Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rajasthan ka samanya parichay (राजस्थान का सामान्य परिचय) | राजस्थान की  स्थिति एवं विस्तार – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Mcq/quiz)

राजस्थान के नवीनतम जिले

राजस्थान के एकीकरण के समय (1 नवंबर 1956) को 26 जिले थे जो 2008 तक बढ़कर 33 हो गई जो इस प्रकार है –

क्रमजिलानिर्माण की तिथि
27 वाँ जिला
(PTET2009)
 धौलपुर – भरतपुर से अलग होकर (जेल प्रहरी 2018)
15 अप्रैल 1982 (RVUNL 2021)
28 वाँ जिला बाँरा – कोटा से अलग होकर10 अप्रैल 1991 (RVUNL 2021)
29 वाँ जिला दौसा – जयपुर से अलग होकर10 अप्रैल 1991 (जेल प्रहरी 2017)
30 वाँ जिला राजसमन्द – उदयपुर से अलग होकर10 अप्रैल 1991
31 वाँ  जिला हनुमानगढ़ –  श्री गंगानगर से अलग होकर12 जुलाई 1994 [Patwar 2021(shift-1)]
32 वाँ  जिलाकरौली – सवाई माधोपुर से अलग होकर19 जुलाई 1997 [Patwar 2021(shift-II)]
33 वाँ  जिलाप्रतापगढ़ – बांसवाड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ से अलग होकर
(Raj Police 2014)
26 जनवरी  2008 (Raj Police 2020)
(कार्यभार आरंभ 1 अप्रैल 2008 से )

 Q.1 27 वें  जिले के रूप में गठित धोलपुर का क्षेत्र पूर्व में किस जिले/जिलो का भाग था (जेल प्रहरी 2018)

  • (A) भरतपुर सवाई माधोपुर 
  • (B) भरतपुर दौसा
  • (C) भरतपुर केवल 
  • (D) भरतपुर करौली

Ans. – (C) भरतपुर केवल 

 Q.2 राजस्थान के नवगठित 33 वें  जिले प्रतापगढ़ का गठन किन किन जिलों के क्षेत्रों को मिलाकर किया गया था  (राज पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2014)( जेल प्रहरी परीक्षा 2018)

  • (A) डूंगरपुर चित्तौड़गढ़ उदयपुर बांसवाड़ा 
  • (B) बांसवाड़ा उदयपुर चित्तौड़गढ़
  • (C) चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर बांसवाड़ा 
  • (D) उदयपुर चित्तौड़गढ़ डूंगरपुर

Ans. – (B) बांसवाड़ा उदयपुर चित्तौड़गढ़
Exp. – प्रतापगढ़ जिले में 3 जिलों की कुल 5 तहसीलें सम्मिलित की गई थी जो इस प्रकार है-
चित्तौड़गढ़ जिला- प्रतापगढ़, अरनोद व छोटी सादड़ी तहसीलें
 उदयपुर जिला -दरियाबाद तहसील
 बांसवाड़ा जिला -पीपलखूंट तहसील  

Q.3 प्रतापगढ़ जिला किस कमेटी की सिफारिशों पर बनाया गया था?

  • (A) सत्यनारायण राव समिति 
  • (B) परमेश चंद कमेटी 
  • (C) शंकरराव देव समिति
  • (D) सादिक अली समिति

Ans. – (B) परमेश चंद कमेटी 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment