Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rajasthan ka samanya parichay (राजस्थान का सामान्य परिचय) | राजस्थान की  स्थिति एवं विस्तार – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Mcq/quiz)

राजस्थान की सामान्य स्थिति एवं विस्तार से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य और MCQs

Q.1 राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य कब बना?

  • (A) 1950
  • (B) 1947
  • (C) 2000
  • (D) 1987

Ans. – (C) 2000
EXP. – 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ का गठन होने के  बाद राजस्थान सबसे बड़े राज्य बना
जनसँख्या  की दृष्टि से राजस्थान देश का 7 वां सबसे बड़ा राज्य है।

Q.2 राजस्थान की उत्तरी बिंदु को दक्षिणी बिंदु से मिलाने वाली रेखा तथा पूर्वी बिंदु से पश्चिमी बिंदु को मिलाने वाली रेखा एक दूसरे को किस जिले में काटती है?

  • (A) सीकर
  • (B) अजमेर
  • (C) नागौर
  • (D) पाली 

Ans. – (C) नागौर
EXP. – वर्तमान में सेटेलाइट से गगराना गांव (नागौर) मध्य गांव घोषित किया गया है लेकिन राजस्थान लोक सेवा
आयोग अभी भी  लापोलाई (नागौर) को ही मानती है।

 Q.3 कर्क रेखा से राजस्थान का सर्वाधिक नजदीक स्थित शहर है?

  • (A) डूंगरपुर 
  • (B) बांसवाडा
  • (C) प्रतापगढ़
  • (D) उदयपुर 

Ans. – (B) बांसवाडा
EXP. – कर्क रेखा बांसवाड़ा जिले की लगभग मध्य (कुशलगढ़ तहसील) में से गुजरती है तथा डूंगरपुर जिले के
दक्षिणी भाग गलियाकोट  से गुजरती है कर्क रेखा की सर्वाधिक लंबाई (26km) बांसवाड़ा में है तो सबसे कम लंबाई डूंगरपुर जिले में है।

Q.4 राजस्थान का बांसवाड़ा जिला कौनसे कटिबंध में स्थित है?

  • (A) उष्ण कटिबंध
  • (B) उपोष्ण कटिबंध 
  • (C) दोनों में  
  • (D) इनमें से कोई नही

Ans. – (C) दोनों में
EXP. -कर्क रेखा  बांसवाड़ा जिले को लगभग  दो समान  भागों में बांटती है जिसका दक्षिण भाग उष्ण  कटिबंध में आता है तथा उत्तर  भाग उपोष्ण कटिबंध में आता है इसलिए जलवायु की दृष्टि से राजस्थान का अधिकांश भाग उपोष्ण कटिबंध या शीतोष्ण कटिबंध में स्थित है राजस्थान में सूर्य की सर्वाधिक सीधी किरणे  बांसवाड़ा पर पड़ती है क्योंकि यह कर्क रेखा पर स्थित है जबकि सर्वाधिक तिरछी किरणे  गंगानगर में पढ़ती है। 

Q.5 इसमें से कौन सी तहसील राजस्थान के दक्षिणतम भाग में स्थित है  JEN (यांत्रिकी/ विद्युत) डिग्री 2020

  • (A) कुशलगढ़
  • (B) घाटोल
  • (C) बागीदौरा
  • (D) घंटी

Ans. – (A) कुशलगढ़

Q.6 राजस्थान के निम्न  जिलों को पूर्व से पश्चिम की ओर सही कर्म से व्यवस्थित करें (RAS 2016)
1.बूंदी  2.अजमेर  3.उदयपुर  4.नागौर

  • (A) 1,3,2,4 
  • (B) 1,2,4,3
  • (C) 2,1,3,4
  • (D) 1,2,3,4

Ans. – (B) 1,2,4,3

Q.7 निम्न जिलों को पूर्व से पश्चिम दिशा अनुसार व्यवस्थित कीजिए (प्रवक्ता तकनीकी शिक्षा 2021)
1. करौली  2.अजमेर  3.जोधपुर  4.सवाई माधोपुर

  • (A) 2,1,4,3
  • (B) 1,4,2,3
  • (C) 3,1,2,4
  • (D) 1,2,3,4

Ans. – (B) 1,4,2,3

Q.8 राजस्थान के नक्शे पर निम्नलिखित में से कौन सा सुदूर दक्षिण में स्थित है (कनिष्ठ अनुदेशक (वेल्डर) 2019)

  • (A)मेड़ता सिटी
  • (B) सोजत
  • (C) मारवाड़ जंक्शन
  • (D)राजसमंद

Ans. – (D)राजसमंद
Exp – राजस्थान में मेड़ता सिटी( नागौर) सोजत (पाली) और मारवाड़ जंक्शन (पाली) में स्थित है।

Q.9 राजस्थान के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा एक सही नहीं है (प्रधानाध्यापक परीक्षा 2018)

  • (A) उत्तर दक्षिण की अपेक्षा पूर्व पश्चिम विस्तार अधिक है 
  • (B) उत्तर दक्षिण की अपेक्षा पूर्व पश्चिम विस्तार कम है 
  • (C) इसकी कुल स्थल सीमा 6000 किमी से कम है 
  • (D) इसका अक्षांशीय विस्तार 7 डिग्री से अधिक है

Ans. – (B) उत्तर दक्षिण की अपेक्षा पूर्व पश्चिम विस्तार कम है। 
Exp – राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई 826 किलोमीटर और पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई 869 किमी है अतः राजस्थान में लंबाई-चौड़ाई में 40 किमी का अंतर है राजस्थान के उत्तर पश्चिम से दक्षिण-पूर्व तक के विकर्ण की लंबाई 850 किलोमीटर है, जबकि राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व तक के विकर्ण की लंबाई 784 किमी है।

Q.10 उत्तर-दक्षिण विस्तार किस जिले का है वह है- (RAS pre Ex. 2010)

  • (A) झालावाड़
  • (B) भीलवाड़ा
  • (C) चित्तौड़गढ़
  • (D) झुंझुनू

Ans. – (C) चित्तौड़गढ़
Exp. – चित्तौड़गढ़ उत्तर दक्षिण दिशा में स्थित है।

Q.11 इनमें से राजस्थान के किस जिले की सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती है? (Raj police Ex-2007)(कनिष्ठ अनुदेशक COPA 2019)

  • (A) बाड़मेर
  • (B) बीकानेर
  • (C) गंगानगर
  • (D) हनुमानगढ़

Ans. – (D) हनुमानगढ़

Q.12 निम्न में से राजस्थान में कौन सा शहर पाकिस्तान की सीमा के निकट है (RAS 2003)

  • (A) बीकानेर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) गंगानगर
  • (D) हनुमानगढ़

Ans. – (C) गंगानगर

Q.13 निम्न में से कौन सा जिला मुख्यालय राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर भौगोलिक रूप से सबसे दूर स्थित है (जेल प्रहरी परीक्षा 2018)

  • (A) गंगानगर
  • (B) बीकानेर
  • (C) जैसलमेर
  • (D) बाड़मेर

Ans. – (B) बीकानेर
Exp – अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर सर्वाधिक दूर जिला मुख्यालय – बीकानेर
अंतरराष्ट्रीय रेखा से सर्वाधिक दूरी जिला मुख्यालय- धौलपुर

Q.14 राजस्थान राज्य की निम्नलिखित में से कौन से जिले की सीमा रेखा गुजरात राज्य के साथ सबसे कम लगती है (patwar 2008) 

  • (A) बांसवाड़ा
  • (B) सिरोही
  • (C) बाड़मेर
  • (D) प्रतापगढ़

Ans. – (C) बाड़मेर
Exp – गुजरात की न्यूनतम सीमा(14km) बाड़मेर के साथ तथा अधिकतम सीमा उदयपुर के साथ लगती है।

Q.15 राजस्थान का कौनसा जिला दूसरे राज्य के सात न्यूनतम सीमा बनाता है?

  • (A) भरतपुर
  • (B) धौलपुर
  • (C) सिरोही
  • (D) बाड़मेर

Ans. – (D) बाड़मेर
Exp – दूसरे राज्य के साथ सर्वाधिक सीमा झालावाड़ जिले की(520km) वह न्यूनतम सीमा बाड़मेर जिले की(14km) लगती है।

Q.16 मध्य प्रदेश के साथ राजस्थान का कौनसा जिला न्यूनतम सीमा बनाता है?

  • (A) बाँरा 
  • (B) चित्तौड़गढ़
  • (C) भीलवाड़ा
  • (D) प्रतापगढ़

Ans. – (C) भीलवाड़ा
Exp – मध्य प्रदेश की सर्वाधिक सीमा झालावाड़ (520km) तथा न्यूनतम भीलवाड़ा (16km) से लगती है

Q.17 निम्न में से राजस्थान के किस जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे छोटी है (स्कूल व्याख्याता 2020)

  • (A) जैसलमेर
  • (B) बीकानेर
  • (C) बाड़मेर
  • (D) गंगानगर

Ans. – (B) बीकानेर
Exp – राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा जैसलमेर के साथ- 464(सर्वाधिक)
बाड़मेर के साथ– 228 किलोमीटर
गंगानगर के साथ- 210 किलोमीटर
बीकानेर के साथ -168 किलोमीटर (सबसे कम)

Q.18 निम्नलिखित में से किस जिले में अंतरराष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमा दोनों है (House keeper 2022)

  • (A) हनुमानगढ़ 
  • (B) बाड़मेर  
  • (C) जालौर 
  • (D) बीकानेर

Ans. – (B) बाड़मेर 
Exp -राजस्थान के 2 जिले अंतर्राष्ट्रीय और अन्तर्राज्यीय दोनों सीमाएं बनाते हैं। श्रीगंगानगर पाकिस्तान और पंजाब से सीमा बनाता है तथा बाड़मेर गुजरात और पाकिस्तान से सीमा बनाता है।

Q.19 राजस्थान हरियाणा के साथ कितनी अन्तर्राज्यीय सीमा बनाता है?

  • (A) 1070 km
  • (B) 1262 km
  • (C) 1568 km
  • (D) 1600 km

Ans. – (B) 1262 km
Exp –
→ राजस्थान पंजाब के साथ सीमा बनाता है- 89 km(न्यूनतम)
→ उत्तर प्रदेश के साथ सीमा बनाता है- 877 km
→ गुजरात के साथ सीमा बनाता है- 1022 km
→ हरियाणा के साथ सीमा बनाता है- 1262 km
→ मध्यप्रदेश के साथ सीमा बनाता है- 1600 km (अधिकतम)

Q.20 हरियाणा निम्न में से राजस्थान के किस जिले से सीमा नहीं बनाता है

  • (A) हनुमानगढ़
  • (B) भरतपुर
  • (C) जयपुर
  • (D) दौसा

Ans. – (D) दौसा
Exp. – हरियाणा सर्वाधिक सीमा हनुमानगढ़ के साथ तथा न्यूनतम सीमा जयपुर के साथ बनाता है इसके अलावा चुरू झुंझुनू अलवर भरतपुर के साथ सीमा  बनाता है।

Q.21 गुजरात राजस्थान के कितने जिलों के साथ सीमा बनाता है?

  • (A) 5 
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8

Ans. – (B) 6
Exp. –
→ पंजाब 2 जिलों के साथ (गंगानगर और हनुमानगढ़) सीमा बनाता है।
→ हरियाणा 7 जिलो के साथ (हनुमानगढ़ चूरु झुंझुनू जयपुर अलवर भरतपुर) 
→ उत्तर प्रदेश 2 जिलो के साथ (भरतपुर धौलपुर)
→ मध्य प्रदेश 10 जिलो के साथ (धौलपुर करौली सवाईमाधोपुर बाँरा कोटा भीलवाड़ा झालावाड़ चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ बांसवाड़ा)
→ गुजरात 6 जिलो के साथ (बांसवाड़ा डूंगरपुर उदयपुर सिरोही जालौर बाड़मेर) सीमा बनाता है।

Q.22 2 राज्यों के साथ  सीमा बनाने वाला जिला नहीं है?

  • (A) हनुमानगढ़
  • (B) भरतपुर
  • (C) बांसवाड़ा
  • (D) डूंगरपुर

Ans. – (D) डूंगरपुर
Exp. –
 → हनुमानगढ़ पंजाब और हरियाणा के साथ सीमा बनाता है। 
 → भरतपुर हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ सीमा बनाता है। 
 → धौलपुर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के साथ सीमा बनाता है। 
 → बांसवाड़ा गुजरात और मध्यप्रदेश के साथ सीमा बनाता है। 

Q.23 मध्य प्रदेश का कौन सा जिला तीनों ओर से राजस्थान से घिरा हुआ है?

  • (A) मंदसौर
  • (B) नीमच
  • (C) राजगढ़
  • (D) गुना

Ans. – (B) नीमच
Exp. – बाँरा जिले को छूने वाला मध्य प्रदेश का जिला गुना है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment