Q.24 राजस्थान के कौन से जिला मुख्यालयों का अक्षांश समान है?
- (A) पाली-सवाई माधोपुर
- (B) पाली-बाड़मेर
- (C) पाली-भीलवाड़ा
- (D) उदयपुर- सिरोही
Q.25 राजस्थान राज्य की कुल क्षेत्रफल तथा कुल जनसंख्या को कौन सा जिला लगभग एक समान प्रतिशत अंश में रखता है- (patwar 2008)
- (A) बांसवाड़ा
- (B) चूरू
- (C) सीकर
- (D) सिरोही
Q.26 बाड़मेर जिले की सीमा किस से नहीं मिलती है (BSTC 2008)
- (A) सिरोही
- (B) जैसलमेर
- (C) जालौर
- (D) जोधपुर
Q.27 राजस्थान के संलग्न जिले हैं (RAS 2007) (Patwar (shift-I)- 2021)
- (A) सिरोही बाड़मेर जैसलमेर
- (B) झालावाड़ बूंदी टोंक
- (C) सिरोही पाली नागौर
- (D) चूरू झुंझुनू जयपुर
Q.28 निम्न में से किस जिले की सीमा गुजरात से स्पर्श नहीं करती है?(द्वितीय श्रेणी अध्यापक 2017)
- (A) प्रतापगढ़
- (B) जालौर
- (C) बाड़मेर
- (D) डूंगरपुर
Q.29 निम्नलिखित में से राजस्थान के किन जिलों की सीमा रेखा गुजरात से मिलती है (कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक 2019)
1.सिरोही 2.डूंगरपुर 3.प्रतापगढ़ 4.बांसवाड़ा
- (A) 1,2,3,4
- (B) 1,2,3
- (C) 1,2,4
- (D) 1,4
Q.30 राजस्थान के किस जिले से अधिकतम जिलों की सीमाएं स्पर्श करती है वह है (I Grade Teacher 2016)
- (A) पाली
- (B) अजमेर
- (C) भीलवाड़ा
- (D) नागौर
Q.31 राजस्थान के कितने जिले न तो अंतर्राष्ट्रीय और न ही अन्तर्राज्यीय सीमा बनाते हैं?
- (A) 6
- (B) 7
- (C) 8
- (D) 9
Q.32 राजस्थान के उन जिलों के नाम बताइए जिन की सीमा भारत के किसी भी राज्य व अन्य देश से नहीं लगती है (वनरक्षक परीक्षा 2013)(Librarian 2016)
- (A) जयपुर भरतपुर जैसलमेर दौसा नागौर टोंक बांसवाड़ा राजसमंद व अजमेर
- (B) जोधपुर पाली दोसा नागौर टोंक बूंदी राजसमंद व अजमेर
- (C) उदयपुर जोधपुर पाली श्रीगंगानगर नागौर टोंक बूंदी बीकानेर व अजमेर
- (D) सीकर झुंझुनू पाली दौसा डूंगरपुर टोंक बूंदी राजसमंद व अजमेर
Q.33 निम्न में से किस जिले की सीमा रेखा किसी अन्य राज्य की सीमा रेखा को नहीं छूती है(IInd Grade spc. Edu.2017)
- (A) डूंगरपुर
- (B) भीलवाड़ा
- (C) झुंझुनू
- (D) बूंदी
Q.34 राजस्थान का जिला जो राज्य के अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमा साझा करता है ( REET L-1 2021)
- (A) भीलवाड़ा
- (B) अजमेर
- (C) बाड़मेर
- (D) नागौर
Q.35 राजस्थान की निम्नलिखित जिलों में से कौन सा राजस्थान के ही अपेक्षाकृत अन्य अधिकतम जिलों के साथ अपनी सीमाएं रखता है (Ist Grade Sans.2020)
- (A) बीकानेर
- (B) दोसा
- (C) अजमेर
- (D) चित्तौड़गढ़
Q.36 निम्न में से किस जिले की सीमा रेखा किसी अन्य राज्य की सीमा रेखा नहीं छूती है-
- (A) जयपुर
- (B) भीलवाड़ा
- (C) झुंझुनू
- (D) बूंदी
Q.37 किस जिले की सीमा पाली जिले की सीमा से नहीं लगती है (जेल प्रहरी परीक्षा 2018)
- (A) भीलवाड़ा
- (B) बाड़मेर
- (C) उदयपुर
- (D) राजसमंद
Q.38 राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक एवं सामाजिक वातावरण/पर्यावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश से मिलती है वह है?(E.O 2007)(Head Master 2018)
- (A) करौली
- (B) धौलपुर
- (C) भरतपुर
- (D) सवाई माधोपुर
Q.39 राजस्थान के कौनसे 2 जिले हैं जिनकी सीमा समाप्त होने के बाद उन्हें दूसरे स्थान से शुरू होती है-
- (A) अजमेर और सीकर
- (B) अजमेर और पाली
- (C) अजमेर और चित्तौड़गढ़
- (D) चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा
Q.40 राजस्थान के 2 जिले कौन से हैं जो दो बार मध्य प्रदेश से अंतर राज्य सीमा बनाते हैं?
- (A) कोटा और झालावाड़
- (B) कोटा और चित्तौड़गढ़
- (C) कोटा और बाँरा
- (D) चित्तौड़गढ़ और झालावाड़
Q.41 राजस्थान का जिला जो गुजरात के बनासकांठा जिले की सीमा को स्पर्श करता है वह है (कनिष्ठ अनुदेशक मैकेनिकल 2018)
- (A) जालौर
- (B) डूंगरपुर
- (C) बांसवाड़ा
- (D) बाड़मेर
Q.42 राजस्थान राज्य का कौन सा जिला हरियाणा राज्य के हिसार जिले की सीमा पर स्थित है (कनिष्ठ अनुदेशक मैकेनिकल 2018)
- (A) हनुमानगढ़
- (B) चूरू
- (C) झुंझुनू
- (D) सीकर
Q.43 पाकिस्तान के कितने जिले जैसलमेर के साथ सीमा का निर्धारण करते हैं-
- (A) 4
- (B) 5
- (C) 6
- (D) 9
Q.44 इनमें से कौन सा पाकिस्तान का एक जिला राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित नहीं है? (उद्योग प्रसार अधिकारी 2018)
- (A) बहावलपुर
- (B) खैरपुर
- (C) मीरपुर
- (D) लायलपुर