Q.21 5 मई 2023 को ‘राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC), जयपुर का पहला निदेशक किसे बनाया गया है –
- निहाल चंद गोयल
- शुभम चौधरी
- आर्तिका शुक्ला
- राजेंद्र विजय
Q.22 5-7 मई 2023 को ‘ऑर्गेनिक फूड फेस्टिवल’ का आयोजन कहाँ किया गया –
- जोधपुर
- पाली
- जयपुर
- बांसवाड़ा
Q.23 22 मई 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के कौनसे विश्वविद्यालय में ‘ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ जैनोलॉजी और प्राकृत भवन’ का शिलान्यास किया –
- गुरु गोविंद जनजातीय विश्वविद्यालय, बांसवाड़ा
- राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर
- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर
- जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर
Q.24 मई 2023 में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से नई दिल्ली में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में राजस्थान के किस खिलाडी ने 10 मीटर एयर राइफल की विमान टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता है –
- शोभा शेखावत
- नेहा शर्मा
- अवनी लेखरा
- अपूर्वी चंदेला
Q.25 5-6 मई 2023 को ‘हल्दीघाटी युवा महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया –
- खमनोर
- नाथद्वारा
- गोगुन्दा
- कपासन
Q.26 22-28 मई, 2023 को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) में सम्पन्न 42 वीं ‘राष्ट्रीय शूटिंग बॉल चैंपियनशिप’ में राजस्थान ने कौन सा पदक जीता है-
- स्वर्ण पदक
- रजत पदक
- कांस्य पदक
- इनमें से कोई नहीं
Q.27 सुनहरी कोठी, हाथीभाटा किस जिले में हैं, जिन्हें पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित करने की घोषणा आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ द्वारा 28 मई 2023 को की गई –
- पाली
- चित्तौड़गढ़
- टोंक
- धौलपुर
Q.28 विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर राजस्थान के कौनसे कंजर्वेशन रिजर्व में जंगल सफारी शुरू की जाएगी –
- गोगेलाव कंजर्वेशन रिजर्व
- रणखार कंजर्वेशन रिजर्व
- बान्सियन खेतड़ी कंजर्वेशन रिजर्व
- बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व
Q.29 राजस्थान में वरिष्ठ नागरिकों के लिए यात्रा में नागरिकों की संख्या 20,000 से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है, जिसमें 4,000 यात्रियों की हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा जून 2023 में प्रस्तावित है।
- 25 हजार
- 30 हजार
- 36 हजार
- 40 हजार
Q.30 22 मई 2023 को जोधपुर का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया –
- 426 वां
- 456 वां
- 488 वां
- 565 वां
Q.31 राजस्थान के किस व्यक्ति को फ्रांस का सर्वोच्च सिविलियन अवार्ड ‘ऑर्ड्रे डेस पाल्म्स’ से सम्मानित किया गया –
- प्रोफेसर कैलाश सोढाणी
- प्रोफेसर आर. एस. खंगारोत
- डॉ. बलराज सिंह
- प्रदीप कुमार प्रजापति
Q.32 राजस्थान के सभी जिलों में स्थापित की जा रही लवकुश वाटिकाओं की संख्या होगी –
- प्रत्येक जिले में एक
- प्रत्येक जिले में दो
- प्रत्येक जिले में तीन
- इनमें से कोई नहीं
Q.33 राजस्थान कृषि बजट 2023-24 में घोषित ‘राजस्थान युवा कृषक कौशल्य एवं क्षमता संवर्धन मिशन’ के तहत कृषि विषय में अध्ययन करने वाली 11वीं व 12वीं कक्षा की छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है –
- 8,000 रुपये
- 10,000 रुपये
- 15,000 रुपये
- 18,000 रुपये
Q.34 मई 2023 में ‘मारवाड़ युवा महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया –
- जोधपुर
- बीकानेर
- पाली
- सीकर
Q.35 सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को मुफ्त दवा देने के मामले में देश में राजस्थान का कौनसा स्थान है –
- प्रथम
- द्वितीय
- तृतीय
- चतुर्थ
Q.36 राजस्थान में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बिक्री में वर्ष 2023 में वर्ष 2022 की तुलना में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है –
- 18%
- 27%
- 35%
- 41%