राजस्थान के किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में करंट अफेयर्स से संबंधित 5-7 प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान करंट अफेयर्स फरवरी-2024 के टॉप 40 महत्वपूर्ण प्रश्न Mcq की फॉर्म में उपलब्ध कराये गए हैं, जिन्हें आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के उतर के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सकेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RPSC, RSMSSB, RAS, Raj Police, Pashu Paricharak, VDO, Patwar etc.) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Q.1 राजस्थान की पहली सोने की खान जिसकी ई-नीलामी की जाएगी –
- तिमारन माता
- रायपुर
- भुकिया जगपुरा
- धानोटा
Q.2 1-7 मार्च 2024 को रूस के सोची शहर में आयोजित होने वाले ‘विश्व युवा महोत्सव’ में भारत का प्रतिनिधित्व राजस्थान की कौन सी महिला करेगी –
- रेखा वैष्णव
- रूमा देवी
- दिया कुमारी
- अंजली शर्मा
Q.3 राजस्थान में किस शाही ट्रेन को डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए चुना गया है –
- रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स
- पैलेस ऑन व्हील्स
- रॉयल लग्जरी ट्रेन
- महाराजा एक्सप्रेस
Q.4 5 फरवरी 2024 को राजस्थान की स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने और खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए कौन सा कार्यक्रम शुरू किया गया –
- स्पोर्ट्स टैलेंट
- बाउंस ऑफ जॉय
- खेल-खेल में
- स्पोर्ट्स जॉय
Q.5 ग्रामीण विकास और पंचायती राज के स्वच्छता प्रोजेक्ट के तहत ‘लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट’ सूची में प्रदेश का कौन सा जिला ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है –
- जयपुर
- भरतपुर
- कोटा
- राजसमंद
Q.6 20 फरवरी 2024 को राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटों में से 3 रिक्त सीटों के लिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हुए, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से चुने गए हैं –
- सोनिया गांधी
- चुन्नीलाल गरासिया
- मदन राठौड़
- 1 व 3 दोनों
Q.7 17 फरवरी 2024 को चूरू, सीकर, झुंझुनू और राजस्थान के अन्य जिलों के क्षेत्र में पेयजल सप्लाई के लिए किस नदी के जल की आपूर्ति हेतु राजस्थान और हरियाणा सरकारों के मध्य एमओयू हुआ है –
- सतलज
- व्यास
- यमुना
- लूणी
Q.8 6 फरवरी 2024 को राजस्थान के 42 वे मुख्य न्यायाधीश बने हैं –
- जस्टिस एम एम श्रीवास्तव
- जस्टिस एमपी शास्त्री
- जस्टिस मेहरचंद महाजन
- जस्टिस एसआर दास
Q.9 सरिस्का बाघ अभ्यारण में कौन से जिले का क्षेत्र शामिल नहीं है –
- अलवर
- भरतपुर
- दौसा
- जयपुर
Q.10 मुंबई में आयोजित आउटबाउंड ट्रैवल मार्ट 2024 में राजस्थान के किस विभाग को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन और सजावट के अवार्ड से सम्मानित किया गया –
- राजस्थान परिवहन
- राजस्थान पर्यटन
- राजस्थान खान-खनन
- राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
Q.11 19 फरवरी 2024 को विश्व के पहले ओम आकर के शिव मंदिर का उद्घाटन राजस्थान के कौन से जिले में किया गया –
- अलवर
- जोधपुर
- पाली
- कोटा
Q.12 3 फरवरी 2024 को राजस्थान के नए महाधिवक्ता (A.G) बने है –
- महेंद्र सोलंकी
- राजेंद्र प्रसाद गुप्ता
- मनीष कुलकर्णी
- आलोक शर्मा
Q.13 21-24 फरवरी 2024 को जैसलमेर के पोकरण में हुए ‘मरू महोत्सव’ के दौरान मिस मूमल का खिताब जीता है।
- कविता शर्मा
- साक्षी शेखावत
- मनु कंवर
- पारुल विजय
Q.14 2024 के पदम श्री पुरस्कार से घोषित जयपुर के रहने वाले पंडित लक्ष्मण भट्ट तेलंग का 10 फरवरी 2024 को निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे –
- भवाई नृत्य
- ध्रुपद गायन
- शिक्षा
- थेवा कला
Q.15 10 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘स्वर्णिम राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ कहां किया –
- भरतपुर
- जयपुर
- राजसमंद
- सिरोही
Q.16 2 फरवरी 2024 को डॉ. किरोडी लाल मीणा ने ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान’ का शुभारंभ किया, जिसका संबंध है –
- शिक्षा
- कृषि
- उद्योग
- खेल
Q.17 राजस्थान में वीर वीरमदेव की 18 फीट ऊंची और 2000 किलो वजनी प्रतिमा कहां पर लगाई जाएगी –
- सिरोही
- जालौर
- दिल्ली
- जयपुर
Q.18 जोधपुर की किस कंपनी ने विश्व की सबसे हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट बनाई है, जिसे महाराष्ट्र ‘एमएसएमई एक्सपो 2024’ में प्रदर्शित किया गया –
- मेकटेक
- डिफेंस टेक
- डिफेंस अस्त्र
- सिमफोनी
Q.19 चालकनेची माता मंदिर कहां है, जिसकी पैनोरमा का अनावरण मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 21 फरवरी 2024 को किया गया –
- पाली
- बाड़मेर
- जैसलमेर
- अलवर
Q.20 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार हाइब्रिड और ई-वाहनों को अपनाने में राजस्थान का देश में कौन सा स्थान है –
- 2 वां
- 4 वां
- 7 वां
- 9 वां