Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान करंट अफेयर्स मई-2023 के टॉप 35 महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Rajasthan Current Affairs Mcq Questions May-2023)

इस Article में Rajasthan Current Affairs Mcq Questions May-2023 से संबंधित टॉप 35 महत्वपूर्ण प्रश्‍न दिए गए हैं, जिन्हें आप Solve करके अपनी तैयारी जाँच सकते हैं तथा Answer गलत हो जाने पर उन प्रश्‍नो को Explanation द्वारा समझ सकते हैं। यह प्रश्‍न आगामी राजस्थान की सभी परीक्षाओं (RAS, Raj Police,Patwar, RSMSSB & RPSC) में पूछे जा सकते है।

राजस्थान करंट अफेयर्स मई-2023

Q.1 अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर 22 मई 2023 को राजस्थान के किस अभयारण्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जंगल सफारी का उद्घाटन किया है-

  1. फुलवारी की नाल अभयारण्य 
  2. जयसमंद अभयारण्य 
  3. सीतामाता अभयारण्य 
  4. भैंसरोडगढ़ अभयारण्य

Ans. 2. जयसमंद अभयारण्य 
Exp. – जयसमंद अभयारण्य में जंगल सफारी की शुरुआत होने से उदयपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश में एक प्रमुख इको टूरिज्म साइट का विकास होगा। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर ही परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र ओला ने झुंझुनू स्थित ‘बीड़ कंजर्वेशन रिजर्व’ में भी ‘जंगल सफारी’ की शुरुआत की है।

Q.2 राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा जारी 2022-23 की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में वर्ष 2022 में राजस्थान का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन वाला जिला कौन सा रहा है –

  1. जयपुर 
  2. अजमेर 
  3. उदयपुर 
  4. सीकर

Ans. 2. अजमेर 
Exp. – राजस्थान में वर्ष 2022 में रिकॉर्ड 10.83 करोड़ भारतीय पर्यटक राजस्थान पहुंचे थे। जिसमें 1.32 करोड पर्यटक संख्या के साथ अजमेर प्रथम स्थान पर रहा, जबकि 1.16 करोड पर्यटक संख्या के साथ सीकर दूसरे स्थान पर रहा।

Q.3 महिला सशक्तिकरण एवं महिला उत्थान के लिए राजस्थान में किस स्तर पर एक ‘महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति’ का गठन किया जाएगा – 

  1. ग्राम पंचायत 
  2. तहसील स्तर 
  3. ब्लॉक स्तर  
  4. जिला स्तर 

Ans. 3. ब्लॉक स्तर  
Exp. – राजस्थान के 351 ब्लॉक में ‘महिला ग्राम सेवा सहकारी समिति’ का गठन किया जाएगा। प्रत्येक समिति का 3 लाख रुपए राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। प्रत्येक समिति में न्यूनतम 1 ग्राम पंचायत होगी तथा न्यूनतम सदस्य संख्या 300 होगी। किसी भी ग्राम पंचायत में 2 ग्राम सहकारी सेवा समितियां नहीं बनाई जाएगी।

Q.4 किस कार्यक्रम के तहत केंद्रीय एजेंसी नरडेको (NAREDCO) राजस्थान आवासन मंडल के सहयोग से आगामी 2 वर्षों में राज्य के 20,000 निर्माण श्रमिकों को ऑनसाइट कौशल प्रशिक्षण देगी – 

  1. निपुण
  2. दक्ष
  3. कुशल
  4. शक्ति

Ans. 1. निपुण
Exp. – केंद्रीय एजेंसी नेशनल रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) राजस्थान आवासन मंडल के सहयोग से आगामी 2 वर्षों में निपुण (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर प्रमोशन ऑफ अपस्किलिंग ऑफ निर्माण वर्कस) कार्यक्रम के तहत राज्य के 20 हजार निर्माण श्रमिकों को ऑन साइट कौशल प्रशिक्षण देगी। इस प्रशिक्षण के लिए काउंसिल ने राजस्थान आवासन मंडल को नोडल एजेंसी बनाया है।

Q.5 विश्व की प्रमुख ट्रैवल साइट ‘ट्रिप एडवाइजर’ के अनुसार राजस्थान के किस होटल को विश्व का सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया गया है-

  1. रामबाग पैलेस, जयपुर 
  2. ताज लेक पैलेस, उदयपुर
  3. उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर
  4. होटल गणगौर, जयपुर

Ans. 1. रामबाग पैलेस, जयपुर 
Exp. – विश्व भर के 1.5 मिलियन से अधिक होटलों को शामिल करते हुए ‘ट्रिप एडवाइजर’ ने वर्ष 2022 के लिए रामबाग पैलेस, जयपुर को सर्वश्रेष्ठ होटल घोषित किया है। मूल रूप से 1835 ईस्वी में निर्मित रामबाग पैलेस वर्तमान में प्रसिद्ध ‘ताज होटल रिसॉर्ट्स और पैलेस’ का हिस्सा है।

Q.6 राजस्थान सरकार द्वारा शहरों के विकास की बेहतर प्लानिंग एवं प्रबंधन के लिए कौनसे शहर को 3डी सिटी में विकसित नहीं किया जायेगा –

  1. जयपुर 
  2. उदयपुर 
  3. कोटा 
  4. अजमेर

Ans. 1. जयपुर 
Exp. – राजस्थान के 4 शहरों जोधपुर, उदयपुर, कोटा और अजमेर को ज्योग्राफिक इनफॉरमेशन सिस्टम (GIS) आधारित 3डी सिटी मॉडल में विकसित किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 106.46 करोड रुपए की वित्तीय प्रस्ताव को 20 मई 2023 को मंजूरी दी है।

Q.7 राजस्थान के समस्त विभागों और निगमों के द्वारा राजस्थान सरकार से किसी भी प्रकार के अनुदान या लाभ सेवाएं लेने के लिए कौनसे पोर्टल का लोकार्पण 3 मई 2023 को किया गया –

  1. वन टू वन वे
  2. राज अप्रूवल
  3. राज आज्ञा
  4. संस्था आधार

Ans. 4. संस्था आधार
Exp. – राजस्थान के समस्त विभागों/बोर्डो/स्वायत्तशासी संस्थाओं/ निजी उद्यमों के द्वारा राज्य सरकार से किसी भी प्रकार के अनुदान/लाभ सेवाएं देने या लेने के लिए ‘संस्था आधार नंबर’ अनिवार्य होगा।

Q.8 सांसेरा जलदेवी माताजी मंदिर कहां स्थित है, जिसमें पर्यटन विकास के कार्य हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 करोड़ के वित्तीय प्रावधान को मई 2023 में मंजूरी दी है –  

  1. मंडोर, जोधपुर
  2. नाथद्वारा, राजसमंद
  3. केकड़ी, अजमेर 
  4. भीनमाल, जालौर 

Ans. 2. नाथद्वारा, राजसमंद
Exp. – सांसेरा जलदेवी माताजी मंदिर राजसमंद जिले में नाथद्वारा के रेलमगरा तहसील में स्थित है। 

Q.9 राजस्थान बजट 2022-23 में घोषित ‘राजीव गांधी नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत कौनसा कार्यक्रम मई 2023 में शुरू किया गया –

  1. राजीव गांधी युवा विकास कार्यक्रम
  2. युवा उद्यमी कार्यक्रम
  3. राजीव गांधी युवा स्टार्टअप कार्यक्रम
  4. युवा भ्रमण कार्यक्रम

Ans. 4. युवा भ्रमण कार्यक्रम
Exp. – राजस्थान सरकार ने ‘राजीव गांधी नेशनल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत आगामी वर्ष में 10,000 युवाओं को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के कार्यों से प्रेरणा लेने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए उत्तर-पूर्वी राज्यों सहित संपूर्ण देश में ‘युवा भ्रमण कार्यक्रम’ पर भेजे जाने का प्रावधान किया है।

Q.10 बारां जिले में किस संस्थान की ओर से आयोजित किए गए 2222 जोड़ों के विवाह सम्मेलन को ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में शामिल किया गया है – 

  1. राजस्थान बाल कल्याण समिति
  2. राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था
  3. विद्या भवन सोसायटी
  4. श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान 

Ans. 4. श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान 
Exp. – इस विवाह सम्मेलन में सभी धर्मों के जोड़े शामिल थे। श्री महावीर गौशाला कल्याण संस्थान के अध्यक्ष गौतम कुमार जैन है। 

Q.11 30 मई 2023 को राजस्थान उच्च न्यायालय के नये मुख्य न्यायाधीश बने हैं –

  1. जस्टिस पंकज मित्थल 
  2. जस्टिस ऑगस्टिन मसीह 
  3. जस्टिस अकील कुरेशी
  4. जस्टिस मदन मोहन श्रीवास्तव

Ans. 2. जस्टिस ऑगस्टिन मसीह 
Exp. – इससे पहले जस्टिस ऑगस्टिन मसीह पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश थे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश जस्टिस कमलाकांत वर्मा थे।

Q.12 30 मई 2023 को जस्टिस ऑगस्टिन मसीह राजस्थान उच्च न्यायालय के कौन से मुख्य न्यायाधीश बने हैं –

  • 41 वें 
  • 45 वें 
  • 49 वें 
  • 52 वें 

Ans. 41 वें 

Q.13  23 मई 2023 को राजस्थान एथलेटिक्स संघ का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है – 

  1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 
  2. कृष्णा कुमारी पूनिया
  3. गोपाल सैनी
  4. वैभव गहलोत

Ans. 3. गोपाल सैनी
Exp. – जयपुर के रहने वाले अर्जुन अवॉर्डी गोपाल सैनी ने 1981 टोक्यो एशियन चैम्पियनशिप में 3000 मीटर स्टीपल चेज में सिल्वर मैडल जीता था। 

Q.14 16 मई 2023 को मलेशिया के क्वालालम्पुर में ‘वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल’ के द्वारा राजस्थान के किस विभाग को ‘द गोल्डन ग्लोब टाइगर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है – 

  1. राजस्थान पर्यटन विभाग 
  2. राजस्थान लोक परिवहन विभाग
  3. राजस्थान आवासन मंडल
  4. राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड

Ans. 3. राजस्थान आवासन मंडल
Exp. – ‘वर्ल्ड एचआरडी काउंसिल’ के निर्णायक मंडल ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट सिटी पार्क, मानसरोवर का चयन ‘बेस्ट एनवायरमेंट फ्रेंडली प्रोजेक्ट’ और कोचिंग हब, प्रताप नगर प्रोजेक्ट का चयन ‘बेस्टइनोवेशन प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर’ के रूप में करते हुए राजस्थान आवासन मंडल को ‘गोल्डन ग्लोब टाइगर अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस एंड लीडरशिप‘ से सम्मानित 16 मई 2023 को किया गया। अप्रैल 2023 में राजस्थान आवासन मंडल को केंद्र सरकार द्वारा रियल एस्टेट में बेहतरीन कार्य करने के लिए ‘राष्ट्रीय अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था। इस प्रकार आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले 4 वर्षों में राजस्थान आवासन मंडल को कुल 17 अवार्ड मिल चुके हैं।

Q.15 22 मई 2023 को महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर कौन से बोर्ड के बनाने की घोषणा की गई – 

  1. मेवाड़ केसरी बोर्ड
  2. हल्दीघाटी कर्मस्थली बोर्ड
  3. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड
  4. मेवाड़ प्रताप किका बोर्ड

Ans. 3. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड
Exp. – ‘वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड’ प्रताप के शौर्य के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करेगा। उल्लेखनीय है कि चावंड में 4 करोड रुपए की लागत से महाराणा प्रताप मनोरमा बनाने की घोषणा की जा चुकी है।

Q.16 दक्षिण कोरिया के चांगवान में आयोजित शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप की 50 मीटर पिस्टल के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने वाले रुद्रांश खंडेलवाल का संबंध किस जिले से है –

  1. झुंझुनू 
  2. सीकर 
  3. जयपुर 
  4. भरतपुर

Ans. 4. भरतपुर
Exp. – भरतपुर के ही साहिल चौधरी ने मई 2023 में दिल्ली में हुए ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स’ में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। 

Q.17 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण’ की स्थाई पीठ कहां खोले जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति मई 2023 में प्रदान की है – 

  1. उदयपुर 
  2. जयपुर 
  3. जोधपुर 
  4. अजमेर 

Ans. 3. जोधपुर 
Exp. – ‘राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण’ का उद्देश्य राज्य कार्मिकों के सेवा से जुड़े प्रकरणों जैसे पेंशन, वेतन पदोन्नति, निर्धारण आदि का त्वरित निस्तारण करना है। 

Q.18 22-25 मई 2023 को राजस्थान और पंजाब की पश्चिमी सीमाओं पर भारतीय वायुसेना द्वारा कौन सा अभ्यास किया गया-

  1. गरुड़-2023
  2. सूर्य किरण-5
  3. सुदर्शन शक्ति-2023
  4. साइक्लोन-1

Ans. 3. सुदर्शन शक्ति-2023

Q.19 मई 2023 में राजस्थान के किस खिलाडी ने चांगवान (कोरिया) में आयोजित विश्व पैराशूटिंग में रजत पदक जीता है –

  1. देवेंद्र झाझरिया 
  2. अवनी लेखरा  
  3. रजत चौहान
  4. नरेंद्र भाकर

Ans. 2. अवनी लेखरा  
Exp. – कोरिया में हुए ‘विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप’ में अवनी ने 10 मीटर एयर राइफल एसएच-1 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर पैराशूटिंग खेलों में भारत का 100 वाँ  स्वर्ण पदक हासिल किया है।

Q.20 मई 2023 में पालनहार योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि बढ़ाकर 6 वर्ष तक के बच्चे और 6-18 वर्ष के बच्चों के लिए क्रमश: कितने रुपए कर दी गई है –

  1. 600 रुपये और 1200 रुपये 
  2. 750 रुपये और 1500 रूपये 
  3. 500 रुपये और 1000 रूपये 
  4. 600 रुपये और 1500 रुपये

Ans. 2. 750 रुपये और 1500 रूपये 
Exp. – पालनहार योजना के अंतर्गत अनाथ श्रेणी के अतिरिक्त अन्य श्रेणी के 6 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों के लिए प्रतिमाह मिलने वाली ₹500 की सहायता राशि को बढ़ाकर ₹750 प्रतिमाह कर दी गई है। इसी प्रकार 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के मिलने वाली 1000 रुपये प्रतिमाह की राशि को बढ़ाकर ₹1500 प्रतिमाह कर दिया गया है। सहायता राशि में यह वृद्धि 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment