Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rajasthan ka samanya parichay (राजस्थान का सामान्य परिचय) | राजस्थान की  स्थिति एवं विस्तार – महत्वपूर्ण प्रश्‍न (Mcq/quiz)

rajasthan ka samanya parichay

राजस्थान भारत में स्थित है – उत्तर पश्चिम भाग में

राजस्थान की ऊर्ध्वाधर  स्थिति एवं विस्तार है – 23° 03′ उत्तरी अक्षांश से 30° 12 उत्तरी अक्षांश

राजस्थान की क्षैतिज स्थिति एवं विस्तार है – 69° 30′ पूर्वी देशांतर से 78° 17′ पूर्वी देशांतर तक

दोनों अक्षांशों के मध्य अंतर है – 7° 09′

दोनों देशांतर के मध्य अंतर है – 8° 47′ (9°)

पूर्व से पश्चिम में सूर्योदय होने में समय लगता है – 35 मिनट 8 सेकंड (36 मिनट) क्योंकि 1 डिग्री देशांतर को पार करने में सूर्य को 4 मिनट का समय लगता है

राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई है- 826 किमी 

राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई है- 869 किमी

राजस्थान की लंबाई चौड़ाई में अंतर है- 43 किमी

राजस्थान के उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व तक के विकर्ण की लंबाई है- 850 किमी

राजस्थान के दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक के विकर्ण की लंबाई है- 784 किमी

राजस्थान शब्द की उत्पत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य और MCQs

• ऋग्वेद में राजस्थान को कहा गया है- ब्रह्मवर्त

• वाल्मीकि ने रामायण में राजस्थान को कहां है – मरुकान्तार 

• सबसे पहले  बसंतगढ़ शिलालेख(सिरोह) में राजस्थान का नाम दिया गया- राजस्थानादित्य

• राजस्थान को 1900 शताब्दी ( 1800 ई) में जॉर्ज थॉमस ने मौखिक रूप से नाम दिया –  राजपूताना 
(स्टेनोग्राफर परीक्षा 21-3-2021)

• 1805 ई  में विलियम फ्रैंकलिन ने अपनी पुस्तक मिलिट्री मेमोरियल ऑफ मिस्टर जॉर्ज थॉमस में शब्द का प्रयोग किया – राजपूताना

• 1829 ई  में 19वीं शताब्दी का प्रथम  इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड राजस्थान के इतिहास लेखन का पितामह जिसने  राजपूताना भूभाग के लिए सर्वप्रथम शब्द का प्रयोग किया- रायथान/ रजवाड़ा/ राजस्थान

 Q.1 कर्नल जेम्स टॉड ( पश्चिमी राजस्थान के पॉलिटिकल एजेंट) ने प्रारंभ में मरू प्रदेश का क्या नाम रखा था?

  • (A) रजवाड़ा
  • (B) रायथान
  • (C) राजस्थान
  • (D) राजपुताना 

Ans. – (B) रायथान
Exp. –   क्योंकि स्थानीय साहित्य बोलचाल में राजाओं के निवास प्रांत को रायथान कहते थे ब्रिटिश काल में यह प्रांत  रजवाड़े  कहलाते थे मध्यकाल में राजपूताना कहते थे।

Q.2 राजस्थान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान के इतिहास पर 1829 ई में लंदन में प्रकाशित अंग्रेजी में अपनी कौनसी  पुस्तक मे किया था?

  • (A) Annals and Antiquities of Rajasthan
  • (B) central and western Rajput states of India
  • (C) दोनो में
  • (D) इनमें से कोई नही 

Ans. – (C) दोनो में
Exp. –  क्योंकि इस पुस्तक के दो नाम थे।

Q.3 राजस्थान शब्द का प्रयोग कौन से ग्रंथ में मिलता है?

  • (A) 1665 ई  में मुहणोत नैणसी द्वारा रचित मुहणोत नैणसी री ख्यात में 
  • (B) 1731ई  में कवि वीरभान रतनू द्वारा रचित राजरूपक नामक ग्रंथ में
  • (C) दोनों  में 
  • (D) इनमे से कोई नही 

Ans. – (C) दोनो में
Exp. – हालांकी इन ग्रंथो में राजस्थान शब्द राजपूताना भूभाग के लिए प्रयुक्त नहीं किया गया था।


Q.4 स्वतंत्रता के बाद राजस्थान नाम का प्रयोग एकीकरण के कौनसे चरण में  किया गया था?

  • (A) 1st चरण
  • (B) 2nd चरण
  • (C) 3rd चरण
  • (D) 5th चरण

Ans. – (B) 2nd चरण
Exp. –   becoz एकीकरण के  2nd चरण (25 मार्च 1948) मे राजस्थान का नाम पूर्व राजस्थान पड़ा  अन्ततः  26 जनवरी 1950 को (छठवां चरण मे) औपचारिक रूप से इस संपूर्ण भौगोलिक प्रदेश का नाम राजस्थान स्वीकार किया गया।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment