राजस्थान की सामान्य स्थिति एवं विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य और MCQs
Q.1 राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य कब बना?
- (A) 1950
- (B) 1947
- (C) 2000
- (D) 1987
Q.2 राजस्थान की उत्तरी बिंदु को दक्षिणी बिंदु से मिलाने वाली रेखा तथा पूर्वी बिंदु से पश्चिमी बिंदु को मिलाने वाली रेखा एक दूसरे को किस जिले में काटती है?
- (A) सीकर
- (B) अजमेर
- (C) नागौर
- (D) पाली
Q.3 कर्क रेखा से राजस्थान का सर्वाधिक नजदीक स्थित शहर है?
- (A) डूंगरपुर
- (B) बांसवाडा
- (C) प्रतापगढ़
- (D) उदयपुर
Q.4 राजस्थान का बांसवाड़ा जिला कौनसे कटिबंध में स्थित है?
- (A) उष्ण कटिबंध
- (B) उपोष्ण कटिबंध
- (C) दोनों में
- (D) इनमें से कोई नही
Q.5 इसमें से कौन सी तहसील राजस्थान के दक्षिणतम भाग में स्थित है JEN (यांत्रिकी/ विद्युत) डिग्री 2020
- (A) कुशलगढ़
- (B) घाटोल
- (C) बागीदौरा
- (D) घंटी
Q.6 राजस्थान के निम्न जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही कर्म से व्यवस्थित करें (RAS 2016)
1.बूंदी 2.अजमेर 3.उदयपुर 4.नागौर
- (A) 1,3,2,4
- (B) 1,2,4,3
- (C) 2,1,3,4
- (D) 1,2,3,4
Q.7 निम्न जिलों को पूर्व से पश्चिम दिशा अनुसार व्यवस्थित कीजिए (प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा 2021)
1. करौली 2.अजमेर 3.जोधपुर 4.सवाई माधोपुर
- (A) 2,1,4,3
- (B) 1,4,2,3
- (C) 3,1,2,4
- (D) 1,2,3,4
Q.8 राजस्थान के नक्शे पर निम्नलिखित में से कौन सा सुदूर दक्षिण में स्थित है (कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) 2019)
- (A)मेड़ता सिटी
- (B) सोजत
- (C) मारवाड़ जंक्शन
- (D)राजसमंद
Q.9 राजस्थान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है (प्रधानाध्यापक परीक्षा 2018)
- (A) उत्तर दक्षिण की अपेक्षा पूर्व पश्चिम विस्तार अधिक है
- (B) उत्तर दक्षिण की अपेक्षा पूर्व पश्चिम विस्तार कम है
- (C) इसकी कुल स्थल सीमा 6000 किमी से कम है
- (D) इसका अक्षांशीय विस्तार 7 डिग्री से अधिक है
Q.10 उत्तर-दक्षिण विस्तार किस जिले का है वह है- (RAS pre Ex. 2010)
- (A) झालावाड़
- (B) भीलवाड़ा
- (C) चित्तौड़गढ़
- (D) झुंझुनू
Q.11 इनमें से राजस्थान के किस जिले की सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती है? (Raj police Ex-2007)(कनिष्ठ अनुदेशक COPA 2019)
- (A) बाड़मेर
- (B) बीकानेर
- (C) गंगानगर
- (D) हनुमानगढ़
Q.12 निम्न में से राजस्थान में कौन सा शहर पाकिस्तान की सीमा के निकट है (RAS 2003)
- (A) बीकानेर
- (B) जैसलमेर
- (C) गंगानगर
- (D) हनुमानगढ़
Q.13 निम्न में से कौन सा जिला मुख्यालय राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर भौगोलिक रूप से सबसे दूर स्थित है (जेल प्रहरी परीक्षा 2018)
- (A) गंगानगर
- (B) बीकानेर
- (C) जैसलमेर
- (D) बाड़मेर
Q.14 राजस्थान राज्य की निम्नलिखित में से कौन से जिले की सीमा रेखा गुजरात राज्य के साथ सबसे कम लगती है (patwar 2008)
- (A) बांसवाड़ा
- (B) सिरोही
- (C) बाड़मेर
- (D) प्रतापगढ़
Q.15 राजस्थान का कौनसा जिला दूसरे राज्य के सात न्यूनतम सीमा बनाता है?
- (A) भरतपुर
- (B) धौलपुर
- (C) सिरोही
- (D) बाड़मेर
Q.16 मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान का कौनसा जिला न्यूनतम सीमा बनाता है?
- (A) बाँरा
- (B) चित्तौड़गढ़
- (C) भीलवाड़ा
- (D) प्रतापगढ़
Q.17 निम्न में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है (स्कूल व्याख्याता 2020)
- (A) जैसलमेर
- (B) बीकानेर
- (C) बाड़मेर
- (D) गंगानगर
Q.18 निम्नलिखित में से किस जिले में अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा दोनों है (House keeper 2022)
- (A) हनुमानगढ़
- (B) बाड़मेर
- (C) जालौर
- (D) बीकानेर
Q.19 राजस्थान हरियाणा के साथ कितनी अन्तर्राज्यीय सीमा बनाता है?
- (A) 1070 km
- (B) 1262 km
- (C) 1568 km
- (D) 1600 km
Q.20 हरियाणा निम्न में से राजस्थान के किस जिले से सीमा नहीं बनाता है
- (A) हनुमानगढ़
- (B) भरतपुर
- (C) जयपुर
- (D) दौसा
Q.21 गुजरात राजस्थान के कितने जिलों के साथ सीमा बनाता है?
- (A) 5
- (B) 6
- (C) 7
- (D) 8
Q.22 2 राज्यों के साथ सीमा बनाने वाला जिला नहीं है?
- (A) हनुमानगढ़
- (B) भरतपुर
- (C) बांसवाड़ा
- (D) डूंगरपुर
Q.23 मध्य प्रदेश का कौन सा जिला तीनों ओर से राजस्थान से घिरा हुआ है?
- (A) मंदसौर
- (B) नीमच
- (C) राजगढ़
- (D) गुना