Q.21 देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में ‘जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है –
- 2 वां
- 4 वां
- 7 वां
- 10 वां
Q.22 राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) ने राजस्थान में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी में सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने के लिए किस संस्थान के साथ 22 फरवरी 2024 को एमओयू किया –
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी खड़गपुर
- आईआईटी कानपुर
- राजस्थान विश्वविद्यालय
Q.23 राजस्थान का पहला नॉन ट्रांसप्लांट ऑर्गन रिट्रीवाल सेंट्रल कौन सा मेडिकल कॉलेज बना है –
- महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज जयपुर
- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर
- सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर
- झालावाड़ मेडिकल कॉलेज
Q.24 फरवरी 2024 में चित्तौड़गढ़ में हुए 38वीं सब जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान ने कौन सा पदक जीता –
- स्वर्ण
- रजत
- कांस्य
- इनमें से कोई नहीं
Q.25 25 फरवरी 2024 से राजस्थान स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू होने वाला ‘धर्म गार्जियन’ युद्ध अभ्यास किन दो देशों के मध्य होगा –
- भारत और अमेरिका
- भारत और जापान
- भारत और सऊदी अरब
- इनमें से कोई नहीं
Q.26 1 फरवरी 2024 को ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ (JLF) का कौन सा संस्करण जयपुर में आयोजित किया गया –
- 11 वां
- 15 वां
- 17 वां
- 21 वां
Q.27 राजस्थान के व्यक्ति जिन्हें 6 मार्च 2024 को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया जाएगा –
- दौलत राम वेद
- मनीष भंडारी
- प्रकाश व्यास
- राम अवतार शास्त्री
Q.28 10- 24 फरवरी 2024 को नागौर जिले की मानासर में रामदेव पशु मेला का आयोजन किया गया, इस मेले के प्रणेता है –
- अमर सिंह
- राव मालदेव
- उम्मेद सिंह
- अजीत सिंह
Q.29 23 फरवरी 2024 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित साउथ एशिया ट्रैवल एंड टूरिज्म (साटे) समारोह में राजस्थान की किसी महिला को नारी शक्ति सम्मान प्रदान किया गया –
- गायत्री राठौड़
- नीलम कंवर
- रुक्मिणी देवी
- निहारिका गुप्ता
Q.30 24 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने 21 मोबाइल वेटनरी शुरू की है, मोबाइल वेटनरी का संबंध है –
- महिला मुखिया को मुफ्त में मोबाइल बांटना
- पशुओं को शीघ्र चिकित्साएं सेवाएं उपलब्ध करवाना
- राजकीय अस्पतालों में मरीजों के लिए वेंटीलेटर की व्यवस्था करना
- पशुओं के लिए वेंटीलेटर उपलब्ध करवाना
Q.31 15-17 फरवरी 2024 को बांसवाड़ा में हुए माही महोत्सव के दौरान मिस्टर माही का खिताब जीता है –
- अजीत सिंह
- हर्षवर्धन सिंह राठौड़
- श्याम सोनी
- हरनाथ चौधरी
Q.32 23 फरवरी 2024 को रामगढ़ क्रेटर को जिओ हेरिटेज साइट के रूप में विकसित करने के लिए विशिष्ट शासन सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, रामगढ़ क्रेटर स्थित है –
- जैसलमेर
- बाड़मेर
- धौलपुर
- बारां
Q.33 14 फरवरी 2024 को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद द्वारा ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ का आयोजन किया गया –
- जोधपुर
- जैसलमेर
- बांसवाड़ा
- भीलवाड़ा
Q.34 26-28 फरवरी 2024 को राजस्थान विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया –
- कोटा
- जयपुर
- जोधपुर
- बांसवाड़ा
Q.35 14 फरवरी 2024 को सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा और दांडिक न्याय विश्वविद्यालय जोधपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है –
- मयंक श्रीवास्तव
- बहादुर सिंह
- आलोक त्रिपाठी
- मोहन प्रजापत
Q.36 7-9 फरवरी 2024 को श्री करण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा सरसों अनुसंधान समिति के सहयोग से 5 वे ‘ब्रेसिका सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया –
- भरतपुर
- जयपुर
- अलवर
- कोटा
Q.37 राजस्थान प्रदेश में राजस्थान राज्य बीज निगम का विधायन केंद्र, राजस्थान ओलिव कल्टीवेशन सेंटर का उत्कृष्टता केंद्र और अनार उत्कृष्ट केंद्र कहां स्थापित किया गया है –
- बस्सी
- रेवाड़ी
- सरवाड़
- आसिंद
Q.38 लगभग 12 देशों की वायुसेनाओं का अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ का आयोजन कहां किया जाना प्रस्तावित है –
- जयपुर
- जोधपुर
- बीकानेर
- जैसलमेर
Q.39 झारखंड में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता के वुशु खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली अनु फोगाट का संबंध किस जिले से है –
- जयपुर
- सीकर
- झुंझुनू
- जोधपुर