• राजस्थान भारत में स्थित है – उत्तर पश्चिम भाग में
• राजस्थान की ऊर्ध्वाधर स्थिति एवं विस्तार है – 23° 03′ उत्तरी अक्षांश से 30° 12 उत्तरी अक्षांश
• राजस्थान की क्षैतिज स्थिति एवं विस्तार है – 69° 30′ पूर्वी देशांतर से 78° 17′ पूर्वी देशांतर तक
• दोनों अक्षांशों के मध्य अंतर है – 7° 09′
• दोनों देशांतर के मध्य अंतर है – 8° 47′ (9°)
• पूर्व से पश्चिम में सूर्योदय होने में समय लगता है – 35 मिनट 8 सेकंड (36 मिनट) क्योंकि 1 डिग्री देशांतर को पार करने में सूर्य को 4 मिनट का समय लगता है
• राजस्थान की उत्तर से दक्षिण की लंबाई है- 826 किमी
• राजस्थान की पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई है- 869 किमी
• राजस्थान की लंबाई चौड़ाई में अंतर है- 43 किमी
• राजस्थान के उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व तक के विकर्ण की लंबाई है- 850 किमी
• राजस्थान के दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व तक के विकर्ण की लंबाई है- 784 किमी
राजस्थान शब्द की उत्पत्ति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य और MCQs
• ऋग्वेद में राजस्थान को कहा गया है- ब्रह्मवर्त
• वाल्मीकि ने रामायण में राजस्थान को कहां है – मरुकान्तार
• सबसे पहले बसंतगढ़ शिलालेख(सिरोह) में राजस्थान का नाम दिया गया- राजस्थानादित्य
• राजस्थान को 1900 शताब्दी ( 1800 ई) में जॉर्ज थॉमस ने मौखिक रूप से नाम दिया – राजपूताना
(स्टेनोग्राफर परीक्षा 21-3-2021)
• 1805 ई में विलियम फ्रैंकलिन ने अपनी पुस्तक मिलिट्री मेमोरियल ऑफ मिस्टर जॉर्ज थॉमस में शब्द का प्रयोग किया – राजपूताना
• 1829 ई में 19वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार कर्नल जेम्स टॉड राजस्थान के इतिहास लेखन का पितामह जिसने राजपूताना भूभाग के लिए सर्वप्रथम शब्द का प्रयोग किया- रायथान/ रजवाड़ा/ राजस्थान
Q.1 कर्नल जेम्स टॉड ( पश्चिमी राजस्थान के पॉलिटिकल एजेंट) ने प्रारंभ में मरू प्रदेश का क्या नाम रखा था?
- (A) रजवाड़ा
- (B) रायथान
- (C) राजस्थान
- (D) राजपुताना
Q.2 राजस्थान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम कर्नल जेम्स टॉड ने राजस्थान के इतिहास पर 1829 ई में लंदन में प्रकाशित अंग्रेजी में अपनी कौनसी पुस्तक मे किया था?
- (A) Annals and Antiquities of Rajasthan
- (B) central and western Rajput states of India
- (C) दोनो में
- (D) इनमें से कोई नही
Q.3 राजस्थान शब्द का प्रयोग कौन से ग्रंथ में मिलता है?
- (A) 1665 ई में मुहणोत नैणसी द्वारा रचित मुहणोत नैणसी री ख्यात में
- (B) 1731ई में कवि वीरभान रतनू द्वारा रचित राजरूपक नामक ग्रंथ में
- (C) दोनों में
- (D) इनमे से कोई नही
Q.4 स्वतंत्रता के बाद राजस्थान नाम का प्रयोग एकीकरण के कौनसे चरण में किया गया था?
- (A) 1st चरण
- (B) 2nd चरण
- (C) 3rd चरण
- (D) 5th चरण