Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान करंट अफेयर्स मार्च-2024 के टॉप 60 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs)

Q.41 24 मार्च 2024 को विभीषण का मेला शुरू हुआ है –

  1. मंडोर
  2. कैथून 
  3. सांचौर
  4. सोजत

Ans. 2. कैथून 
Exp. – विश्व का एकमात्र विभीषण का मेला प्रतिवर्ष कोटा जिले के कैथून कस्बे में भरा जाता है।

Q.42 2-4 मार्च 2024 को प्रिंटर्स क्लब द्वारा ‘नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो’ का आयोजन किया गया –

  1. जयपुर 
  2. जोधपुर 
  3. कोटा 
  4. अजमेर

Ans. 1. जयपुर 
Exp. – उत्तर भारत के इस पहले नेशनल प्रिंटिंग एक्सपो में देश-विदेश की नामी कंपनियों द्वारा प्रिंटिंग मशीन, उपकरण और नई तकनीक का प्रदर्शन किया गया। जयपुर में अगला प्रिंटिंग एक्सपो मार्च 2026 में आयोजित किया जाएगा।

Q.43 कौन सा विश्वविद्यालय अपने यहां संविधान पार्क की स्थापना करने वाला प्रदेश का पहला तकनीकी विश्वविद्यालय बन गया है –

  1. बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय
  2. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा
  3. राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा
  4. आईआईटी, जोधपुर

Ans. 3. राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी, कोटा
Exp. – मार्च 2024 में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी कोटा में 75 फिट ऊंचे संविधान स्तंभ का लोकार्पण किया गया।

Q.44 मार्च 2024 में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ‘मुख्यमंत्री बालिका सम्बल योजना’ की राशि 10 हजार से बढ़ाकर कितना रुपये करने की वित्तीय स्वीकृति जारी की है –

  • 20 हजार 
  • 30 हजार 
  • 40 हजार 
  • 50 हजार  

Ans. 30 हजार 
Exp. – इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आशा सहयोगनियों के मानदेय में भी 10 फीसदी बढ़ोतरी की मंजूरी दी गई है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2024 से लागु होगी। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अवधि 21 वर्ष किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है। 

Q.45 535 बीघा क्षेत्र में किशनगढ़ डंपिंग यार्ड विकसित किया जाएगा – 

  1. राजसमंद 
  2. जयपुर 
  3. अजमेर 
  4. कोटा 

Ans. 3. अजमेर 
Exp. – कश्मीर वादियों का दृश्य प्रदान करने वाले अजमेर जिले के किशनगढ़ के 535 बीघा क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा नया डंपिंग यार्ड विकसित किया जा रहा है।

Q.46 यूरोपीय देशों मोंटेनीग्रो के बुढ़वा में आयोजित यूथ वर्ल्ड कप बॉक्सिंग कप में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता –

  1. पार्वती तंवर
  2. पार्थवी ग्रेवाल
  3. मनीष चौधरी
  4. राकेश ढाका

Ans. 2. पार्थवी ग्रेवाल
Exp. – पार्थवी ग्रेवाल राजस्थान के जयपुर की रहने वाली है।

Q.47 22-25 फरवरी 2024 को आयोजित झारखंड के रांची में आयोजित 7 वी फाउंडेशन नेशनल चैंपियनशिप वशु प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाली कविता का संबंध है –

  1. सीकर 
  2. झुंझुनू 
  3. जयपुर 
  4. भरतपुर

Ans. 4. भरतपुर
Exp. – कविता भरतपुर जिले के वैर की रहने वाली है।

Q.48 विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा (369 फीट) कहां स्थापित की गई है –

  1. नाथद्वारा 
  2. मंडोर 
  3. सांचौर 
  4. चंदेरिया

Ans. 1. नाथद्वारा 
Exp. – नाथद्वारा के गणेश टेकरी के 51 बीघा एरिया में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा की स्थापना की गई है।

Q.49 मार्च 2024 में दिल्ली के आईजी स्टेडियम में हुए ‘सीनियर नेशनल रैंकिंग जूडो चैंपियनशिप’ में राजस्थान के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता –

  1. पूजा अग्रवाल 
  2. मोनिका चौधरी 
  3. स्वाति सिंह
  4. मीनाक्षी कंवर

Ans. 2. मोनिका चौधरी 
Exp. – इस चैंपियनशिप में मोनिका चौधरी ने 48 किलोग्राम कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता, जबकि श्रुति उनियाल ने रजत पदक और आराध्या चोपड़ा ने कांस्य पदक जीता।

Q.50 मिश्रौली गांव की 6 करोड़ वर्ष पुरानी बेसाल्ट की चट्टानों को जियो साइट के रूप में विकसित किया जाएगा, यह किस जिले में स्थित है –

  1. पाली 
  2. बांसवाड़ा 
  3. बाड़मेर 
  4. झालावाड़

Ans. 4. झालावाड़
Exp. – झालावाड़ की भवानी मंडी में स्थित मिश्रौली गांव के आसपास के क्षेत्र में 650 करोड़ साल पुरानी बेसाल्ट की चट्टानों को हाल ही में इंटेक की 150 भू-विरासत सूची में शामिल किया गया है, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही शोधकर्ताओं को शोध के लिए प्रचुर मात्रा में सामग्री मिलेगी।

Q.51 15 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 12 ऐतिहासिक धरोहरों को पैनोरमा स्मारक बनाने की घोषणा की है, इनमें से श्रीखेमा बाबा पैनोरमा स्थित है –

  1. अलवर 
  2. टोंक 
  3. बाड़मेर 
  4. बीकानेर

Ans. 3. बाड़मेर 
Exp. – इसके अलावा गोकुल जाट पैनोरमा भरतपुर में, राव चंद्रसेन पैनोरमा जोधपुर में, श्री भामाशाह पैनोरमा चित्तौड़गढ़ में, श्री भक्त शिरोमणि कर्मा बाई पैनोरमा डीडवाना-कुचामन में और श्री मुनि विद्याधर सागर जी महाराज पैनोरमा अजमेर में विकसित की जाएगी। इन सभी का निर्माण राजस्थान धरोहर प्राधिकरण द्वारा करवाया जाएगा।

Q.52 12 मार्च 2024 को जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश की तीनों सेनाओं के मध्य कौन सा युद्ध अभ्यास किया गया –

  1. भारत शक्ति 
  2. वरुण 
  3. गरुड़
  4. धर्म गार्जियन

Ans. 1. भारत शक्ति 
Exp. – ‘भारत शक्ति’ देश की तीनों सेनाओं, थल सेना और वायु सेना का एकीकृत युद्ध अभ्यास है। इस युद्ध अभ्यास में प्रधानमंत्री मोदी सहित देश की सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे।

Q.53 राजस्थान के किसी स्थान पर देश का पहला एग्रो इको टूरिज्म व इंटरनेशनल फ्लावर रिसर्च सेंटर बनने जा रहा है –

  1. सोजत
  2. झालरापाटन
  3. गोगुंदा
  4. माउंट आबू

Ans. 4. माउंट आबू
Exp. – यह रिसर्च सेंटर सिरोही के माउंट आबू के सनसेट पॉइंट के पास 12 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 10 करोड रुपए का बजट भी जारी कर दिया है।

Q.54 मेयर सौम्या गुर्जर द्वारा जयपुर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है –

  1. विकास शर्मा
  2. अंकित खंडेलवाल
  3. मयंक सोलंकी
  4. इनमें से कोई नहीं

Ans. 2. अंकित खंडेलवाल
Exp. – नगर निगम जयपुर ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने देश के विख्यात एंकर और वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अंकित खंडेलवाल को जयपुर में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

Q.55 ‘पीएम श्री योजना’ के दूसरे चरण में राजस्थान के कितने सरकारी विद्यालयों का चयन हुआ है – 

  • 178
  • 230 
  • 237
  • 310

Ans. 237
Exp. – ‘पीएम श्री योजना’ का शुभारंभ 5 सितम्बर 2022 को किया गया था। यह केंद्र सरकार की योजना है, जिसके तहत चयनित विद्यालयों को 1 से 2 करोड़ की लागत से स्मार्ट तरीके से विकसित किया जायेगा। इस योजना के तहत राजस्थान की 639 विद्यालयों का चयन किया जा चुका है। द्वितीय चरण में सबसे ज्यादा सीकर जिले के 14 सरकारी स्कूलों का चयन हुआ है। 

Q.56 बच्चों में होने वाली दुर्लभ रोगों के उपचार हेतु प्रदेश में ‘सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर ट्रीटमेंट ऑफ़ रेयर डिजीज’ कहां स्थापित किया जाएगा –

  1. सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर 
  2. जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर
  3. मारवाड़ हॉस्पिटल जोधपुर 
  4. मार्बल सिटी हॉस्पिटल अजमेर

Ans. 2. जेके लोन हॉस्पिटल, जयपुर

Q.57 शहरी क्षेत्र में लगाई गई विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप में लोगों की भागीदारी के मामले में राजस्थान का देश में कौन सा स्थान रहा –

  1. प्रथम 
  2. द्वितीय 
  3. तृतीय 
  4. चतुर्थ

Ans. 1. प्रथम 

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

4 thoughts on “राजस्थान करंट अफेयर्स मार्च-2024 के टॉप 60 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (MCQs)”

Leave a Comment