50 मिनट से 26 डिग्री 32 मिनट

Q.25 राजस्थान राज्य की कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या को कौन सा जिला लगभग एक समान प्रतिशत अंश में रखता है- (patwar 2008)

  • (A) बांसवाड़ा
  • (B) चूरू
  • (C) सीकर
  • (D) सिरोही

Ans. – (D) सिरोही
Exp. – सिरोही जिले का क्षेत्रफल राजस्थान के क्षेत्रफल का 1.5% है तथा जनसंख्या 1.51% है

Q.26 बाड़मेर जिले की सीमा किस से नहीं मिलती है (BSTC 2008)

  • (A) सिरोही
  • (B) जैसलमेर
  • (C) जालौर
  • (D) जोधपुर

Ans. – (A) सिरोही
Exp. – क्योंकि बाड़मेर और सिरोही के मध्य जालौर आता है

Q.27 राजस्थान के संलग्न जिले हैं (RAS 2007) (Patwar (shift-I)- 2021)

  • (A) सिरोही बाड़मेर जैसलमेर
  •  (B) झालावाड़ बूंदी  टोंक 
  • (C) सिरोही पाली नागौर
  •  (D) चूरू झुंझुनू जयपुर

Ans. – (C) सिरोही पाली नागौर

Q.28 निम्न में से किस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है?(द्वितीय श्रेणी अध्यापक 2017)

  • (A) प्रतापगढ़
  • (B) जालौर
  • (C) बाड़मेर
  • (D) डूंगरपुर 

Ans. – (A) प्रतापगढ़
Exp. – गुजरात को राजस्थान के 6 जिले बांसवाड़ा डूंगरपुर उदयपुर सिरोही जालौर बाड़मेर स्पर्श करते हैं।

Q.29 निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों की सीमा रेखा गुजरात से मिलती है (कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक 2019)
1.सिरोही  2.डूंगरपुर  3.प्रतापगढ़  4.बांसवाड़ा 

  • (A) 1,2,3,4
  • (B) 1,2,3
  • (C) 1,2,4 
  • (D) 1,4

Ans. – (C) 1,2,4

Q.30 राजस्थान के किस जिले से अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती है वह है (I Grade Teacher 2016)

  •  (A) पाली
  • (B) अजमेर
  • (C) भीलवाड़ा
  • (D) नागौर

Ans. – (A) पाली
Exp. – 
→ पाली जिला 8 जिलों के साथ (अजमेर बाड़मेर जालौर जोधपुर नागौर राजसमंद सिरोही उदयपुर) सीमा बनाता है।
→ नागौर 7 जिलों के साथ सीमा बनाता है।
→ अजमेर 6 जिलों के साथ सीमा बनाता है।

Q.31 राजस्थान के कितने जिले न तो अंतर्राष्ट्रीय और न ही अन्तर्राज्यीय सीमा बनाते हैं?

  • (A) 6
  • (B) 7
  • (C) 8
  • (D) 9 

Ans. – (C) 8
Exp.- राजस्थान के 8 जिले (अजमेर राजसमंद दोसा बूंदी टोंक नागौर जोधपुर व पाली) न तो अंतर्राष्ट्रीय और न ही अन्तर्राज्यीय सीमा बनाते हैं।

Q.32 राजस्थान के उन  जिलों के नाम बताइए जिन की सीमा भारत के किसी भी राज्य व अन्य देश से नहीं लगती है (वनरक्षक परीक्षा 2013)(Librarian 2016)

  • (A) जयपुर भरतपुर जैसलमेर दौसा नागौर टोंक बांसवाड़ा राजसमंद व अजमेर
  • (B) जोधपुर पाली दोसा नागौर टोंक  बूंदी राजसमंद व अजमेर
  • (C) उदयपुर जोधपुर पाली श्रीगंगानगर नागौर टोंक बूंदी बीकानेर व अजमेर
  • (D) सीकर झुंझुनू पाली दौसा डूंगरपुर टोंक बूंदी राजसमंद व अजमेर

Ans. – (B) जोधपुर पाली दोसा नागौर टोंक  बूंदी राजसमंद व अजमेर

Q.33 निम्न में से किस जिले की सीमा रेखा किसी अन्य राज्य की सीमा रेखा को नहीं छूती है(IInd Grade spc. Edu.2017)

  •  (A) डूंगरपुर
  • (B) भीलवाड़ा
  • (C) झुंझुनू
  • (D) बूंदी

Ans. – (D) बूंदी

Q.34 राजस्थान का जिला जो राज्य के अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमा साझा करता है ( REET L-1 2021) 

  • (A) भीलवाड़ा
  • (B) अजमेर
  • (C) बाड़मेर
  • (D) नागौर

Ans. – (D) नागौर
Exp. – पाली 8 जिलों के साथ सीमा साझा करता है
 नागौर 7 जिलों के साथ सीमा साझा करता है

Q.35 राजस्थान की निम्नलिखित जिलों में से कौन सा राजस्थान के ही अपेक्षाकृत अन्य अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमाएं रखता है (Ist Grade Sans.2020)

  • (A) बीकानेर 
  • (B) दोसा 
  • (C) अजमेर 
  • (D) चित्तौड़गढ़

Ans. – (C) अजमेर 
Exp. – अजमेर 6 जिलों के साथ सीमा साझा करता है

Q.36 निम्न में से किस जिले की सीमा रेखा किसी अन्य राज्य की सीमा रेखा नहीं छूती है-

  • (A) जयपुर 
  • (B) भीलवाड़ा 
  • (C) झुंझुनू 
  • (D) बूंदी

Ans. – (D) बूंदी
Exp. – जयपुर और झुंझुनू हरियाणा को स्पर्श करते हैं भीलवाड़ा झालावाड़ को स्पर्श करता है।

Q.37 किस जिले की सीमा पाली जिले की सीमा से नहीं लगती है (जेल प्रहरी परीक्षा 2018)

  • (A) भीलवाड़ा
  • (B) बाड़मेर
  • (C) उदयपुर
  • (D) राजसमंद

Ans. – (A) भीलवाड़ा
Exp. – पाली जिला 8 जिलों के साथ (अजमेर बाड़मेर जालौर जोधपुर नागौर राजसमंद सिरोही उदयपुर) सीमा बनाता है।

Q.38 राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक एवं  सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से मिलती है वह है?(E.O 2007)(Head Master 2018)

  • (A) करौली
  • (B) धौलपुर
  • (C) भरतपुर
  • (D) सवाई माधोपुर

Ans. – (B) धौलपुर
Exp. – क्योंकि धौलपुर  उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को स्पर्श करता है।

Q.39 राजस्थान के कौनसे 2 जिले हैं जिनकी सीमा समाप्त होने के बाद उन्हें दूसरे स्थान से शुरू होती है-

  • (A) अजमेर और सीकर 
  • (B) अजमेर और पाली 
  • (C) अजमेर और  चित्तौड़गढ़
  • (D) चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा

Ans. – (C) अजमेर और  चित्तौड़गढ़
Exp. – अजमेर और चित्तौड़गढ़ ऐसे जिले हैं जो भौगोलिक रूप से दो स्थानों पर स्थित है।

Q.40 राजस्थान के 2 जिले कौन से हैं जो दो बार मध्य प्रदेश से अंतर राज्य सीमा बनाते हैं?

  • (A) कोटा और झालावाड़ 
  • (B) कोटा और चित्तौड़गढ़ 
  • (C) कोटा और बाँरा 
  • (D) चित्तौड़गढ़ और झालावाड़

Ans. – (B) कोटा और चित्तौड़गढ़
Exp. – चित्तौड़गढ़ भौगोलिक रूप से दो स्थानों पर होने के कारण दो बार सीमा बनाता है तथा मध्य प्रदेश कोटा को दो स्थानों उत्तर- दक्षिण दिशा में स्पर्श करता है।

Q.41 राजस्थान का जिला जो गुजरात के बनासकांठा जिले की सीमा को स्पर्श करता है वह है (कनिष्ठ अनुदेशक मैकेनिकल 2018)

  • (A) जालौर 
  • (B) डूंगरपुर 
  • (C) बांसवाड़ा 
  • (D) बाड़मेर

Ans. – (A) जालौर 

Q.42 राजस्थान राज्य का कौन सा जिला हरियाणा राज्य के हिसार जिले की सीमा पर स्थित है (कनिष्ठ अनुदेशक मैकेनिकल 2018)

  • (A) हनुमानगढ़ 
  • (B) चूरू 
  • (C) झुंझुनू 
  • (D) सीकर

Ans. – (A) हनुमानगढ़ 

Q.43 पाकिस्तान के कितने जिले जैसलमेर के साथ सीमा का निर्धारण करते हैं-

  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 9

Ans. – (C) 6
Exp. – पाकिस्तान के 9 जिले राजस्थान के साथ सीमा का निर्धारण करते हैं जिसमें पाकिस्तान के  कुल 6 जिले जैसलमेर के साथ सीमा  बनाते हैं( बहावलपुर, रहीमयारखां,घोटकी, सुक्कर,खैरपुर, संघर)
→ बाड़मेर के साथ कुल 3 जिले – संघर,उमरकोट,थारपारकर
→ श्रीगंगानगर के साथ 1 जिला- बहावलनगर
→ बीकानेर के साथ 2  जिले – बहावलनगर,बहावलपुर


Q.44 इनमें से कौन सा पाकिस्तान का एक जिला राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित नहीं है? (उद्योग प्रसार अधिकारी 2018)

  • (A) बहावलपुर 
  • (B) खैरपुर 
  • (C) मीरपुर 
  • (D) लायलपुर

Ans. – (D) लायलपुर
Exp. – पाकिस्तान के 9 जिले (बहावलनगर, बहावलपुर, रहीमयारखां,घोटकी, सुक्कर,खैरपुर, संघर, उमरकोट,थारपारकर) राजस्थान के साथ सीमा का निर्धारण करते हैं।


Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment