इस Article में Rajasthan Current Affairs Mcq Questions May-2023 से संबंधित टॉप 35 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं तथा Answer गलत हो जाने पर उन प्रश्नो को Explanation द्वारा समझ सकते हैं। यह प्रश्न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RAS, Raj Police,Patwar, RSMSSB & RPSC) में पूछे जा सकते है।
Q.1 अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर 22 मई 2023 को राजस्थान के किस अभयारण्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जंगल सफारी का उद्घाटन किया है-
- फुलवारी की नाल अभयारण्य
- जयसमंद अभयारण्य
- सीतामाता अभयारण्य
- भैंसरोडगढ़ अभयारण्य
Q.2 राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जारी 2022-23 की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में वर्ष 2022 में राजस्थान का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन वाला जिला कौन सा रहा है –
- जयपुर
- अजमेर
- उदयपुर
- सीकर
Q.3 महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान के लिए राजस्थान में किस स्तर पर एक ‘महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति’ का गठन किया जाएगा –
- ग्राम पंचायत
- तहसील स्तर
- ब्लॉक स्तर
- जिला स्तर
Q.4 किस कार्यक्रम के तहत केंद्रीय एजेंसी नरडेको (NAREDCO) राजस्थान आवासन मंडल के सहयोग से आगामी 2 वर्षों में राज्य के 20,000 निर्माण श्रमिकों को ऑनसाइट कौशल प्रशिक्षण देगी –
- निपुण
- दक्ष
- कुशल
- शक्ति
Q.5 विश्व की प्रमुख ट्रैवल साइट ‘ट्रिप एडवाइजर’ के अनुसार राजस्थान के किस होटल को विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया गया है-
- रामबाग पैलेस, जयपुर
- ताज लेक पैलेस, उदयपुर
- उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
- होटल गणगौर, जयपुर
Q.6 राजस्थान सरकार द्वारा शहरों के विकास की बेहतर प्लानिंग एवं प्रबंधन के लिए कौनसे शहर को 3डी सिटी में विकसित नहीं किया जायेगा –
- जयपुर
- उदयपुर
- कोटा
- अजमेर
Q.7 राजस्थान के समस्त विभागों और निगमों के द्वारा राजस्थान सरकार से किसी भी प्रकार के अनुदान या लाभ सेवाएं लेने के लिए कौनसे पोर्टल का लोकार्पण 3 मई 2023 को किया गया –
- वन टू वन वे
- राज अप्रूवल
- राज आज्ञा
- संस्था आधार
Q.8 सांसेरा जलदेवी माताजी मंदिर कहां स्थित है, जिसमें पर्यटन विकास के कार्य हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 करोड़ के वित्तीय प्रावधान को मई 2023 में मंजूरी दी है –
- मंडोर, जोधपुर
- नाथद्वारा, राजसमंद
- केकड़ी, अजमेर
- भीनमाल, जालौर
Q.9 राजस्थान बजट 2022-23 में घोषित ‘राजीव गांधी नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत कौनसा कार्यक्रम मई 2023 में शुरू किया गया –
- राजीव गांधी युवा विकास कार्यक्रम
- युवा उद्यमी कार्यक्रम
- राजीव गांधी युवा स्टार्टअप कार्यक्रम
- युवा भ्रमण कार्यक्रम
Q.10 बारां जिले में किस संस्थान की ओर से आयोजित किए गए 2222 जोड़ों के विवाह सम्मेलन को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल किया गया है –
- राजस्थान बाल कल्याण समिति
- राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था
- विद्या भवन सोसायटी
- श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान
Q.11 30 मई 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश बने हैं –
- जस्टिस पंकज मित्थल
- जस्टिस ऑगस्टिन मसीह
- जस्टिस अकील कुरेशी
- जस्टिस मदन मोहन श्रीवास्तव
Q.12 30 मई 2023 को जस्टिस ऑगस्टिन मसीह राजस्थान उच्च न्यायालय के कौन से मुख्य न्यायाधीश बने हैं –
- 41 वें
- 45 वें
- 49 वें
- 52 वें
Q.13 23 मई 2023 को राजस्थान एथलेटिक्स संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है –
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- कृष्णा कुमारी पूनिया
- गोपाल सैनी
- वैभव गहलोत
Q.14 16 मई 2023 को मलेशिया के क्वालालम्पुर में ‘वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल’ के द्वारा राजस्थान के किस विभाग को ‘द गोल्डन ग्लोब टाइगर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है –
- राजस्थान पर्यटन विभाग
- राजस्थान लोक परिवहन विभाग
- राजस्थान आवासन मंडल
- राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड
Q.15 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर कौन से बोर्ड के बनाने की घोषणा की गई –
- मेवाड़ केसरी बोर्ड
- हल्दीघाटी कर्मस्थली बोर्ड
- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड
- मेवाड़ प्रताप किका बोर्ड
Q.16 दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप की 50 मीटर पिस्टल के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले रुद्रांश खंडेलवाल का संबंध किस जिले से है –
- झुंझुनू
- सीकर
- जयपुर
- भरतपुर
Q.17 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण’ की स्थाई पीठ कहां खोले जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मई 2023 में प्रदान की है –
- उदयपुर
- जयपुर
- जोधपुर
- अजमेर
Q.18 22-25 मई 2023 को राजस्थान और पंजाब की पश्चिमी सीमाओं पर भारतीय वायुसेना द्वारा कौन सा अभ्यास किया गया-
- गरुड़-2023
- सूर्य किरण-5
- सुदर्शन शक्ति-2023
- साइक्लोन-1
Q.19 मई 2023 में राजस्थान के किस खिलाडी ने चांगवान (कोरिया) में आयोजित विश्व पैराशूटिंग में रजत पदक जीता है –
- देवेंद्र झाझरिया
- अवनी लेखरा
- रजत चौहान
- नरेंद्र भाकर
Q.20 मई 2023 में पालनहार योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 6 वर्ष तक के बच्चे और 6-18 वर्ष के बच्चों के लिए क्रमश: कितने रुपए कर दी गई है –
- 600 रुपये और 1200 रुपये
- 750 रुपये और 1500 रूपये
- 500 रुपये और 1000 रूपये
- 600 रुपये और 1500 रुपये