राजस्थान के किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम में करंट अफेयर्स से संबंधित 5-7 प्रश्न जरूर पूछे जाते है। इस आर्टिकल के माध्यम से आपको राजस्थान करंट अफेयर्स अप्रैल-2024 के टॉप 25 महत्वपूर्ण प्रश्न Mcq की फॉर्म में उपलब्ध कराये गए हैं, जिन्हें आप हल करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं। इन प्रश्नों के उतर के साथ Explanation & Short Notes भी दिए गए है, जिससे आपको उस प्रश्न से संबंधित अतिरिक्त जानकारी भी मिल सकेगी। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RPSC, RSMSSB, RAS, Raj Police, Pashu Paricharak, VDO, Patwar etc.) के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे।
Q.1 अप्रैल 2024 में जारी बच्चों में कुपोषण के संदर्भ में ‘पोषण ट्रैक्टर रिपोर्ट’ के अनुसार राजस्थान के कौन से जिले में सबसे ज्यादा बच्चे कुपोषित है –
- बाड़मेर
- अजमेर
- उदयपुर
- बारां
Q.2 20 अप्रैल 2024 को राजस्थान का प्रसिद्ध ‘गणगौर फेस्टिवल 2024’ का आयोजन कौन से देश में किया गया –
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- जापान
- फ्रांस
Q.3 शिक्षा विभाग ने गर्मियों की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है –
- ग्रीष्म शिक्षा पोर्टल
- डिजिटल शिक्षक पोर्टल
- स्वयं पोर्टल
- सुनहरा भविष्य पोर्टल
Q.4 अप्रैल 2024 में राजस्थान की महिला जिसने संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या और विकास आयोग (CDP) के वार्षिक सम्मेलन में पंचायत स्तर पर बालिकाओं और महिलाओं को सशक्त करने पर संबोधित किया –
- आकांक्षा शर्मा
- नीलम कवर
- रूमा देवी
- नीरू यादव
Q.5 द सिल्वर इंस्टिट्यूट USA द्वारा आयोजित वर्ल्ड सिल्वर सर्वे 2024 के अनुसार विश्व की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी चांदी उत्पादन की खान राजस्थान में बन गई है –
- जावर
- शिंदेसर खुर्द
- जामसर
- तिमाइन माता
Q.6 नागौर के नकुल परिहार द्वारा किसानों व महिलाओं को अपने उत्पाद ग्राहकों को सीधे बेचने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से विकसित किया गया ‘एप’ है –
- उत्कर्ष किसान
- सेल डायरेक्ट
- किसान राज
- किसान सुरक्षा
Q.7 लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कोई भी राजनीतिक दल और उम्मीदवार किसी भी समय, कहीं से भी अनुमति आवेदन ऑनलाइन जमा करने के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया गया है –
- सुविधा पोर्टल
- राज पोर्टल
- वोटर सर्विस पोर्टल
- साक्षम पोर्टल
Q.8 वन विभाग द्वारा 41वी सारस गणना 26 अप्रैल 2024 को की गई, सारस के लिए कौन सा अभ्यारण प्रसिद्ध है –
- सरिस्का अभ्यारण
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान
- रणथंबोर राष्ट्रीय उद्यान
- रामगढ़ विषधारी अभ्यारण
Q.9 राजस्थान के सीकर जिले में स्थित शक्तिपीठ जीण माता का वार्षिक लक्की मेला 9 से 17 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया, जीण माता का जन्म स्थान है –
- जोधपुर
- नागौर
- चूरू
- सीकर
Q.10 भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास स्थित देश की पहली एयर स्ट्रिप कौन सी है, जिस पर वायु सेना की ओर से 8 अप्रैल 2024 को अभ्यास किया गया –
- अगड़ावा
- लोंगेवाला
- तनोट
- घोतादु
Q.11 वाराणसी में आयोजित ‘सीनियर कुश्ती फेडरेशन कप 2024’ में कांस्य पदक जीतने वाली दीक्षा जाट का संबंध कौन से जिले से है –
- डिग
- दूदू
- खैरथल
- शाहपुरा
Q.12 राजस्थान के कौन से होम्योपैथिक चिकित्सक को अप्रैल 2024 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया –
- डॉ राधेश्याम पारीक
- डॉ शंकर जोशी
- डॉ गजेंद्र सिंह
- इनमें से कोई नहीं
Q.13 30 मार्च 2024 को पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने डिजिटल बाल मेला के अभियान ‘रूट ऑफ राजस्थान’ का शुभारंभ किया, इस अभियान में कितने साल के बच्चे शामिल होंगे –
- 5 से 8 वर्ष तक
- 8 से 10 वर्ष तक
- 10 से 18 वर्ष तक
- 15 से 21 वर्ष तक
Q.14 केंद्रीय वित्त मंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान आयकर रिटर्न दाखिल करने में देश में कौन से स्थान पर है –
- प्रथम
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
Q.15 लोकसभा आम चुनाव 2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने और शिकायतों के समाधान हेतु कौन सा ऐप लॉन्च किया गया –
- सक्षम
- सी विजिल
- शिकायत
- सुविधा
Q.16 लोकसभा आम चुनाव 2024 में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कौन सा ऐप विकसित किया गया है –
- सेवा
- सुविधा
- सक्षम
- वोटर हेल्पलाइन
Q.17 राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा ‘राजीव गांधी एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप योजना’ का नाम परिवर्तित करके कर दिया है –
- स्वामी विवेकानंद एकेडमी एक्सीलेंस स्कॉलरशिप
- अटल एकेडमी एक्सीलेंस स्कॉलरशिप
- प्रधानमंत्री एकेडमिक एक्सीलेंस स्कॉलरशिप
- स्वामी केशवानंद एकेडमी एक्सीलेंस स्कॉलरशिप
Q.18 पेन स्टेट यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठित प्रेसिडेंट लीडरशिप अकैडमी में चयन पानी वाली कीर्ति अरोड़ा का संबंध राजस्थान के किस जिले से है –
- जयपुर
- अलवर
- भरतपुर
- झुंझुनू
Q.19 राजस्थान की 92 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिसने पुणे में आयोजित 44वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में तीन गोल्ड मेडल जीते हैं –
- रुकमा देवी
- धापु देवी
- पाना देवी
- गीता देवी
Q.20 अप्रैल 2024 में ‘राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड’ से किसको सम्मानित किया गया –
- प्रकाश जोशी
- ललित गुप्ता
- सूर्यमल कुमार
- विनोद अग्रवाल