राजस्थान के किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में करंट अफेयर्स से संबंधित 5-7 प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान करंट अफेयर्स मार्च-2024 के टॉप 60 महत्वपूर्ण प्रश्न Mcq की फॉर्म में उपलब्ध कराये गए हैं, जिन्हें आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के उतर के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सकेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RPSC, RSMSSB, RAS, Raj Police, Pashu Paricharak, VDO, Patwar etc.) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Q.1 हाल ही में राजस्थान के कौन से वन्य जीव अभ्यारण में आदिमानव निवास के शैलचित्र मिले हैं –
- मुकुंदरा हिल्स वन्य जीव अभ्यारण
- रामगढ़ विषधारी वन्य जीव अभ्यारण
- सरिस्का वन्य जीव अभ्यारण्य
- सीता माता वन्य जीव अभ्यारण
Q.2 14 मार्च 2024 को पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा ऊंटनी का दूध किस ब्रांड से लांच किया गया
- सरस
- अमूल
- नंदिनी
- उर्मूल
Q.3 कामकाज में पारदर्शिता और समय सीमा में काम काज संपन्न करने के लिए राजस्थान के सभी विभागों में कार्य का कौन सा तरीका 1 मार्च 2024 से लागू कर दिया गया है –
- ई-फाइल माड्यूल
- ई-रजिस्टर सिस्टम
- ई-मैनेजमेंट सिस्टम
- ई-लॉगिन माड्यूल
Q.4 6 मार्च 2024 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा वर्ष 2023 के लिए राजस्थान के मोइनुद्दीन खान को ‘ राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया, मोइनुद्दीन खान किस लोक वाद्य यंत्र से संबंधित है –
- रावणहत्था
- सारंगी
- कामायचा
- इकतारा
Q.5 पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा गठित ‘मुख्यमंत्री राजस्थान आर्थिक सुधार सलाहकार परिषद’ के स्थान पर राजस्थान की भजन लाल सरकार ने गठित किया है –
- राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर इकोनामिक सजेशन
- राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसपोर्टेशन एंड इनोवेशन
- राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर इन्नोवेशन सजेशन
- राजस्थान इंस्टीट्यूट फॉर इकोनामिक इंप्रूवमेंट
Q.6 केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन में राजस्थान के कौन से जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया –
- शाहपुरा
- पाली
- डीडवाना-कुचामन
- खैरथल-तिजारा
Q.7 राजस्थान में आयुष्मान भारत कार्ड ई-केवाईसी में निम्न में से कौन सा जिला प्रथम रहा –
- नीमकाथाना
- ब्यावर
- दूदू
- जयपुर ग्रामीण
Q.8 20 मार्च 2024 को हैप्पी प्लस ने स्टेट हैप्पीनेस रिपोर्ट 2024 जारी की जिसके अनुसार देश के 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में राजस्थान का कौन सा स्थान रहा है –
- 4 वां
- 7 वां
- 9 वां
- 13 वां
Q.9 मार्च 2024 में राजस्थान सरकार ने किस जिले में ‘मुख्यमंत्री मां वाउचर योजना’ लागू की है –
- बारां
- भरतपुर
- फलोदी
- उपर्युक्त सभी
Q.10 7 मार्च 2024 को शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना’ (MADBY) में किन दुर्घटनओं को पहली बार शामिल किया गया है –
- कृषि कार्य व बिजली हादसे
- आत्महत्या
- प्रसव के दौरान मौत
- शराब के सेवन से होने वाली मौत
Q.11 राजस्थान की सबसे लंबी रेल सुरंग कहां बनी है, जिससे होकर रेल संचालन शुरू हो गया है –
- डीडवाना
- मेड़ता सिटी
- लालसोट
- डबोक
Q.12 13 मार्च 2024 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने स्कूली शिक्षा को सीधे दिव्यंगंजन बच्चों और वंचित छात्रों के घरों तक बिना इंटरनेट और बिना स्मार्टफोन पहुंचने के लिए कौन सा कार्यक्रम लॉन्च किया –
- स्कूल एट होम
- स्कूल विदाउट इंटरनेट
- स्कूल एजुकेशन फॉर डिसएबल चिल्ड्रन
- डिजिटल एजुकेशन एट होम
Q.13 16 मार्च 2024 को रामगढ़ क्रेटर को देश का कौन सा ‘जियो हेरिटेज साइट’ घोषित किया गया –
- 1 वां
- 4 वां
- 7 वां
- 10 वां
Q.14 मार्च 2024 में ‘राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है –
- भजनलाल शर्मा
- दिया कुमारी
- प्रेम सिंह बेरवा
- सुधांश पंत
Q.15 मार्च 2023 में ‘राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन’ (RCA) के नए अध्यक्ष चुने गए है –
- दलजीत सिंह
- धनंजय सिंह खिंवसर
- प्रकाश बेनीवाल
- राजेश मील
Q.16 राजस्थान के खिलाड़ी जिन्हें भारतीय पैरालंपिक समिति का अध्यक्ष मार्च 2024 में चुना गया है –
- अवनी लेखरा
- देवेंद्र झाझरिया
- रजत चौहान
- कृष्णा पूनिया
Q.17 राजस्थान में मार्च 2024 में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को खेती के लिए ड्रोन दिए जाने से संबंधित कौन सी योजना शुरू की गई –
- प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन योजना
- मुख्यमंत्री महिला किसान ड्रोन योजना
- प्रधानमंत्री ड्रोन दीदी योजना
- नमो ड्रोन दीदी योजना
Q.18 मार्च 2024 में ‘नमो ड्रोन दीदी योजना’ की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से की गई है –
- अलवर
- भरतपुर
- बूंदी
- कोटा
Q.19 राजस्थान में पहली बार मई 2024 में सोने की खदानें भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा की ई-नीलामी होगी, भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा खदानें स्थित है –
- भूकिया जगपुरा बांसवाड़ा में और कांकरिया-गारा उदयपुर में
- भूकिया जगपुरा बांसवाड़ा में और कांकरिया-गारा डूंगरपुर में
- भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा दोनों उदयपुर में
- भूकिया जगपुरा और कांकरिया-गारा दोनों बांसवाड़ा में
Q.20 वेस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (WRCP) के तहत पश्चिमी राजस्थान में पानी किस नदी से लाया जायेगा –
- लूणी
- व्यास
- माही
- यमुना
March 2024 me question number 16 answer wrong h
hamne check kiya h..sahi to h…aapne kha se pdha h..usaki photo dksaini90@gmail.com par email kare
Kya bhaiya iski pdf mil skti hai
vaise pdf ki jarurat nahi h, aap jab chahe tab website open karake pdh sakate h